ETV Bharat / state

देहरादूनः चलती बस में लगी आग, ड्राइवर ने ऐसे बचाई 48 यात्रियों की जान - उत्तराखंड परिवहन निगम

बस देहरादून से यात्रियों को लेकर हरिद्वार जा रही थी, इसी दौरान लच्छीवाला जंगल में शार्ट सर्किट होने से बस में आग लग गई. ड्राइवर ने बस रोककर यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला और फायर सिलेंडर से आग पर काबू पाया.

बस में लगी आग.
author img

By

Published : Aug 14, 2019, 8:12 PM IST

डोइवालाः दून से हरिद्वार जा रही उत्तराखंड परिवहन निगम की बस में अचानक आग लगने से चीख-पुकार मच गई. बस में 48 यात्री सवार थे. ड्राइवर ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए बस रोककर आग पर काबू पाया, जिससे बड़ा हादसा होते-होते बच गया. बताया जा रहा है कि बस में आग लच्छीवाला जंगल के पास शॉर्ट सर्किट के कारण लगी.

Roadways bus
सड़क पर दूसरी बस का इंतजार करते यात्री.

उत्तराखंड परिवहन निगम की देहरादून से हरिद्वार जा रही बस में उस समय धुआं उठना शुरू हो गया जब बस लच्छीवाला जंगल में पहुंची. बस से धुआं निकलता देख सवारियों में अफरा तफरी मच गई. ड्राइवर ने संयम रखते हुए बस को तुरंत सड़क के किनारे रोक दिया और आनन-फानन में फायर सिलेंडर से बस में लगी आग को बुझा दिया गया.

बस के चालक ने बताया कि देहरादून से सवारियां लेकर हरिद्वार जा रहा था, जब वह लच्छीवाला जंगल के पास पहुंचा तो बस में अचानक धुआं उठना शुरू हो गया. आग विकराल होती उससे पहले ही बस को साइड में लगा कर तुरंत सवारियों को उतार दिया गया और फायर सिलेंडर से आग पर काबू पाया. बस में आग लगने की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और सवारियों को दूसरी बस से गंतव्य तक भिजवाया गया.

डोइवालाः दून से हरिद्वार जा रही उत्तराखंड परिवहन निगम की बस में अचानक आग लगने से चीख-पुकार मच गई. बस में 48 यात्री सवार थे. ड्राइवर ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए बस रोककर आग पर काबू पाया, जिससे बड़ा हादसा होते-होते बच गया. बताया जा रहा है कि बस में आग लच्छीवाला जंगल के पास शॉर्ट सर्किट के कारण लगी.

Roadways bus
सड़क पर दूसरी बस का इंतजार करते यात्री.

उत्तराखंड परिवहन निगम की देहरादून से हरिद्वार जा रही बस में उस समय धुआं उठना शुरू हो गया जब बस लच्छीवाला जंगल में पहुंची. बस से धुआं निकलता देख सवारियों में अफरा तफरी मच गई. ड्राइवर ने संयम रखते हुए बस को तुरंत सड़क के किनारे रोक दिया और आनन-फानन में फायर सिलेंडर से बस में लगी आग को बुझा दिया गया.

बस के चालक ने बताया कि देहरादून से सवारियां लेकर हरिद्वार जा रहा था, जब वह लच्छीवाला जंगल के पास पहुंचा तो बस में अचानक धुआं उठना शुरू हो गया. आग विकराल होती उससे पहले ही बस को साइड में लगा कर तुरंत सवारियों को उतार दिया गया और फायर सिलेंडर से आग पर काबू पाया. बस में आग लगने की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और सवारियों को दूसरी बस से गंतव्य तक भिजवाया गया.

Intro:देहरादून से हरिद्वार जा रही उत्तराखंड परिवहन निगम की हरिद्वार डिपो की बस में शॉर्ट सर्किट होने से लगी आग ड्राइवर की सूझबूझ से सिलेंडर से तुरंत बुझा दी गई आग बस में 48 सवारी थी मौजूद लच्छिवाला जंगल के पास बस में शॉर्ट सर्किट होने से लगी थी आग

उत्तराखंड परिवहन निगम की देहरादून से हरिद्वार जा रही बस में उस समय धुआं उठ ना शुरू हो गया जब बस लछीवाला जंगल में पहुंची बस में धुआं निकलता देख सवारियों में अफरा तफरी मच गई और ड्राइवर ने सूझभुज का परिचय देते हुए बस को तुरंत रोक कर जंगल के किनारे लगा दिया और आनन-फानन में फायर सिलेंडर से तुरंत बस में लगी आग को बुझा दिया गया


Body:और बस में 48 सवारिया मौजूद थी जिन्हें सुरक्षित तरीके से बहार निकाल दिया गया ।
बस के चालक ने बताया कि देहरादून से सवारियों को लेकर हरिद्वार डिपो कि यह बस सवारियों को लेकर हरिद्वार जा रही थी जब बस लच्छीवाला जंगल के पास पहुंची तो बस में अचानक धुआं उठना शुरू हो गया और आग ज्यादा बस में लग पाती उससे पहले ही सूझ बूज का परिचय देते हुए बस को साइड में लगा कर तुरंत सवारियों को उतार कर फायर सिलेंडर से आग को बुझा दिया गया


Conclusion:बस में आग लगने की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और सवारियों को दूसरी बसों को रोककर गंतव्य तक भिजवाया गया
ड्राइवर का कहना है कि सवारियों में से कुछ लोगों ने उनकी बिना कुछ पूछे पिटाई करना शुरू कर दिया जबकि उन्होंने सभी सवारियों को सुरक्षित तरीके से बचा दिया

बाईट ड्राइवर हरेंद्र सिंह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.