ETV Bharat / state

उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में कोरोना की दस्तक, महिला कॉन्स्टेबल पॉजिटिव

author img

By

Published : Aug 4, 2020, 8:26 PM IST

Updated : Aug 4, 2020, 9:08 PM IST

उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में कोरोना की दस्तक हो गई है. मुख्यालय में महिला कॉन्स्टेबल कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.

Corona Virus
उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में कोरोना की दस्तक

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस की रफ्तार बढ़ती जा रही है. अभी तक सुरक्षित रहे उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में भी कोरोना की दस्तक हो गई है. मुख्यालय स्थित सेक्शन एक पुलिस रिकॉर्ड कार्यालय (कार्मिक) में तैनात 28 साल की महिला कॉन्स्टेबल कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिसके बाद सेक्शन एक के सात अन्य पुलिसकर्मियों को एहतियातन क्वारंटाइन कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि पॉजिटिव महिला कॉन्स्टेबल का पति भी कुछ दिन पहले पॉजिटिव पाया गया था. महिला का पति उत्तरकाशी पीएसी में तैनात हैं और उसका कोरोना का इलाज यल रहा है.

उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में तैनात किसी कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव आने का यह पहला मामला आया है. हालांकि राज्य भर के अलग अलग जिलों में तैनात 120 से अधिक पुलिसकर्मी अब तक कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. वहीं, पुलिस मुख्यालय में कोरोना की दस्तक होते ही सभी कार्यालय में एहतियातन सभी कार्यालयों को अतिरिक्त सैनिटाइज करने की व्यवस्था की जा रही है. इसके साथ ही इस बात की भी जांच पड़ताल की जा रही है कि संक्रमित महिला पुलिसकर्मी के संपर्क में कौन-कौन पुलिस कर्मचारी और अधिकारी आए थे.

उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में कोरोना की दस्तक.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8 हजार पार, अब तक 95 की मौत

वहीं, उत्तराखंड में अब तब 121 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि इनमें 21 पुलिसकर्मी ठीक होकर वापस ड्यूटी पर ज्वाइन कर चुके हैं. 59 कोरोना पॉजिटिव पुलिस जवानों का विभिन्न जिलों के अस्पताल में उपचार चल रहा है. पुलिस मुख्यालय के मुताबिक नैनीताल में तैनात एक सब इंस्पेक्टर प्रकाश मेहरा की हालत कोरोना की वजह से गंभीर बनी थी, लेकिन सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार के बाद प्रकाश मेहरा फिलहाल खतरे से बाहर आ गए हैं.

वहीं, उत्तराखंड में संवेदनशील स्थानों में तैनात 1462 पुलिसकर्मियों को अब तक एहतियातन क्वारंटाइन किया गया था. जिसमें 1252 पुलिसकर्मी क्वारंटाइन पूरा कर ड्यूटी पर लौट चुके हैं. पूरे प्रदेश में क्वारंटाइन उल्लंघन मामले में अब तक 844 लोगों के खिलाफ महामारी और डिजास्टर एक्ट सहित अन्य धाराओं में 560 एफआईआर दर्ज गई है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश भर में 458 इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील किया गया है.

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस की रफ्तार बढ़ती जा रही है. अभी तक सुरक्षित रहे उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में भी कोरोना की दस्तक हो गई है. मुख्यालय स्थित सेक्शन एक पुलिस रिकॉर्ड कार्यालय (कार्मिक) में तैनात 28 साल की महिला कॉन्स्टेबल कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिसके बाद सेक्शन एक के सात अन्य पुलिसकर्मियों को एहतियातन क्वारंटाइन कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि पॉजिटिव महिला कॉन्स्टेबल का पति भी कुछ दिन पहले पॉजिटिव पाया गया था. महिला का पति उत्तरकाशी पीएसी में तैनात हैं और उसका कोरोना का इलाज यल रहा है.

उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में तैनात किसी कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव आने का यह पहला मामला आया है. हालांकि राज्य भर के अलग अलग जिलों में तैनात 120 से अधिक पुलिसकर्मी अब तक कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. वहीं, पुलिस मुख्यालय में कोरोना की दस्तक होते ही सभी कार्यालय में एहतियातन सभी कार्यालयों को अतिरिक्त सैनिटाइज करने की व्यवस्था की जा रही है. इसके साथ ही इस बात की भी जांच पड़ताल की जा रही है कि संक्रमित महिला पुलिसकर्मी के संपर्क में कौन-कौन पुलिस कर्मचारी और अधिकारी आए थे.

उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में कोरोना की दस्तक.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8 हजार पार, अब तक 95 की मौत

वहीं, उत्तराखंड में अब तब 121 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि इनमें 21 पुलिसकर्मी ठीक होकर वापस ड्यूटी पर ज्वाइन कर चुके हैं. 59 कोरोना पॉजिटिव पुलिस जवानों का विभिन्न जिलों के अस्पताल में उपचार चल रहा है. पुलिस मुख्यालय के मुताबिक नैनीताल में तैनात एक सब इंस्पेक्टर प्रकाश मेहरा की हालत कोरोना की वजह से गंभीर बनी थी, लेकिन सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार के बाद प्रकाश मेहरा फिलहाल खतरे से बाहर आ गए हैं.

वहीं, उत्तराखंड में संवेदनशील स्थानों में तैनात 1462 पुलिसकर्मियों को अब तक एहतियातन क्वारंटाइन किया गया था. जिसमें 1252 पुलिसकर्मी क्वारंटाइन पूरा कर ड्यूटी पर लौट चुके हैं. पूरे प्रदेश में क्वारंटाइन उल्लंघन मामले में अब तक 844 लोगों के खिलाफ महामारी और डिजास्टर एक्ट सहित अन्य धाराओं में 560 एफआईआर दर्ज गई है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश भर में 458 इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील किया गया है.

Last Updated : Aug 4, 2020, 9:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.