ETV Bharat / state

देहरादून में न्यू बॉर्न बेबी वेंटिलेटर और NICU की सुविधा शुरू, DG हेल्थ ने किया उद्घाटन

देहरादून में सुपर स्पेशलिटी मैक्स हॉस्पिटल में नवजात के लिए वेंटिलेटर और नियोनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट का डीजी हेल्थ ने उद्घाटन किया.

newborn Baby Ventilator facility starts in Dehradun
न्यू बोर्न बेबी वेंटिलेटर का उद्घाटन
author img

By

Published : Apr 21, 2022, 10:29 PM IST

देहरादून: राजधानी में पहली बार नवजात के लिए वेंटिलेटर (ventilator for newborn) और ICU की सुविधा शुरू की गई है. सुपर स्पेशलिटी मैक्स हॉस्पिटल में 8 बेड के NICU का स्वास्थ्य महानिदेशक डॉक्टर तृप्ति बहुगुणा ने शुभारंभ किया. इस दौरान डीजी हेल्थ ने कहा यह शिशु मृत्यु दर (infant mortality rate) को कम करने में बेहद कारगर साबित होगा.

राज्य में आधुनिक सुविधाओं और विशेषज्ञ डॉक्टरों से युक्त नियोनेटल आईसीयू की कमी (Neonatal ICU) के चलते नवजातों की देखभाल एक मुश्किल समस्या होती थी. बहुत से लोगों को अपने नवजात शिशुओं के गुणवत्तापूर्ण इलाज के लिए दूर दराज के प्रदेशों में जाना पड़ता है. इसी कमी को देखते हुए मैक्स हॉस्पिटल ने नवजात शिशुओं के गुणवत्तापूर्ण इलाज को लेकर आधुनिक नियोनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट (Neonatal Intensive Care Unit) और लेबर डिलीवरी लाउंज का शुभारंभ (Labor Delivery Lounge launched) किया.

न्यू बोर्न बेबी वेंटिलेटर का उद्घाटन

ये भी पढ़ें: 'गार्ड तक नहीं करते सैल्यूट, MLA पद की गरिमा तो रखें', पौड़ी विधायक पोरी का छलका दर्द

एनआईसीयू और लेबर लाउंज का उद्घाटन उत्तराखंड की स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा (DG Health Dr. Tripti Bahuguna) ने किया. वहीं, इस मौके पर आईएमए और पीडियाट्रिक सोसायटी के अध्यक्ष डॉ आलोक सेमवाल के अलावा डॉ आरती लूथरा भी मौजूद रहीं.

इस मौके पर स्वास्थ्य महानिदेशक तृप्ति बहुगुणा ने कहा उत्तराखंड में इस तरह के इंटेंसिव स्वास्थ्य सुविधाएं उत्तराखंड और देहरादून के लोगों के लिए लाभदायक साबित होगी. देहरादून जैसे शहर में नवजात शिशुओं के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं युक्त इस तरह के एनआईसीयू निश्चित तौर से शिशु मृत्यु दर को भी कम करेंगे.

देहरादून: राजधानी में पहली बार नवजात के लिए वेंटिलेटर (ventilator for newborn) और ICU की सुविधा शुरू की गई है. सुपर स्पेशलिटी मैक्स हॉस्पिटल में 8 बेड के NICU का स्वास्थ्य महानिदेशक डॉक्टर तृप्ति बहुगुणा ने शुभारंभ किया. इस दौरान डीजी हेल्थ ने कहा यह शिशु मृत्यु दर (infant mortality rate) को कम करने में बेहद कारगर साबित होगा.

राज्य में आधुनिक सुविधाओं और विशेषज्ञ डॉक्टरों से युक्त नियोनेटल आईसीयू की कमी (Neonatal ICU) के चलते नवजातों की देखभाल एक मुश्किल समस्या होती थी. बहुत से लोगों को अपने नवजात शिशुओं के गुणवत्तापूर्ण इलाज के लिए दूर दराज के प्रदेशों में जाना पड़ता है. इसी कमी को देखते हुए मैक्स हॉस्पिटल ने नवजात शिशुओं के गुणवत्तापूर्ण इलाज को लेकर आधुनिक नियोनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट (Neonatal Intensive Care Unit) और लेबर डिलीवरी लाउंज का शुभारंभ (Labor Delivery Lounge launched) किया.

न्यू बोर्न बेबी वेंटिलेटर का उद्घाटन

ये भी पढ़ें: 'गार्ड तक नहीं करते सैल्यूट, MLA पद की गरिमा तो रखें', पौड़ी विधायक पोरी का छलका दर्द

एनआईसीयू और लेबर लाउंज का उद्घाटन उत्तराखंड की स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा (DG Health Dr. Tripti Bahuguna) ने किया. वहीं, इस मौके पर आईएमए और पीडियाट्रिक सोसायटी के अध्यक्ष डॉ आलोक सेमवाल के अलावा डॉ आरती लूथरा भी मौजूद रहीं.

इस मौके पर स्वास्थ्य महानिदेशक तृप्ति बहुगुणा ने कहा उत्तराखंड में इस तरह के इंटेंसिव स्वास्थ्य सुविधाएं उत्तराखंड और देहरादून के लोगों के लिए लाभदायक साबित होगी. देहरादून जैसे शहर में नवजात शिशुओं के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं युक्त इस तरह के एनआईसीयू निश्चित तौर से शिशु मृत्यु दर को भी कम करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.