डोईवाला: क्षेत्र के किसानों का पिछले गन्ना पेराई सत्र का 10 करोड़ 72 लाख रुपया बकाया है. डोईवाला शुगर मिल के नए गन्ना पिराई सत्र को चलते हुए तीन माह से अधिक का समय हो गया है, लेकिन किसानों का पिछला गन्ने का भुगतान नहीं हो पाया है. जिसके चलते किसानों को आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ रही है. किसानों का कहना है कि होली का त्योहार नजदीक आ गया है. ऐसे में अभी तक पिछला भुगतान नहीं हो पाया है. जिसके चलते किसानों को आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: समस्याओं को लेकर ग्रामीणों में रोष, सीएम के OSD धीरेंद्र पंवार से जताई नाराजगी
किसान नेता उम्मेद बोरा ने चेतावनी देते हुए कहा कि किसानों का गन्ने का पिछले सत्र का 10 करोड़ 72 लाख रुपए का बकाया हैं, ऐसे में अगर होली से पहले किसानों के बकाया रुपए का भुगतान नहीं किया गया तो वो सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करेंगे. चाहे उन्हें हाईवे जाम से लेकर मुख्यमंत्री आवास तक का घेराव ही क्यों न करना पड़े.