देहरादून: लोगों को करोड़ों रुपए का चूना लगाकर दुबई भागे बिल्डर दीपक मित्तल के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी दीपक मित्तल ने मर्चेंट नेवी के अफसर से भी फ्लैट बेचने के नाम पर 1.15 करोड़ रुपए की ठगी की थी. इसके साथ ही पुलिस आरोपी पर गैंगस्टर लगाने की तैयारी भी कर रही है. ताकि उसकी सारी प्रॉपर्टी अटैच की जा सकें.
जानकारी के मुताबिक यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के रहने वाले मर्चेंट नेवी के अफसर ने पुष्पांजलि बिल्डर्स के मालिक दीपक मित्तल खिलाफ डालनवाला थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़ित का आरोप है कि बिल्डर दीपक मित्तल ने सहस्त्रधारा रोड स्थित पुष्पांजलि अपार्टमेंट में उन्हें 1.15 करोड़ रुपए का एक फ्लैट बेचा था, लेकिन जब वे उस पर कब्जा लेने गए तो पता चला कि बिल्डर दीपक मित्तल ने वो फ्लैट किसी ओर को भी बेच दिया है.
पढ़ें- DIG अरुण मोहन जोशी ने देहरादून से दुबई में की कार्रवाई, बैकफुट पर आया भगौड़ा बिल्डर
बता दें कि, बिल्डर दीपक मित्तल के खिलाफ इस तरह की धोखाधड़ी के 84 से ज्यादा शिकायतें आ चुकी हैं. आरोपी बिल्डर के देहरादून में अभी भी कई प्रोजेक्ट चल रहे है. इस मामले में देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने कहा कि दुबई में छिपे बिल्डर दीपक मित्तल के खिलाफ कई शिकायतें आ चुकी हैं. आरोपी ने कई लोगों से घर का सपना दिखाकर ठगी की है. इन मामलों को काफी गंभीरता से लिया जा रहा है. आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर लगाने की भी तैयारी की जा रही है. ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सकें.