विकासनगरः सेलाकुई के सिडकुल क्षेत्र में एक जूते की फोम बनाने वाली कंपनी में भीषण आग लग गई है. जिससे काफी नुकसान हुआ है. आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और बमुश्किल आग पर काबू पाया. गनीमत रही कर्मचारी आग की चपेट में नहीं आया, जिससे बड़ा हादसा टल गया.
जानकारी के मुताबिक, सेलाकुई औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक कंपनी में आग लग गई. आग उस वक्त लगी जब कंपनी में जूतों में इस्तेमाल होने वाली फोम (लेमिनेशन) प्रोडक्शन का काम चल रहा था. तभी ठीक बगल में वेल्डिंग का काम भी चल रहा था. जिसकी चिंगारी से कंपनी में आग लग गई. जिससे अफरा तफरी मच गई.
मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने आनन फानन में आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. कंपनी और फायर बिग्रेड के कर्मचारियों ने मौके से सारा सामान एवं मशीनें हटाई. साथ ही आग बुझाने का काम किया. आग से किसी भी कर्मचारी को नुकसान नहीं पहुंचा है.
वहीं, कंपनी के मलिक ने बताया कि आग से करीब 40 हजार रुपए का नुकसान हुआ है. जबकि, काफी सामान आग लगने से बचा लिया गया है. सेलाकुई के फायर स्टेशन अधिकारी मुन्नालाल ने बताया कि जूते की फोम बनाने वाली कंपनी के प्रोडक्शन के पास ही वेल्डिंग का काम चल रहा था. जिसकी चिंगारी से कंपनी में आग लगी. आग लगने से कोई हताहत नहीं हुआ है.
उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है. आग लगने के स्थान से कंपनी के कर्मचारियों, फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते सारा सामान हटा दिया था. साथ ही मशीनों को दूर हटाया. इससे बड़ी घटना होने से बच गई. फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया.