देहरादून: प्रिंस चौक के पास स्थित उत्तराखंड परिवहन निगम की वर्कशॉप में गुरुवार देर शाम को अचानक आग लग गई. जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. आग लगने का कारण बारात में हो रही आतिशबाजी को बताया जा रहा है.
उत्तराखंड परिवहन निगम की वर्कशॉप आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची. कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया. जानकारी के अनुसार वर्कशॉप के सामने शादी समारोह में आतिशबाजी हो रही थी. इस दौरान वर्कशॉप के बाहर पडे़ कूड़े के ढेर भी आग लगी थी, जो धीरे-धीरे वर्कशॉप के अंदर तक पहुंच गई. कुछ देर में आग भयावह हो गई.
पढ़ें- बिना ड्राइवर के बेकाबू ट्रक पेट्रोल पंप में जा घुसा, बड़ा हादसे होने से टला
वर्कशॉप में आग लगने की सूचना मिलते ही नगर कोतवाली पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद आग पर काबू पाया गया. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार परिवहन निगम के वर्कशॉप के सामने शादी में आतिशबाजी के चलते वर्क शॉप के बाहर कूड़े के ढेर और मोबिल ऑयल ड्रम में आग लग गई, जो देखते ही देखते वर्कशॉप में फैल गई. फिलहाल, पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है.
बारात की आतिशबाजी बनी आग की वजह
बताया जा रहा है कि एक वेडिंग प्वाइंट में बारात थी. बारात के आगमन पर आतिशबाजी की जा रही थी. उसी दौरान दागे गये पटाखे की चिंगारियां रोडवेज के रीजनल स्टोर में रखे मोबिल ऑयल के टैंकरों पर गिर गईं. इसी से भयानक आग लग गई.