डोईवाला: माजरी ग्रांट स्थित एसबीआई बैंक से टप्पेबाजी का मामला सामने आया है. टप्पेबाजों ने बैंक के अंदर ही बड़ी चालाकी से एक व्यक्ति के किसी धारदार चीज से बैग को काटकर 30 हजार की रकम उड़ा दिए. वहीं पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.
पढ़ें-रुद्रपुर: टोल ना देने को लेकर हंगामा, दबंग ने हवा में लहराई पिस्टल
दरअसल, सोमवार को माजरी ग्रांट के रहने वाले रविंद्र सिंह ने पत्नी के इलाज के लिए एसबीआई बैंक से 30 हजार रुपए की धनराशि निकाली थी. टप्पेबाजों ने बैंक के अंदर ही किसी धारदार चीज से बैग को नीचे से काटकर रकम उड़ा ली. पीड़ित ने कुछ समय बाद जब थैले को चेक किया तो थैले के अंदर से पैसे गायब मिले. साथ ही उन्हें थैला नीचे से कटा दिखाई दिया. जिसके बाद पीड़ित ने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी.
वहीं, मामले को लेकर डोईवाला कोतवाल सूर्य भूषण नेगी ने बताया की पीड़ित रविंद्र सिंह निवासी माजरी ग्रांट ने तहरीर देकर बैंक के अंदर 30 हजार रुपये निकालने की बात कही गई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया. साथ ही बैंक के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से टप्पेबाजों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.