ऋषिकेश: लॉकडाउन में सरकार ने सशर्त शराब की दुकानें खोलने के आदेश जारी किए थे. शराब की दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन करना अनिवार्य है. लेकिन कुछ जगहों पर शराब की दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन हो रहा है. ऐसे में शराब की दुकानों के संचालकों और मैनेजर पर पुलिस कार्रवाई रही है, ताजा मामला देहरादून जिले के रायवाला थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के मुताबिक, रायवाला पुलिस को सूचना मिली कि देशी शराब के ठेके पर नियुक्त मैनेजर और सेल्समैन द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया जा रहा है और ठेके पर अनावश्यक भीड़-इकट्टा गई है, जिससे कोरोना वायरस फैलना हो सकता है. जबकि पहले से ही सभी ठेके संचालक को जिला अधिकारियों ने लॉकडाउन के नियमों का पालन करने के लिए निर्देश किया है, बावजूद उसके कुछ ठेके संचालक लापरवाही बरत रहे हैं.
पढ़ें-उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले, 68 संक्रमितों की हुई पुष्टि
सूचना मिलते ही रायवाल थानाध्यक्ष ने पुलिस की एक टीम मौके पर भेजी तो देखा कि ठेके में नियुक्त सैल्समैन और मैनेजर कोरोना वायरस से बचाव हेतु किसी भी प्रकार का सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन नहीं कर रहे है. इसीलिए पुलिस ने पुलिस ने ठेके पर नियुक्त मैनेजर और दो अन्य सेल्समैन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया. सभी के खिलाफ धारा-188/269/270 आईपीसी, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 और महामारी रोग अधिनियम 1887 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया.