ऋषिकेश: मुनि की रेती क्षेत्र में पूर्णानंद स्कूल में बने क्वारंटाइन सेंटर में फल बांटना कांग्रेसी नेताओं को भारी पड़ गया. बिना अनुमति के क्वारंटाइन सेंटर में जाने पर कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ मुनी की रेती पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.
अन्य राज्यों से लौट रहे प्रवासी उत्तराखंडियों को ऋषिकेश और टिहरी की सीमा पर पूर्णानंद स्कूल में क्वारंटाइन किया जा रहा है. बीते 25 मई को कांग्रेसी नेता हिमांशु बिजल्वाण ने कुछ कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर क्वारंटाइन सेंटर पहुंचकर फल बांटे और इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया. नेता जी को ये करना भारी पड़ गया.
मुनिकीरेती थाना पुलिस ने पूर्णानंद क्वारंटाइन सेंटर में बिना अनुमति के प्रवेश करने और फल बांटने पर कांग्रेसी नेता एवं उनके साथियों पर 188 IPC और 51आपदा प्रबंधन अधिनियम और महामारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है.
पढ़े: कोरोना को मात देती 'कड़क' चाय, ऐसे ही नहीं बढ़ी बाजारों में इसकी डिमांड
दरअसल, मुनि की रेती क्षेत्र में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में प्रवासियों को अच्छा खाना न मिलने की सूचना के बाद कांग्रेसी नेता हिमांशु बिजलवाण और उनके कुछ साथी वहां बिना प्रशासन की अनुमति के पहुंचे थे. यही कारण है कि पुलिस ने उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.