डोईवाला: रानीपोखरी में पंजाब नेशनल बैंक की ओर से किसान ऋण मेले का आयोजन किया गया. इस दौरान पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारियों ने ऋण संबंधी जानकारी किसानों को दी. बैंक के उप अंचल महाप्रबंधक डीएस भंडारी ने बताया कि किसानों को मुख्यरूप से सरकार की 3 सोशल सिक्योरिटी स्कीम प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री दुर्घटना बीमा योजना और सुकन्या समृद्धि योजना की जानकारी दी गई.
महाप्रबंधक डीएस भंडारी ने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए पंजाब नेशनल बैंक की ओर से किसान ऋण शिविर का आयोजन किया गया और बैंक के सभी अधिकारियों ने निर्णय लिया कि महीने में दो बार बैंक किसान के द्वार इस कार्यक्रम के तहत पहुंचेगी और किसानों को ऋण संबंधी जानकारी देगी. अग्रणी बैंक अधिकारी सीएस मार्तोलिया ने बताया कि किसानों की सुविधा के अनुसार आगे से महीने में दो बार बैंक की सभी ऋण संबंधी जानकारी देने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में शिविर का आयोजन करेंगे, जिससे किसानों को आसानी से ऋण प्राप्त हो सके और उन्हें परेशानी का सामना ना करना पड़े.
यह भी पढे़ं-जल्द होगा सौंग और जमरानी परियोजना का शिलान्यास, केंद्र से मिलेगा बजट
रानी पोखरी के ग्राम प्रधान सुधीर रतूड़ी ने बताया कि किसानों को बैंक में जाने पर अनेकों परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने बैंक के अधिकारियों से वार्ता की और अपने क्षेत्र में ऋण शिविर लगाने की मांग की और शुक्रवार को बैंक के अधिकारियों ने उनकी डिमांड पर ऋण शिविर का आयोजन किया. कार्यक्रम में मंडल प्रमुख राजेंद्र भाटिया, अग्रणी बैंक अधिकारी सीएस मार्तोलिया, कृषि प्रबंधक नरोत्तम मनिहाल, शाखा वरिष्ठ प्रबंधक नरेंद्र नेगी, मुख्य प्रबंधक कंचन लोहानी, वित्तीय साक्षरता एवं ऋण परामर्श कृष्ण गोपाल सिंह मौजूद रहे.