देहरादून: मसूरी जा रही एक कार में अचानक आग लग गयी. घटना रिंग रोड रायपुर की बताई जा रही है. कार चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई और पुलिस को फोन किया. वरना बड़ा हादसा हो सकता था.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार देर रात हरियाणा निवासी राजेश कुमार गांव अपनी कार सफारी से मसूरी जा रहे थे. रिंग रोड पर्ल होटल के पास कार के इंजन में से धुंआ निकलना शुरू हो गया और उसके बाद कार में आग लग गई.
पढ़ें-वजीफा घोटाला: अफसरों की मिलीभगत से हड़पे 16 लाख, हरियाणा से भी कनेक्शन
इस बीच राजेश ने कार से निकलकर पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम और फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग बुझाई.
थाना रायपुर प्रभारी दिलबर सिंह ने बताया कि मौके पर फायर ब्रिगेड की सहायता से आग बुझाई गई. किसी भी जानमाल की हानि नहीं हुई. लेकिन वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. आग लगने का मुख्य कारण वाहन का इंजन गर्म होना और शॉर्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है.