डोइवाला: न्याय पंचायत में हाथियों ने किसानों की समस्याओं को बढ़ा रखा है. हाथियों ने किसानों की तैयार फसल को रौंद दिया है, जिससे किसानों को काफी आर्थिक नुकसान हुआ है. वहीं, किसान वन विभाग के प्रति नाराज हैं. इसके साथ ही वन विभाग ने संसाधनों की कमी होने के बावजूद भी पेट्रोलिंग करने की बात कही है.
किसानों को अन्नदाता कहा जाता है, लेकिन किसान अपनी कड़ी मेहनत और पैसा लगाने के बाद भी तैयार फसलों को काट नहीं पा रहे हैं. दरअसल, हाथी किसानों की फसलों को रौंद रहे हैं. अपनी फसलों को देख किसान बेहद परेशान हैं और अब उनके आगे आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है. इसके साथ ही किसान वन विभाग के प्रति बेहद नाराज दिखाई दे रहे हैं. किसानों का कहना है किसान अपनी फसलों को मेहनत और पैसा लगाने के बाद तैयार करता है, लेकिन जंगली जानवर फसलों को तहस नहस करके चले जाते हैं. जंगली जानवरों के नुकसान के चलते अब किसानों ने परंपरागत खेती को करना छोड़ दिया है.
ये भी पढ़ें: देहरादून: बीजेपी प्रदेश संगठन की बैठक शुरू, कई बिन्दुओं पर होगी चर्चा
थाना रेंज के अधिकारी उदय नंद गोड ने बताया कि सीमित संसाधनों के अभाव में हाथी आमद वाली जगहों पर पेट्रोलिंग की जा रही है. साथ ही रात में गस्त भी बढ़ा दी गई है. किसानों के नुकसान का आकलन करके मुआवजा दे दिया जाएगा.