ETV Bharat / state

उत्तराखंड में आयोजित हो रहा पहला डिफेंस प्रोडक्शन स्टार्टअप कॉन्क्लेव, UTU करवा रहा आयोजन - डिफेंस प्रोडक्शन स्टार्टअप कॉन्क्लेव

उत्तराखंड में पहले डिफेंस प्रोडक्शन स्टार्टअप कॉन्क्लेव (Uttarakhand Defense Production Startup Conclave) और एग्जीबिशन का आयोजन किया जा रहा है. उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी (Uttarakhand Technical University) इस कार्यक्रम का आयोजन करवा रही है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल और विशिष्ट अतिथि के रूप में तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल शामिल होंगे.

Etv Bharat
उत्तराखंड में आयोजित हो रहा पहला डिफेंस प्रोडक्शन स्टार्टअप कॉनक्लेव
author img

By

Published : Nov 17, 2022, 10:19 AM IST

देहरादून: वीर माधो सिंह भण्डारी उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (यूटीयू) ने डिफेंस उत्पादन के क्षेत्र में स्टार्टअप के लिए दो दिवसीय इंडस्ट्री एकेडमिया कनेक्ट कॉन्क्लेव एण्ड एक्सपो कार्यक्रम आयोजित किये जाने की सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. 18 व 19 नवम्बर को यहां कार्यक्रम का आयोजन होना है. उत्तराखंड में पहली बार इस तरह से डिफेंस सेक्टर में स्टार्टअप से जुड़ा इतना बड़ा कॉन्क्लेव होने जा रहा है. इसमें भारतीय स्टार्टअप संगठन भी अपना सहयोग देंगे. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल और विशिष्ट अतिथि के रूप में तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल शामिल होंगे.

कॉन्क्लेव में डिफेंस उत्पादन क्षेत्र में नये-नये विचारों के साथ रक्षा क्षेत्र में स्टार्ट अप प्रारम्भ करने के उद्देश्य से हैकाथॉन की शुरूआत हो गयी है. जिसमें प्रदेश के विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थानों से लगभग दो दर्जन से अधिक छात्रों की टीम प्रतिभाग कर रही हैं. प्रतिभागियों द्वारा अपने-अपने आइडिया पर 36 घंटे कार्य कर स्टार्ट अप का समग्र प्रस्तुतीकरण 17 नवम्बर को किया जायेगा. जिसके आधार पर विजेताओं की घोषणा तथा पुरस्कार वितरण 18 नवम्बर को इस कॉन्क्लेव के उद्घाटन सत्र में निर्धारित है.
पढे़ं- केदारघाटी में पर्वतीय शैली में बनेगा मिनी एयरपोर्ट, उत्तराखंड में हेली कनेक्टिविटी बढ़ाने पर जोर

दो दिवसीय इस कार्यक्रम में रक्षा विनिर्माण के क्षेत्र में अवसर तलाशने, रक्षा के क्षेत्र में नवाचार को बढ़ाने, रक्षा विनिर्माण में बदलाव करने के लिए दोहरी तकनीकियों के उपयोग नीतियों आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा के लिए हर दिन तीन सेशन के कार्यक्रम रखे गये हैं. जिसमें आर्मी डिजाइन ब्यूरो, आईटीबीपी, आईआरडीई, बीईएल जैसे प्रतिष्ठित संगठनों के स्टेकहोल्डर्स व इण्डस्ट्री पार्टनर्स का शामिल होना संभावित है. साथ ही आईआईटी, रुड़की. ग्राफिक ऐरा यूनिवर्सिटी, डीआईटी यूनिवर्सिटी, यूपीईएस जैसे अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों के इन्क्यूवेशन केन्द्रों से जुड़े शिक्षाविदों को भी उत्तराखंड में इस कार्यक्रम के जरिये शोध व नवाचार को बढ़ावा दिये जाने के लिए आमंत्रित किया गया है.
पढे़ं- गढ़वाल विवि छात्रसंघ चुनाव: 6500 छात्र करेंगे मताधिकार का प्रयोग, अब तक 16 छात्रों ने करवाया नॉमिनेशन

इस कार्यक्रम के माध्यम से उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा परिसर में पूर्व से स्थापित 'जनरल बिपिन रावत डिफेंस टेक्नोलॉजी लैब' तथा नव स्थापित 'यूटीयू इन्क्यूवेशन हब' में रक्षा उत्पादों के स्वदेशीकरण व तकनीकी के प्रयोग से नवीनीकरण के लिए अन्य शिक्षण संस्थानों में इनक्यूबेशन केन्द्र स्थापित कर इसके अधीन संचालित करने एवं अन्य स्टार्ट अप प्रारम्भ करने में इच्छुक संस्थानों व छात्रों को भी आमंत्रित किया गया है.

