देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में 3 बजे से मंत्रिमंडल की बैठक शुरू हुई. सचिवालय में हो रही मंत्रिमंडल की बैठक काफी महत्वपूर्ण रही. मंत्रिमंडल की बैठक में तमाम विभागों से संबंधित प्रस्तावों पर मुहर लगी. इसमें महिला नीति और योग नीति पर भी चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है. मुख्य रूप से कैबिनेट की बैठक में स्वास्थ्य विभाग और महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग से संबंधित कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है.
इस साल की यह पहली कैबिनेट बैठक है. ऐसे में यह बैठक कई मायने में बेहद खास रहने वाली है. संभावना जताई जा रही है कि इस नए साल पर धामी कैबिनेट कुछ अहम फैसले ले सकती है. इसके साथ ही इसी महीने विशेष सत्र भी बुलाया जाना है. जिसमें राज्य आंदोलनकारियों को सरकारी नौकरियों में 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण और यूनिफॉर्म सिविल कोड संबंधी विधेयक पारित किये जाने हैं. ऐसे में जल्द से जल्द विशेष सत्र बुलाए जाने पर भी कैबिनेट बैठक में चर्चा हो सकती है.
पढ़ें- उत्तराखंड को आयुष और वेलनेस डेस्टिनेशन बनाने पर जोर, योग नीति लाने के सीएम ने दिये निर्देश
इसके अलावा प्रदेश में निवेश के लिए निवेशकों को सहूलियत देने और निवेश को बढ़ाने के लिए कुछ संबंधित संशोधन नीति पर भी कैबिनेट मुहर लगा सकती है. कैबिनेट बैठक के दौरान उच्चीकृत किए गए विद्यालयों में शिक्षकों के पदों को बढ़ाए जाने का निर्णय लिया जा सकता है. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग में सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर का मानदेय बढ़ाने के साथ ही अलग कैडर बनाए जाने संबंधित नीति पर भी मुहर लगा सकती है. यही नहीं, प्रदेश में एकल महिलाओं को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से मजबूत करने को लेकर दिए जा रहे लोन में 75 फीसदी सब्सिडी पर लोन देने संबंधी प्रस्ताव पर मंत्रिमंडल सहमति जता सकती है. इसके अलावा कैबिनेट की बैठक में तमाम अन्य विभागों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर मुहर लगने की संभावना है.