ETV Bharat / state

NSUI Workers Fight: सचिवालय कूच से पहले कांग्रेस में फूट, NSUI के दो गुटों में जमकर मारपीट - सचिवालय कूच से पहले कांग्रेस में फूट

देहरादून में उत्तराखंड कांग्रेस का प्रदेश मुख्यालय सोमवार को अखाड़ा बन गया. यहां एनएसयूआई (नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया) के दो गुटों में जमकर जूतम-पैजार हुई. दोनों गुटों के कार्यकर्ता के बीच जमकर लात-घूंसे और बेल्ट चले.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 13, 2023, 3:54 PM IST

Updated : Feb 13, 2023, 4:13 PM IST

देहरादून में NSUI के दो गुटों में जमकर मारपीट.

देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस के अंदर से आए दिन रार की खबरें आती रहती हैं. कभी वरिष्ठ नेता आपस में एक दूसरे पर बयानबाजी करते हुए नजर आते हैं, तो कभी कांग्रेस की छात्र विंग एनएसयूआई के कार्यकर्ता आपस में भिड़ते हुए नजर आते हैं. सोमवार को भी कुछ ऐसा ही नजरा देखने को मिला, जब एनएसयूआई के दो गुट उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय में आपस में भिड़ पड़े.

एनएसयूआई के कार्यकर्ता आपस में एक-दूसरे पर बेल्ट चलाते हुए नजर आए. दोनों पक्षों के काफी देर तक ऐसे ही जूतम-पैजार हुई. विवाद इतना बढ़ गया है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को बीच में आना पड़ा, तब जाकर मामला शांत हुआ. हालांकि उससे पहले दोनों गुटों में जबरदस्त हाथापाई हुई. विवाद ज्यादा बढ़ने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
पढ़ें- Congress Protest: बेरोजगारों के समर्थन में कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस ने हिरासत में लेकर छोड़ा

बताया जा रहा है कि एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के नेतृत्व में एनएसयूआई का एक गुट अपना आक्रोश जताते के लिए कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय के गेट पर पहुंचा था. इसी दौरान दूसरे गुट के कार्यकर्ताओं ने उन्हें कांग्रेस भवन के अंदर आने से रोकने के लिए गेट को बंद कर दिया. फिर क्या था, दोनों गुटों में जमकर बेल्ट और लात-घूंसे चले. इस झगड़े ने एक बार फिर से कांग्रेस की अंदरूनी गुटबाजी की पोल खोल कर रख दी है. वहीं, इस झगड़े से बीजेपी को एक बार फिर से कांग्रेस पर तंज कसने का मौका मिल गया है.
पढ़ें- High-Voltage Drama: 'मां का दूध पिया है तो बुलाओ SSP को', रुद्रपुर में कांग्रेस नेता ने पुलिस को दी चुनौती

देहरादून में NSUI के दो गुटों में जमकर मारपीट.

देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस के अंदर से आए दिन रार की खबरें आती रहती हैं. कभी वरिष्ठ नेता आपस में एक दूसरे पर बयानबाजी करते हुए नजर आते हैं, तो कभी कांग्रेस की छात्र विंग एनएसयूआई के कार्यकर्ता आपस में भिड़ते हुए नजर आते हैं. सोमवार को भी कुछ ऐसा ही नजरा देखने को मिला, जब एनएसयूआई के दो गुट उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय में आपस में भिड़ पड़े.

एनएसयूआई के कार्यकर्ता आपस में एक-दूसरे पर बेल्ट चलाते हुए नजर आए. दोनों पक्षों के काफी देर तक ऐसे ही जूतम-पैजार हुई. विवाद इतना बढ़ गया है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को बीच में आना पड़ा, तब जाकर मामला शांत हुआ. हालांकि उससे पहले दोनों गुटों में जबरदस्त हाथापाई हुई. विवाद ज्यादा बढ़ने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
पढ़ें- Congress Protest: बेरोजगारों के समर्थन में कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस ने हिरासत में लेकर छोड़ा

बताया जा रहा है कि एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के नेतृत्व में एनएसयूआई का एक गुट अपना आक्रोश जताते के लिए कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय के गेट पर पहुंचा था. इसी दौरान दूसरे गुट के कार्यकर्ताओं ने उन्हें कांग्रेस भवन के अंदर आने से रोकने के लिए गेट को बंद कर दिया. फिर क्या था, दोनों गुटों में जमकर बेल्ट और लात-घूंसे चले. इस झगड़े ने एक बार फिर से कांग्रेस की अंदरूनी गुटबाजी की पोल खोल कर रख दी है. वहीं, इस झगड़े से बीजेपी को एक बार फिर से कांग्रेस पर तंज कसने का मौका मिल गया है.
पढ़ें- High-Voltage Drama: 'मां का दूध पिया है तो बुलाओ SSP को', रुद्रपुर में कांग्रेस नेता ने पुलिस को दी चुनौती

Last Updated : Feb 13, 2023, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.