ETV Bharat / state

विकासनगर: टमाटर ने बढ़ाई किसानों की टेंशन, दाम घटने से मुरझाए चेहरे - tomato prices fell in Mandi

मंडी में टमाटर के रेट धड़ाम हो गये हैं. जिसके कारण किसान मायूस हो गये हैं. किसानों का कहना है कि मिल रहे दामों से उनकी लागत भी नहीं निकल पा रही है.

Farmers are getting upset due to non-availability of proper price of tomatoes in Vikasnagar.
टमाटर ने बढ़ाई किसानों की टेंशन
author img

By

Published : Jul 6, 2022, 2:51 PM IST

विकासनगर: पहाड़ों में टमाटर उत्पादक किसानों को इन दिनों टमाटर के उचित दाम सब्जी मंडियों में नहीं मिल पा रहे हैं. जिससे किसान काफी मायूस नजर आ रहे हैं. इस बार किसानों ने उम्मीद लगाए बैठे थे कि टमाटर के मंडियों में उचित दाम मिलेंगे. बावजूद, इसके एक हफ्ता पूर्व 1 कैरेट 11 से 12 सो रुपए तक की मंडियों में बिक्री हुई. पहाड़ों में बरसात के दिनों में कई नगदी फसलें किसान उत्पादन करते हैं. जिसमें से एक मुख्य फसल टमाटर भी है.

जिसमें टमाटर उत्पादक किसान कड़ी मेहनत कर टमाटर का उत्पादन करते हैं. इनकी आजीविका कृषि पर निर्भर रहती है. किसान कड़ी धूप में मेहनत कर टमाटर का उत्पादन करते चले आ रहे हैं. पिछले वर्ष किसानों को 1 कैरेट टमाटर का दाम 150 से लेकर ₹200 तक मिला था. इस बार किसानों ने उम्मीद लगाए बैठे थे कि टमाटर के मंडियों में उचित दाम मिलेंगे. बावजूद, इसके एक हफ्ता पूर्व 1 कैरेट 11 से 12 सो रुपए तक की मंडियों में बिक्री हुई.

टमाटर ने बढ़ाई किसानों की टेंशन

पढ़ें- मसूरी में सड़कों का हाल बदहाल, लोग हो रहे परेशान

वहीं, अचानक ही टमाटर के दाम गिर गये. इन दिनों मंडियों में टमाटर के 1 कैरेट लगभग 25 किलो करीब 300 से ₹350 तक मिल रहा है. इसमें किसानों का खेती में निराई गुड़ाई बीज दवाइयों का छिड़काव व अन्य खर्च के साथ ढुलान भाड़ा सहित ₹350 का मूल्य भी न्यूनतम के बराबर है. ऐसे में किसानों के आगे उचित मूल्य ना मिलने से आर्थिक नुकसान झेलने की मजबूरी हो गई हैं.

किसान दयाराम ने बताया एक हफ्ता पूर्व किसानों के चेहरे खिले हुए थे, जो अब मुरझा गये हैं. साहिया सब्जी मंडी के आढ़ती सुशील कुमार ने बताया सब्जियां कच्चा सौदा होती हैं. सभी मंडियों में इन दिनों टमाटर के 1 कैरेट का दाम 300 से लेकर ₹350 तक बिक रहा है. इसका यह कारण है कि बाहर की सब्जी मंडियों से टमाटर की ज्यादा आवक हो रही है. जिससे यहां के टमाटर के दाम काफी नीचे आ गए हैं.

विकासनगर: पहाड़ों में टमाटर उत्पादक किसानों को इन दिनों टमाटर के उचित दाम सब्जी मंडियों में नहीं मिल पा रहे हैं. जिससे किसान काफी मायूस नजर आ रहे हैं. इस बार किसानों ने उम्मीद लगाए बैठे थे कि टमाटर के मंडियों में उचित दाम मिलेंगे. बावजूद, इसके एक हफ्ता पूर्व 1 कैरेट 11 से 12 सो रुपए तक की मंडियों में बिक्री हुई. पहाड़ों में बरसात के दिनों में कई नगदी फसलें किसान उत्पादन करते हैं. जिसमें से एक मुख्य फसल टमाटर भी है.

जिसमें टमाटर उत्पादक किसान कड़ी मेहनत कर टमाटर का उत्पादन करते हैं. इनकी आजीविका कृषि पर निर्भर रहती है. किसान कड़ी धूप में मेहनत कर टमाटर का उत्पादन करते चले आ रहे हैं. पिछले वर्ष किसानों को 1 कैरेट टमाटर का दाम 150 से लेकर ₹200 तक मिला था. इस बार किसानों ने उम्मीद लगाए बैठे थे कि टमाटर के मंडियों में उचित दाम मिलेंगे. बावजूद, इसके एक हफ्ता पूर्व 1 कैरेट 11 से 12 सो रुपए तक की मंडियों में बिक्री हुई.

टमाटर ने बढ़ाई किसानों की टेंशन

पढ़ें- मसूरी में सड़कों का हाल बदहाल, लोग हो रहे परेशान

वहीं, अचानक ही टमाटर के दाम गिर गये. इन दिनों मंडियों में टमाटर के 1 कैरेट लगभग 25 किलो करीब 300 से ₹350 तक मिल रहा है. इसमें किसानों का खेती में निराई गुड़ाई बीज दवाइयों का छिड़काव व अन्य खर्च के साथ ढुलान भाड़ा सहित ₹350 का मूल्य भी न्यूनतम के बराबर है. ऐसे में किसानों के आगे उचित मूल्य ना मिलने से आर्थिक नुकसान झेलने की मजबूरी हो गई हैं.

किसान दयाराम ने बताया एक हफ्ता पूर्व किसानों के चेहरे खिले हुए थे, जो अब मुरझा गये हैं. साहिया सब्जी मंडी के आढ़ती सुशील कुमार ने बताया सब्जियां कच्चा सौदा होती हैं. सभी मंडियों में इन दिनों टमाटर के 1 कैरेट का दाम 300 से लेकर ₹350 तक बिक रहा है. इसका यह कारण है कि बाहर की सब्जी मंडियों से टमाटर की ज्यादा आवक हो रही है. जिससे यहां के टमाटर के दाम काफी नीचे आ गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.