देहरादून: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर किसी भी तरह विरोध और समर्थन की रैली प्रदर्शन को लेकर पुलिस एहतियात बरत रही है. शुक्रवार CAA कानून के समर्थन में बिना अनुमति के शहर में रैली निकालने पर पुलिस ने सख्ती बरतते हुए विश्वकर्मा शिल्पकार मंच के खिलाफ देहरादून शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया है. देहरादून एसएसपी अरुण मोहन जोशी के निर्देश के बाद कोतवाली पुलिस ने शिल्पकार मंच के संस्थापक रीना गोयल समेत 14 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है, जबकि कुल 120 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गई है.
इन लोगों के खिलाफ नामजद
मंच की संस्थापक रीना गोयल के अलावा अमन सिंह चौहान, पूनम शर्मा, गौर सिंह नेगी, दीवान सिंह बिष्ट, कृष्णा दास, विक्रम सिंह बिष्ट , एडवोकेट अमन चौहान, आदित्य वर्मा, संजय, वीरेंद्र मनीषा स्वामी, सुमन, फूल कुमार के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई.
बिना अनुमति के रैली निकालने वाले 120 लोगों पर मुकदमा दर्ज
देहरादून कोतवाली पुलिस इंस्पेक्टर शिशुपाल नेगी के मुताबिक, उत्तराखंड विश्वकर्मा शिल्पकार मंच के संस्थापक रीना गोयल के नेतृत्व में शुक्रवार लगभग 120 महिला व पुरुषों ने CAA कानून का समर्थन करते हुए नगर निगम कार्यालय से जिलाधिकारी कार्यालय तक बिना अनुमति के रैली निकाली. ऐसे में किसी तरह की भी शांति व्यवस्था व टकराव की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने बिना अनुमति के शहर में रैली निकालने के आरोप में शिल्पकार मंच के संस्थापक रीना गोयल सहित 120 लोगों के खिलाफ आईपीसी धारा 143, 145, 186, 341 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
एसएसपी ने की कानून व्यवस्था भंग न करने की अपील
वहीं, देहरादून एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने अनुमति लेकर निकाली जा रही रैली और प्रदर्शन करने वालों से कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है. बिना अनुमति से जुलूस, रैली या प्रदर्शन करने वालों पर खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.