विकासनगर: देहरादून के सहसपुर थाना पुलिस ने फार्म हाउस में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला शातिर चौकीदार गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से चोरी के 2 लाख 48 हजार 210 रुपए बरामद हुए हैं. सैदपुर थाना क्षेत्र के प्रतीकपुर धर्मवाला निवासी नितिन सैनी पुत्र जिनेश्वर सैनी ने चौकी धर्मावाला पर 22 मई को एक लिखित तहरीर दी कि उसके चौकीदार सूरजपाल ने उसके फार्म हाउस के ऑफिस का लॉकर तोड़कर 3 लाख रुपए कैश चोरी कर भाग गया है.
तहरीर के आधार पर पुलिस ने संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज किया और आरोपी की तलाश शुरू की. वहीं, मुखबिर की मदद से सूरजपाल को आईएसबीटी देहरादून से चोरी किए गए 2 लाख 48 हजार 210 रुपए के साथ गिरफ्तार किया. आरोपी को न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है. एसपी ग्रामीण कमलेश उपाध्याय के मुताबिक आरोपी सूरजपाल चोरी के बाद घूमने के लिए ऋषिकेश चला गया था. घूमने फिरने पर बाकी रुपए खर्च हो गए.
42 किलो डोडा पोस्ट बरामदः विकासनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक आरोपी को 42 किलो से अधिक डोडा पोस्ट के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. शनिवार को देहरादून की विकासनगर पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए भीमावाला शक्ति नहर पटरी रोड के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा और तलाशी ली. तलाशी में शख्स के कब्जे से 42 किलो से अधिक डोडा पोस्ट बरामद किया. पुलिस पूछताछ में आरोपी की पहचान सुभाष चंद निवासी भीमावाला थाना विकासनगर के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ेंः शराब तस्करी के अजब-गजब तरीके, ये तरीका देख पुलिस भी हैरान, SP ने कहा- 'तू डाल-डाल तो हम पात-पात'