ऋषिकेश: हरिद्वार रोड पर डंपिंग ग्राउंड के पास स्पेयर पार्ट्स के एक खोखे आग लगने से वहां अफरा-तफरी मच गई थी. आग की चपेट में पास के तीन खोखे भी आ गए थे. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
पढ़ें- हरिद्वार कुंभ में बैरागी कैंप के संतों को नहीं मिल रही मूलभूत सुविधाएं
जानकारी के मुताबिक, बुधवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे हरिद्वार मार्ग पर डंपिंग ग्राउंड के पास सड़क के किनारे स्थित कुछ खोखों से धुआं उठने लगा. जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई है. कुछ ही देर में आग काफी तेज हो गई थी. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड का गाड़ियों भी मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. इस आग में खोखे के अंदर रखा सारा सामान चलकर राख हो गया था. आग लगने के कारणों का अभीतक पता नहीं चल पाया है.