देहरादूनः राजधानी दून के थाना डालनवाला क्षेत्र के अंतर्गत सचिवालय के सामने लॉर्ड वेंकटेश्वर वेडिंग प्वाइंट के पास बैनरों और झाड़ियों में आग लग गई. आग लगते ही लोगों में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों द्वारा फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंडः 24 घंटे में वनाग्नि की 116 घटनाएं, 98 हेक्टेयर जंगल जला
पुलिस के मुताबिक आग लगने से किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई. पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है. नगर अग्निशमन अधिकारी सुरेश चंद्र ने बताया कि वेडिंग प्वॉइंट में आग से किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है.