देहरादून: वीर माधो सिंह भण्डारी उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (यूटीयू) ने डिफेंस उत्पादन के क्षेत्र में स्टार्टअप के लिए दो दिवसीय इंडस्ट्री एकेडमिया कनेक्ट कॉन्क्लेव एण्ड एक्सपो कार्यक्रम आयोजित किये जाने की सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. 18 व 19 नवम्बर को यहां कार्यक्रम का आयोजन होना है. उत्तराखंड में पहली बार इस तरह से डिफेंस सेक्टर में स्टार्टअप से जुड़ा इतना बड़ा कॉन्क्लेव होने जा रहा है. इसमें भारतीय स्टार्टअप संगठन भी अपना सहयोग देंगे. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल और विशिष्ट अतिथि के रूप में तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल शामिल होंगे.

कॉन्क्लेव में डिफेंस उत्पादन क्षेत्र में नये-नये विचारों के साथ रक्षा क्षेत्र में स्टार्ट अप प्रारम्भ करने के उद्देश्य से हैकाथॉन की शुरूआत हो गयी है. जिसमें प्रदेश के विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थानों से लगभग दो दर्जन से अधिक छात्रों की टीम प्रतिभाग कर रही हैं. प्रतिभागियों द्वारा अपने-अपने आइडिया पर 36 घंटे कार्य कर स्टार्ट अप का समग्र प्रस्तुतीकरण 17 नवम्बर को किया जायेगा. जिसके आधार पर विजेताओं की घोषणा तथा पुरस्कार वितरण 18 नवम्बर को इस कॉन्क्लेव के उद्घाटन सत्र में निर्धारित है.
पढे़ं- केदारघाटी में पर्वतीय शैली में बनेगा मिनी एयरपोर्ट, उत्तराखंड में हेली कनेक्टिविटी बढ़ाने पर जोर

दो दिवसीय इस कार्यक्रम में रक्षा विनिर्माण के क्षेत्र में अवसर तलाशने, रक्षा के क्षेत्र में नवाचार को बढ़ाने, रक्षा विनिर्माण में बदलाव करने के लिए दोहरी तकनीकियों के उपयोग नीतियों आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा के लिए हर दिन तीन सेशन के कार्यक्रम रखे गये हैं. जिसमें आर्मी डिजाइन ब्यूरो, आईटीबीपी, आईआरडीई, बीईएल जैसे प्रतिष्ठित संगठनों के स्टेकहोल्डर्स व इण्डस्ट्री पार्टनर्स का शामिल होना संभावित है. साथ ही आईआईटी, रुड़की. ग्राफिक ऐरा यूनिवर्सिटी, डीआईटी यूनिवर्सिटी, यूपीईएस जैसे अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों के इन्क्यूवेशन केन्द्रों से जुड़े शिक्षाविदों को भी उत्तराखंड में इस कार्यक्रम के जरिये शोध व नवाचार को बढ़ावा दिये जाने के लिए आमंत्रित किया गया है.
पढे़ं- गढ़वाल विवि छात्रसंघ चुनाव: 6500 छात्र करेंगे मताधिकार का प्रयोग, अब तक 16 छात्रों ने करवाया नॉमिनेशन

इस कार्यक्रम के माध्यम से उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा परिसर में पूर्व से स्थापित 'जनरल बिपिन रावत डिफेंस टेक्नोलॉजी लैब' तथा नव स्थापित 'यूटीयू इन्क्यूवेशन हब' में रक्षा उत्पादों के स्वदेशीकरण व तकनीकी के प्रयोग से नवीनीकरण के लिए अन्य शिक्षण संस्थानों में इनक्यूबेशन केन्द्र स्थापित कर इसके अधीन संचालित करने एवं अन्य स्टार्ट अप प्रारम्भ करने में इच्छुक संस्थानों व छात्रों को भी आमंत्रित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.