ETV Bharat / state

उत्तराखंड में नए साल के जश्न को फीका न कर दे कोरोना, गिरने लगी है होटलों की बुकिंग - tourists in Uttarakhand on New Year

कोरोना के नए वेरिएंट के खतरे का असर उत्तराखंड के पर्यटन पर दिखने लगा है. देहरादून के पर्यटन स्थल चकराता में पर्यटकों की कमी के कारण क्रिसमस फीका रहा. जबकि न्यू ईयर पर 50 प्रतिशत होटलों की बुकिंग हुई है. वहीं, नैनीताल में भी होटल बुकिंग में 30 प्रतिशत की गिरावट (30 percent drop in hotel bookings) आई है.

Corona on tourism of Uttarakhand
कोरोना का पर्यटन पर असर
author img

By

Published : Dec 26, 2022, 2:21 PM IST

Updated : Dec 26, 2022, 5:25 PM IST

कोरोना का पर्यटन पर असर.

देहरादूनः केंद्र और राज्य सरकारें जिस तरह से कोविड को लेकर लगातार बैठकें और फैसले ले रही हैं, उसके बाद उत्तराखंड के लोगों और यहां आने वाले पर्यटकों की चिंता बढ़ गई (Effect of Corona on tourism of Uttarakhand) है. चंद दिनों बाद राज्य में लाखों की तादात में नए साल का जश्न मनाने के लिए पर्यटक जुटेंगे. ऐसे में हर 4 घंटे बाद उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग की हो रही बैठकें और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सक्रियता को देखकर लग रहा है कि कहीं इस साल नए साल का जश्न फीका न पड़ जाए. उत्तराखंड के होटल व्यवसाय से जुड़े लोग भी सरकार की इस सक्रियता को बड़ी गंभीरता से देख रहे हैं.

जश्न फीका न कर दे महामारीः केंद्र सरकार द्वारा राज्य को दिए गए पत्र में यह कहा गया है कि वह अपने राज्य में कोविड की गाइडलाइन (uttarakhand covid guideline) का पालन करवाएं. ऐसे में उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार और स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है. राज्य में नए साल का जश्न मनाने के लिए कुछ पर्यटक पहुंच गए हैं और बाकी आने वाले दिनों में पहुंचेंगे. एक अनुमान के मुताबिक मसूरी, नैनीताल, धनौल्टी, ऋषिकेश, मुनस्यारी, रानीखेत, टिहरी जैसे पर्यटक स्थलों पर 10 लाख से अधिक पर्यटकों के आने की उम्मीद है. ऐसे में राज्य सरकार यहां आने वाले पर्यटकों और सार्वजनिक स्थलों पर जुटने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 1 से 2 दिन में कोई गाइडलाइन जारी कर सकती है.
ये भी पढ़ेंः नैनीताल के पर्यटन पर कोरोना के नये वेरिएंट का असर! होटल बुकिंग में 30% की गिरावट

बूस्टर डोज पर फोकसः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मानें तो केंद्र सरकार द्वारा लगातार इस बारे में उन्हें दिशा-निर्देश प्राप्त हो रहे हैं. राज्य सरकार पुरानी एसओपी को ही आगे निरंतर जारी रखने की कोशिश करेगी. इस बारे में स्वास्थ्य विभाग, पुलिस और दूसरे विभाग के अधिकारियों की बैठक की जाएगी. जिसमें आगे के दिशा-निर्देश पर चर्चा की जाएगी. चर्चा के बाद ही धामी सरकार आने वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए गाइड लाइन जारी करेगी. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि पहली प्राथमिकता लोगों द्वारा सतर्क और सजग रहने की है. इसके साथ ही हम यह चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग बूस्टर डोज लगवाएं.

डरने की जरूरत नहीं बस सावधानी जरूरीः उत्तराखंड स्वास्थ्य सचिव राजेश कुमार कहते हैं कि फिलहाल घबराने की कोई बात नहीं है. अभी हमारे यहां सिर्फ एक या दो केस सामने आ रहे हैं. केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा उन्हें एक पत्र प्राप्त हुआ है, जिसमें इस बात पर फोकस किया गया है कि बूस्टर डोज और अपने सर्विलांस को मजबूत किया जाए. ताकि अगर कोई व्यक्ति पॉजिटिव पाया जाता है तो उसको आइडेंटिफाई करके उसकी मॉनिटरिंग की जा सके और लोगों को उससे इंफेक्टेड होने से बचाया जा सके. हमने केंद्र सरकार से और अधिक बूस्टर डोज की मांग की है. फिलहाल लोगों को घबराने की जरूरत नहीं, बल्कि सतर्क रहने की जरूरत है.
ये भी पढ़ेंः चकराता में होटल कारोबारियों के लिए फीका रहा क्रिसमस! न्यू ईयर के लिए अभी तक 50% बुकिंग, जानिए कारण

सीख लिया कोविड से बचकर व्यवसाय करनाः होटल व्यवसाय से जुड़े नैनीताल होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल जगाती कहते हैं कि महामारी के दौर में न केवल आम जनता बल्कि होटल कर्मचारियों और कारोबार से जुड़े लोग अब जान चुके हैं कि कैसे इस महामारी से लड़ना है. कैसे इसके साथ जीना है. इसीलिए अब किसी को कोई दिक्कत नहीं होगी. नए साल को लेकर उन्होंने अपनी तरफ से तैयारी पूरी कर रखी है. वह लोगों से अपील कर रहे हैं कि किसी तरह की कोई भी दिक्कत या अफवाह पर ध्यान ना दें. बेझिझक होकर उत्तराखंड की वादियों में जश्न मनाने आएं. लेकिन लापरवाही बिल्कुल न बरती जाए.

