ETV Bharat / state

आग लगने से कार और स्कूटी जलकर खाक, कई देर घर के अंदर फंसे रहे लोग - शॉर्ट सर्किट से लगी आग

दशमेश विहार में आग लगने के कारण इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं, मीटर में शार्ट सर्किट होने के कारण कार और स्कूटी जलकर खाक हो गई. चीता पुलिस ने घर के अंदर फंसे जयकुमार, विक्रांत, निशा सहित तीन बच्चों को बमुश्किल से निकाला. वहीं, फायर ब्रिगेड ने बमुश्किल से आग पर काबू पाया.

शॉर्ट सर्किट से लगी आग.
author img

By

Published : Jul 7, 2019, 9:17 AM IST

Updated : Jul 7, 2019, 9:25 AM IST

देहरादून: राजधानी के थाना रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत दशमेश विहार के रहने वाले जय कुमार के घर में लगे मीटर में शार्ट सर्किट होने के कारण कार और स्कूटी जलकर खाक हो गई. फायर कंट्रोल रूम को सूचना मिलने पर टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. वहीं, घर मे फंसे परिवार का धुएं के कारण दम घुटने लगा, जिसके बाद चीता पुलिस ने सूझबूझ से पूरे परिवार को सीढ़ियों द्वारा बमुश्किल घर से बाहर निकाला. जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया.

शॉर्ट सर्किट से लगी आग.

दशमेश विहार में आग लगने के कारण इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची चीता पुलिस फैजान अली और राजेश कुंवर मौके पर पहुंच गए. चीता पुलिस ने घर के अंदर फंसे जयकुमार, विक्रांत, निशा समेत तीन बच्चों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. वहीं, फायर ब्रिगेड को भी आग पर काबू पानी के लिए काफी देर पसीना बहाना पड़ा.

ये भी पढ़ें: नाबालिग से एक साल तक दुष्कर्म करता रहा युवक, जबरन गर्भपात करवाकर परिवार को देता था धमकी

मुख्य अग्निशमन अधिकारी संदीप राणा ने बताया कि सिटी कन्ट्रोल रूम से सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. जयकुमार के घर मे मीटर बोर्ड में आग लगने के कारण आग की चिंगारी से पास में खड़ी कार और स्कूटी जलकर खाक हो गई. गनीमत रही कि इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई.

देहरादून: राजधानी के थाना रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत दशमेश विहार के रहने वाले जय कुमार के घर में लगे मीटर में शार्ट सर्किट होने के कारण कार और स्कूटी जलकर खाक हो गई. फायर कंट्रोल रूम को सूचना मिलने पर टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. वहीं, घर मे फंसे परिवार का धुएं के कारण दम घुटने लगा, जिसके बाद चीता पुलिस ने सूझबूझ से पूरे परिवार को सीढ़ियों द्वारा बमुश्किल घर से बाहर निकाला. जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया.

शॉर्ट सर्किट से लगी आग.

दशमेश विहार में आग लगने के कारण इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची चीता पुलिस फैजान अली और राजेश कुंवर मौके पर पहुंच गए. चीता पुलिस ने घर के अंदर फंसे जयकुमार, विक्रांत, निशा समेत तीन बच्चों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. वहीं, फायर ब्रिगेड को भी आग पर काबू पानी के लिए काफी देर पसीना बहाना पड़ा.

ये भी पढ़ें: नाबालिग से एक साल तक दुष्कर्म करता रहा युवक, जबरन गर्भपात करवाकर परिवार को देता था धमकी

मुख्य अग्निशमन अधिकारी संदीप राणा ने बताया कि सिटी कन्ट्रोल रूम से सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. जयकुमार के घर मे मीटर बोर्ड में आग लगने के कारण आग की चिंगारी से पास में खड़ी कार और स्कूटी जलकर खाक हो गई. गनीमत रही कि इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई.

Intro:थाना रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत दशमेश विहार में जय कुमार के घर सुबह मीटर में शार्ट सर्किट होने के कारण घर मे खड़ी आल्टो कार और एक्टिवा जलकर खाख हो गई।फ़ायर कंट्रोल रूम को सूचना मिलने पर फ़ायर बिग्रेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।वही घर मे फंसे परिवार का धुंए के कारण दम घुटने लगा ओर चीता पुलिस बड़ी सूझबूझ से पूरे परिवार को सीढ़ियों के माध्यम से बमुकिल घर से बाहर निकाला गया।पुलिस के अनुसार अत्यधिक धुंए में फसने के कारण परिवार के लोगो का दम घुटने से एक बड़ा हादसा भी हो सकता था।


Body: 112 कंट्रोल रूम द्वारा सूचना मिली की दशमेश बिहार में आग लगी है।सूचना मिलते ही चीता पुलिस फैजान अली और राजेश कुँवर मौके पर पहुंच गए।और चीता पुलिस ने मोके पर देखा कि घर मे लगे मीटर में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई है और उसकी चिंगारी से एक आल्टो कार ओर एक्टिवा में आग की तेज लपटे निकल रही थी।जिस कारण घर में अत्यधिक धुआ भर गया,घर के अंदर पहले तल पर जयकुमार,विक्रांत,निशा,15 वर्षीय अन्जय,4 वर्षीय युनय और 2 वर्षीय युवान फंसे हुए थे।और चीता पुलिस ने काफी सूझबूझ से अपने मुंह पर गीला कपड़ा बांधकर किसी तरह बमुश्किल छत पर फंसे व्यक्तियों के पास पहुंचकर छोटे बच्चे महिलाओं को सीढ़ी लगाकर एक एक करके छत से नीचे उतारा गया।तभी फायर सर्विस की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और फायर ब्रिगेड की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया।


Conclusion:मुख्य अग्निशमन अधिकारी संदीप राणा ने बताया कि सिटी कन्ट्रोल रूम से पता चला कि दशमेश विहार में आग लगी है।सूचना मिलते ही फ़ायर बिग्रेड की 2 गाड़ियां मोके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया,जयकुमार के घर मे मीटर बोर्ड में आग लगने के कारण आग की चिंगारी से पास में खड़ी आल्टो ओर एक्टिवा ने भी आग से जल गई है।किसी भी तरह जनहानि का नुकसान नही हुआ है।फ़ायर बिग्रेड की टीम से पहुचने से पहले चीता पुलिस ने घर मे से परिवार को निकाल लिया था।

बाइट-संदीप राणा(मुख्य शमन अधिकारी)

विसुल मेल किये है।मेल से उठाने की कृपा करें।

धन्यवाद।
Last Updated : Jul 7, 2019, 9:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.