ETV Bharat / state

उत्तराखंड: देहरादून सहित इन 6 शहरों में दो घंटे जला सकेंगे ग्रीन पटाखे

एनजीटी के निर्देशों के बाद उत्तराखंड में पटाखे जलाने के लिए गाइडलाइन जारी की गई है. इसके अनुसार राज्य के 06 शहरों में दीपावली में केवल ग्रीन पटाखे ही जलाए जा सकेंगे. इसके लिए भी समय निर्धारित किया गया है.

etv bharat
पटाखे जलाने पर बैन
author img

By

Published : Nov 11, 2020, 2:55 PM IST

Updated : Nov 12, 2020, 1:12 PM IST

देहरादून: नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देश अनुसार उत्तर प्रदेश के 13 शहरों में पटाखे जलाने पर रोक लगाने के फैसले के बाद अब उत्तराखंड के भी 6 शहरों में इसी तरह का प्रतिबंध लगा दिया गया है. हालांकि, मामले में मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने बुधवार को आदेश जारी कर दिए हैं. आदेश के अनुसार, उत्तराखंड के 6 नगरीय क्षेत्रों में सिर्फ ग्रीन पटाखे ही बेचे जाएंगे. इसके साथ ही इन नगरीय क्षेत्रों में पटाखे जलाने के लिए 2 घंटे का समय दिया गया है.

etv bharat
मुख्य सचिव ने जारी किए आदेश

उत्तराखंड पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड राज्य के प्रमुख शहरों- देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, काशीपुर, रुद्रपुर और हल्द्वानी में वायु प्रदूषण के स्तर का आंकलन करता है. इन शहरों में वायु प्रदूषण सबसे अधिक है. इसे देखते हुए बीते मंगलवार को मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के प्रमुख सचिव वन समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की थी. इस बैठक में वायु प्रदूषण के लिहाज से गंभीर स्थिति वाले शहरों में पटाखों के जलाने पर प्रतिबंध लगाए जाने पर सहमति बनी थी.

ये भी पढ़ें : 'चाइल्ड फ्रेंडली थाने' का 20 नवंबर को CM करेंगे शुभारंभ, यह है खासियत

जिसके बाद बुधवार को मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने आदेश जारी करते हुए देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, हल्द्वानी, रुद्रपुर और काशीपुर के नगरीय सीमा क्षेत्रों में केवल ग्रीन क्रैकर्स ही बेचे जाएंगे. यही नहीं, इन नगरीय सीमा क्षेत्रों में पटाखे जलाने की अवधि मात्र 2 घंटे रखी गई है. आदेश के अनुसार दीपावली और गुरु पर्व पर रात 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक ही पटाखे जलाए जा सकेंगे. यही नहीं, छठ पूजा पर शाम 6:00 बजे से रात 8:00 बजे तक ही पटाखे जलाने की अनुमति होगी.

देहरादून: नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देश अनुसार उत्तर प्रदेश के 13 शहरों में पटाखे जलाने पर रोक लगाने के फैसले के बाद अब उत्तराखंड के भी 6 शहरों में इसी तरह का प्रतिबंध लगा दिया गया है. हालांकि, मामले में मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने बुधवार को आदेश जारी कर दिए हैं. आदेश के अनुसार, उत्तराखंड के 6 नगरीय क्षेत्रों में सिर्फ ग्रीन पटाखे ही बेचे जाएंगे. इसके साथ ही इन नगरीय क्षेत्रों में पटाखे जलाने के लिए 2 घंटे का समय दिया गया है.

etv bharat
मुख्य सचिव ने जारी किए आदेश

उत्तराखंड पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड राज्य के प्रमुख शहरों- देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, काशीपुर, रुद्रपुर और हल्द्वानी में वायु प्रदूषण के स्तर का आंकलन करता है. इन शहरों में वायु प्रदूषण सबसे अधिक है. इसे देखते हुए बीते मंगलवार को मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के प्रमुख सचिव वन समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की थी. इस बैठक में वायु प्रदूषण के लिहाज से गंभीर स्थिति वाले शहरों में पटाखों के जलाने पर प्रतिबंध लगाए जाने पर सहमति बनी थी.

ये भी पढ़ें : 'चाइल्ड फ्रेंडली थाने' का 20 नवंबर को CM करेंगे शुभारंभ, यह है खासियत

जिसके बाद बुधवार को मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने आदेश जारी करते हुए देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, हल्द्वानी, रुद्रपुर और काशीपुर के नगरीय सीमा क्षेत्रों में केवल ग्रीन क्रैकर्स ही बेचे जाएंगे. यही नहीं, इन नगरीय सीमा क्षेत्रों में पटाखे जलाने की अवधि मात्र 2 घंटे रखी गई है. आदेश के अनुसार दीपावली और गुरु पर्व पर रात 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक ही पटाखे जलाए जा सकेंगे. यही नहीं, छठ पूजा पर शाम 6:00 बजे से रात 8:00 बजे तक ही पटाखे जलाने की अनुमति होगी.

Last Updated : Nov 12, 2020, 1:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.