कोरोना का पर्यटन पर असर.

देहरादूनः केंद्र और राज्य सरकारें जिस तरह से कोविड को लेकर लगातार बैठकें और फैसले ले रही हैं, उसके बाद उत्तराखंड के लोगों और यहां आने वाले पर्यटकों की चिंता बढ़ गई (Effect of Corona on tourism of Uttarakhand) है. चंद दिनों बाद राज्य में लाखों की तादात में नए साल का जश्न मनाने के लिए पर्यटक जुटेंगे. ऐसे में हर 4 घंटे बाद उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग की हो रही बैठकें और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सक्रियता को देखकर लग रहा है कि कहीं इस साल नए साल का जश्न फीका न पड़ जाए. उत्तराखंड के होटल व्यवसाय से जुड़े लोग भी सरकार की इस सक्रियता को बड़ी गंभीरता से देख रहे हैं.

जश्न फीका न कर दे महामारीः केंद्र सरकार द्वारा राज्य को दिए गए पत्र में यह कहा गया है कि वह अपने राज्य में कोविड की गाइडलाइन (uttarakhand covid guideline) का पालन करवाएं. ऐसे में उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार और स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है. राज्य में नए साल का जश्न मनाने के लिए कुछ पर्यटक पहुंच गए हैं और बाकी आने वाले दिनों में पहुंचेंगे. एक अनुमान के मुताबिक मसूरी, नैनीताल, धनौल्टी, ऋषिकेश, मुनस्यारी, रानीखेत, टिहरी जैसे पर्यटक स्थलों पर 10 लाख से अधिक पर्यटकों के आने की उम्मीद है. ऐसे में राज्य सरकार यहां आने वाले पर्यटकों और सार्वजनिक स्थलों पर जुटने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 1 से 2 दिन में कोई गाइडलाइन जारी कर सकती है.
ये भी पढ़ेंः नैनीताल के पर्यटन पर कोरोना के नये वेरिएंट का असर! होटल बुकिंग में 30% की गिरावट

बूस्टर डोज पर फोकसः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मानें तो केंद्र सरकार द्वारा लगातार इस बारे में उन्हें दिशा-निर्देश प्राप्त हो रहे हैं. राज्य सरकार पुरानी एसओपी को ही आगे निरंतर जारी रखने की कोशिश करेगी. इस बारे में स्वास्थ्य विभाग, पुलिस और दूसरे विभाग के अधिकारियों की बैठक की जाएगी. जिसमें आगे के दिशा-निर्देश पर चर्चा की जाएगी. चर्चा के बाद ही धामी सरकार आने वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए गाइड लाइन जारी करेगी. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि पहली प्राथमिकता लोगों द्वारा सतर्क और सजग रहने की है. इसके साथ ही हम यह चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग बूस्टर डोज लगवाएं.

डरने की जरूरत नहीं बस सावधानी जरूरीः उत्तराखंड स्वास्थ्य सचिव राजेश कुमार कहते हैं कि फिलहाल घबराने की कोई बात नहीं है. अभी हमारे यहां सिर्फ एक या दो केस सामने आ रहे हैं. केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा उन्हें एक पत्र प्राप्त हुआ है, जिसमें इस बात पर फोकस किया गया है कि बूस्टर डोज और अपने सर्विलांस को मजबूत किया जाए. ताकि अगर कोई व्यक्ति पॉजिटिव पाया जाता है तो उसको आइडेंटिफाई करके उसकी मॉनिटरिंग की जा सके और लोगों को उससे इंफेक्टेड होने से बचाया जा सके. हमने केंद्र सरकार से और अधिक बूस्टर डोज की मांग की है. फिलहाल लोगों को घबराने की जरूरत नहीं, बल्कि सतर्क रहने की जरूरत है.
ये भी पढ़ेंः चकराता में होटल कारोबारियों के लिए फीका रहा क्रिसमस! न्यू ईयर के लिए अभी तक 50% बुकिंग, जानिए कारण

सीख लिया कोविड से बचकर व्यवसाय करनाः होटल व्यवसाय से जुड़े नैनीताल होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल जगाती कहते हैं कि महामारी के दौर में न केवल आम जनता बल्कि होटल कर्मचारियों और कारोबार से जुड़े लोग अब जान चुके हैं कि कैसे इस महामारी से लड़ना है. कैसे इसके साथ जीना है. इसीलिए अब किसी को कोई दिक्कत नहीं होगी. नए साल को लेकर उन्होंने अपनी तरफ से तैयारी पूरी कर रखी है. वह लोगों से अपील कर रहे हैं कि किसी तरह की कोई भी दिक्कत या अफवाह पर ध्यान ना दें. बेझिझक होकर उत्तराखंड की वादियों में जश्न मनाने आएं. लेकिन लापरवाही बिल्कुल न बरती जाए.

Last Updated : Dec 26, 2022, 5:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.