देहरादून: भारतीय-तिब्बत सीमा पुलिस में सिपाही और पशु परिवहन भर्ती परीक्षा में धांधली का मामला सामने आया है. चार अभ्यर्थियों पर फर्जी मेडिकल प्रमाण पत्र बनाने के आरोप में देहरादून के बसंत विहार थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है.
मामले में प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार (भर्ती सेल) नॉर्दन फ्रंटियर मुख्यालय आइटीबीपी सीमद्वार ने शिकायत दर्ज कराई है. आरोप है कि भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस में आयोजित सिपाही और पशु परिवहन भर्ती की मेडिकल जांच 17 से 19 नवंबर 2020 तक नई दिल्ली में आयोजित की गई थी, जिसमें फेल अभ्यार्थियों को निर्धारित फॉर्मेट में दोबारा मेडिकल परीक्षण के लिए अपने जिला अस्पताल से मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट के साथ नोडल कार्यालय उत्तरी सीमांत मुख्यालय आइटीबीपी सीमद्वार देहरादून बुलाया गया था. जहां 4 अभ्यार्थी ने सिविल अस्पताल भिवानी हरियाणा से बने मेडिकल प्रमाण पत्र प्रस्तुत किए. जांच में मेडिकल प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए.
ये भी पढ़ें: त्रिवेंद्र सरकार के बजट को बीजेपी बताया बेहतरीन, कांग्रेस ने कहा- उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा बजट
थाना बंसत विहार प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि फर्जी मेडिकल प्रमाण पत्र पाए जाने के आरोप में चारों अभ्यार्थी गुलाब सिंह, अशोक कुमार, रोहित कुमार और संजय कुमार के खिलाफ षड़यंत्र रचने और धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है और पुलिस इस मामले में आगे की तफ्तीश में जुट गई है.