ऋषिकेश: पुराने टिहरी बस स्टैंड के पास एक रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान में आग (fire in readymade garments shop) लग गई. देखते ही देखते आग में दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. वहीं, प्रथम दृष्टिया आग लगने के पीछे की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है. वहीं, पटाखे की चिंगारी से आग लगने की लोग चर्चा कर रहे हैं.
ऋषिकेश फायर कंट्रोल रूम को लोगों ने सूचना दी कि पुराने टिहरी बस स्टैंड के पास एक रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान में आग लग गई है. फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग बुझाने के लिए घटनास्थल पर पहुंची. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. इस दौरान दुकान के ग्राउंड फ्लोर पर रखे सारे रेडीमेड कपड़े जलकर राख हो गए. जबकि दूसरी मंजिल पर आग कम पहुंचने की वजह से कुछ कपड़े बच गए.
फायर अधिकारी बीरबल सिंह ने कहा प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगना प्रतीत हो रहा है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही नुकसान का आकलन किया जाएगा. गारमेंट्स शॉप के मालिक ने कहा लाखों रुपए के कपड़े जलकर राख हो गए हैं.