ETV Bharat / state

सहकारी समिति में नहीं मिल रही खाद, महंगे दामों पर बाजार से खरीदने को मजबूर किसान

तहसील कालसी के पंजीटीलानी सहकारी समिति में किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है, जिस कारण किसान खुले बाजारों से महंगे दामों पर खाद खरीदने को मजबूर हैं.

खाद न मिलने से किसान परेशान
author img

By

Published : Aug 2, 2019, 1:49 PM IST

देहरादून: पंजीटीलानी सहकारी समिति को पिछले एक महीने से खाद नहीं मिल रही है, जिसके कारण जिले के किसान काफी परेशान हैं. बताया जा रहा है कि लाइसेंस रिन्यू ना होने के कारण समिति को भी खाद नहीं मिल पा रही है. ऐसे में किसानों में विभाग के खिलाफ खासा रोष है.

खाद न मिलने से किसान परेशान.

बता दें कि सहकारी समिति में खाद उपलब्ध न होने के कारण किसानों को महंगें दामों पर बाहर से खाद खरीदनी पड़ रही है. किसानों का कहना है कि आस-पास की सहकारी समितियों में खाद उपलब्ध नहीं है. ऐसे में उन्हें खुले बाजारों से महंगे दामों पर खाद लेनी पड़ रही है.

किसानों का आरोप है कि विभागीय हीलाहवाली के चलते समिति में खाद नहीं पहुंच रही है. ऐसे में अदरक, अरबी, मक्का, मंडुवा और मिर्च जैसी फसलों पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं.

वहीं, सहकारी समिति पंजीटीलानी के अध्यक्ष दर्शन सिंह नेगी का कहना है कि समिति का लाइसेंस रिन्यूअल नहीं हो पा रहा है, जिस कारण समिति में खाद नहीं पहुंच पाई है. रिन्यूअल की प्रक्रिया को जल्द पूरा किया जाएगा, ताकि किसानों को समय से खाद उपलब्ध हो सके.

देहरादून: पंजीटीलानी सहकारी समिति को पिछले एक महीने से खाद नहीं मिल रही है, जिसके कारण जिले के किसान काफी परेशान हैं. बताया जा रहा है कि लाइसेंस रिन्यू ना होने के कारण समिति को भी खाद नहीं मिल पा रही है. ऐसे में किसानों में विभाग के खिलाफ खासा रोष है.

खाद न मिलने से किसान परेशान.

बता दें कि सहकारी समिति में खाद उपलब्ध न होने के कारण किसानों को महंगें दामों पर बाहर से खाद खरीदनी पड़ रही है. किसानों का कहना है कि आस-पास की सहकारी समितियों में खाद उपलब्ध नहीं है. ऐसे में उन्हें खुले बाजारों से महंगे दामों पर खाद लेनी पड़ रही है.

किसानों का आरोप है कि विभागीय हीलाहवाली के चलते समिति में खाद नहीं पहुंच रही है. ऐसे में अदरक, अरबी, मक्का, मंडुवा और मिर्च जैसी फसलों पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं.

वहीं, सहकारी समिति पंजीटीलानी के अध्यक्ष दर्शन सिंह नेगी का कहना है कि समिति का लाइसेंस रिन्यूअल नहीं हो पा रहा है, जिस कारण समिति में खाद नहीं पहुंच पाई है. रिन्यूअल की प्रक्रिया को जल्द पूरा किया जाएगा, ताकि किसानों को समय से खाद उपलब्ध हो सके.

Intro:पंजीटीलानी सहकारी समिति में एक माह से खाद ना मिलने के कारण किसान परेशान लाइसेंस रिन्यू ना होने के तहत समिति को नहीं मिल पा रही है खाद जिससे किसानों में विभाग के प्रति रोष बना हुआ है किसानों ने शीध्र समिति में खाद उपलब्ध कराने की मांग की है.


Body:तहसील कालसी के पंजीटीलानी सहकारी समिति में किसानों को खाद नहीं पा मिल रही है जिस कारण से किसानों को खुले बाजार से महगें दामों पर खरीदने को मजबूर होना पड रहा है
इन दिनों कई ऐसी फसलें है जिन फसलों में यूरिया डीएपी खाद को फसलों में डाला जाता है. किसान जोत राम शर्मा ने बताया की आस पास के सेकडों किसानों को सहकारी समिति में खाद की उपलब्धता ना होने से किसानों को 15 से 20 किमी दूर खुले बाजार से लाने को विवश होना पड रहा विभाग की लाहपरवाही से खाद नहीं मिल रही .किसान खजान सिंह ने बताया की इन दोनों अदरक,अरबी, मक्का, मंडुवा,मिर्च आदि फसलों में खाद डाली जाती है ताकि फसलों की ग्रोथ बढ सके व अधिक उपज हो.


Conclusion:वहीं सहकारी समिति पंजीटीलानी के अध्यक्ष दशर्न सिंह नेगी ने बताया की समिति का लाईसेंस रिन्यूअल नहीं हो पाया जिस कारण से खाद नहीं आ सकी सहकारी समिति के सचिव को शीघ्र रिन्यूअल की प्रक्रिया कर खाद लाने को कह दिया या गया है एक हफ्ते में किसानों की खाद की समस्या को दूर कर दिया जाएगा।

बाइट_ जोत राम शर्मा किसान
बाइट_खजान सिह किसान
बाइट_ दर्शन सिंह नेगी अध्यक्ष सहकारी समिति पंजीटीलानी

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.