ETV Bharat / state

पारा चढ़ने के साथ ही धधकने लगे मसूरी के जंगल, पहाड़ों पर आग हुई बेकाबू

author img

By

Published : Apr 14, 2021, 4:24 PM IST

पारा चढ़ने के साथ ही उत्तराखंड के जंगलों में आग की घटनाएं भी बढ़ती जा रही है. तेज हवाओं के कारण जंगलों में लगी आग बेकाबू होती जा रही है. मसूरी के जंगल भी इन दिनों धधक रहे है.

Mussoorie Fire case
जंगलों में लगी आग.

मसूरी: उत्तराखंड के जंगलों में आग लगने का सिलसिल रूकने का नाम नहीं ले रहा है. मसूरी के आसपास के इलाकों में वनाग्नि की घटनाएं रोज सामने आ रही हैं. जंगलों में लगी आग पर काबू पाने के लिए वन विभाग के कर्मचारियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रहा है.

मसूरी के पास जबरखेत इलाके में भूत बंगला के आसपास जंगलों में भीषण आग लगी हुई है. जिस पर काबू पाने में वन विभाग के भी पसीने छूट रहे है. इस आग में वन संपदा को काफी बड़ा नुकसान पहुंचा है. जंगलों में लगी आग के कारण पूरी घाटी धुएं के गुब्बार से ढक गई है. वन विभाग के साथ स्थानीय लोग भी आग बुझाने में लगे हुए है. लेकिन तेज हवाओं और खड़ी पहाड़ी होने के कारण आग फैलती जा रही है. जिससे आसपास के क्षेत्रों में खतरा बढ़ गया है.

पढ़ें- मसूरी में जबरखेत नेचर रिसर्च पार्क इलाके के जंगल में लगी आग

बता दें कि जौनपुर रेंज में जबरखेत नेचर रिजर्व पार्क के पास भी जंगलों आग लगी हुई है. इस बारे में वन दारोगा सुरेंद्र भट्ट ने कहा कि आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की जा रही है. लेकिन हवा तेज होने के कारण उन्हें थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बावजूद इसके जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा.

स्थानीय निवासी दिगम्बर और दीपक ने बताया कि क्षेत्र में जैसे ही उन्हें आग लगने की सूचना मिली तो वे स्थानीय लोगों के साथ आग बुझाने का प्रयास करने लगे. उन्होंने वन विभाग को भी इसके लिए सूचित कर दिया था, लेकिन उसके बावजूद भी काफी क्षेत्र आग की भेंट चढ़ चुका है.

मसूरी: उत्तराखंड के जंगलों में आग लगने का सिलसिल रूकने का नाम नहीं ले रहा है. मसूरी के आसपास के इलाकों में वनाग्नि की घटनाएं रोज सामने आ रही हैं. जंगलों में लगी आग पर काबू पाने के लिए वन विभाग के कर्मचारियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रहा है.

मसूरी के पास जबरखेत इलाके में भूत बंगला के आसपास जंगलों में भीषण आग लगी हुई है. जिस पर काबू पाने में वन विभाग के भी पसीने छूट रहे है. इस आग में वन संपदा को काफी बड़ा नुकसान पहुंचा है. जंगलों में लगी आग के कारण पूरी घाटी धुएं के गुब्बार से ढक गई है. वन विभाग के साथ स्थानीय लोग भी आग बुझाने में लगे हुए है. लेकिन तेज हवाओं और खड़ी पहाड़ी होने के कारण आग फैलती जा रही है. जिससे आसपास के क्षेत्रों में खतरा बढ़ गया है.

पढ़ें- मसूरी में जबरखेत नेचर रिसर्च पार्क इलाके के जंगल में लगी आग

बता दें कि जौनपुर रेंज में जबरखेत नेचर रिजर्व पार्क के पास भी जंगलों आग लगी हुई है. इस बारे में वन दारोगा सुरेंद्र भट्ट ने कहा कि आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की जा रही है. लेकिन हवा तेज होने के कारण उन्हें थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बावजूद इसके जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा.

स्थानीय निवासी दिगम्बर और दीपक ने बताया कि क्षेत्र में जैसे ही उन्हें आग लगने की सूचना मिली तो वे स्थानीय लोगों के साथ आग बुझाने का प्रयास करने लगे. उन्होंने वन विभाग को भी इसके लिए सूचित कर दिया था, लेकिन उसके बावजूद भी काफी क्षेत्र आग की भेंट चढ़ चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.