मसूरी: उत्तराखंड के जंगलों में आग लगने का सिलसिला जारी है. आज मसूरी के जोहड़ी और टूनेटा गांव के पास के जंगलों में भीषण आग गई. स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना वन विभाग को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत की.
जोहड़ी और टूनेटा गांव के जंगलों में कई घंटों से आग लगी रही. जंगल में आग लगाने से लाखों की वन संपदा जलकर राख हो गई. कई हेक्टेयर जंगल में बांज, बुरांश, चीड़ आदि के पेड़-पौधे भी जल कर खाक हो गये. पूरा क्षेत्र जंगल की आग की वजह से तपिश और धुएं से घिर गया.
पढ़ें- नरेंद्र गिरि का ऐलान, मोह माया में फंसे साधुओं को अखाड़े से करेंगे बाहर
मसूरी वन प्रभाग की डीएफओ कहकशां नसीम ने बताया की जंगल में आग लगने की सूचना मिलते ही वन विभाग के टीम मौके पर पहुंच गई थी. टीम द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश की गई. साथ ही जंगलों में लगने वाली आग को रोकने के लिए एहतियाती कदम उठाये जा रहे हैं.