विकासनगर: पिछले कई सालों से किसानों को सहकारी समिति की ओर से खाद उपलब्ध नहीं कराई जा रही है. ऐसे में सहकारी समिति से जुड़े सैकड़ों किसानों को खाद लाने के लिए 40-50 किलोमीटर दूर विकासनगर तक जाना पड़ता है. वहीं, परेशान किसानों ने इस मालले की शिकायत जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान से की है.
दरअसल, कालसी विकासखंड के पंजीटीलानी सहकारी समिति में पिछले 3-4 सालों से किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है. ऐसे में किसानों को 30 से 40 किलोमीटर की दूरी तय कर बाजारों से महंगे दामों में खाद खरीदना को पड़ता है. किसानों का कहना है कि उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कई बार खाद्य की मांग की लेकिन विभागीय अधिकारियों की ओर से पिछले कई सालों से सहकारी समिति को खाद ही उपलब्ध नहीं कराई गई है, जिसके कारण से किसानों दूर-दराज से खाद लाने को मजबूर हैं. वहीं, ग्रामीणों ने पंजीटीलानी पहुंची जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान से इस मामले को अवगत करा दिया है.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार कुंभ में फर्जी टेस्टिंग की जांच डेढ़ महीने बाद भी जारी, कार्रवाई कब?
वहीं, एक किसान ने बताया कि सहकारी समिति पंजीटीलानी पिछले काफी समय से खाद नहीं है, जबकि बारिश के मौसम में किसानों को फसलों के लिए खाद की आवश्यकता पड़ती है, लेकिन विभागीय लापरवाही के चलते किसानों को खाद मिल ही नहीं पा रही है. स्थानीय किसानों को कई किलोमीटर दूर जा कर खुले बाजार से महंगे दामों में खाद खरीदनी पड़ती है.
वहीं, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान ने बताया कि किसानों द्वारा उन्हें समिति से की ओर से खाद नहीं मिल रही है. ये मामला बड़ा ही गंभीर है. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही देहरादून में विभागीय अधिकारियों से इस मामले में बात की जाएगी.