देहरादून: राजधानी देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में सुबह एक मिठाई की दुकान में आग लग गई. दुकान में आग लगने से आसपास दहशत फैल गई. दुकान के कर्मचारी ने घटना की जानकारी फायर बिग्रेड को दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
रंजीत सिंह की कालरा स्वीट शॉप में आज सुबह लोगों ने धुंआ निकलते देखा. स्थानीय लोगों ने दुकान मालिक को इसकी सूचना दी. दुकान के कर्मचारी ने आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को सूचना दी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. फायर बिग्रेड की 4 गाड़ियां ने मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. दुकान मालिक रंजीत सिंह ने बताया कि आग लगने से करीब 15 से 20 लाख रुपए का नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें: चमोली हादसा: 11 करोड़ की मदद करेगी हरियाणा सरकार, सीएम मनोहर लाल ने किया एलान
नगर अग्निशमन अधिकारी सुरेश चंद्र ने बताया कि कालरा स्वीट शॉप प्रेमनगर में लगी आग पर फायर टीम ने आग पर काबू पा लिया है. दुकान से लगभग 8 से 10 एलपीजी गैस सिलेंडर को बाहर निकाला गया. प्रथम दृष्टया में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट होने का अंदेशा जाताया जा रहा है. वहीं, पुलिस ने बताया कि आग लगने से किसी तरह की जान की हानि नहीं हुई है.