ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा: हेली सेवाओं के लिए किराया दर तय, नौ एविएशन कंपनियों को मिला टेंडर

author img

By

Published : Mar 3, 2020, 7:30 AM IST

फाटा से केदारनाथ जाने के लिए श्रद्धालुओं को 2,360 रुपये प्रति व्यक्ति और सिरसी से केदारनाथ के लिए 2,349 रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है.पिछले साल की तुलना में इस साल हेली सेवा का किराया कम हुआ है.

heli aviation tender chardham yatra updates , हेलीकॉप्टर सेवा चारधाम यात्रा समाचार
चारधाम यात्रा के लिए हेली सेवा की किराया दर तय.

देहरादून: चारधाम यात्रा अप्रैल महीने से शुरू हो रही है. चार धाम यात्रा को देखते हुए उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी ने हेलीकॉप्टर के माध्यम से केदारनाथ जाने वाले यात्रियों के लिए किराए की दरें तय कर दी हैं.फाटा से केदारनाथ जाने के लिए श्रद्धालुओं को 2,360 रुपये प्रति व्यक्ति और सिरसी से केदारनाथ के लिए 2,349 रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है.

बता दें कि चारधाम यात्रा सीजन को देखते हुए उड्डयन विभाग ने हेली सेवाओ के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी थी. लिहाजा सोमवार को उड्डयन विभाग ने 9 हेली एविएशन को टेंडर आवंटित कर दिया है. ऐसे में इस बार फाटा, सिरसी, गुप्तकाशी से केदारनाथ के लिए हेलीसेवा संचालित की जाएंगी. हालांकि, फाटा और सिरसी से केदारनाथ तक हेली सेवा के लिए किराए की दरें भी तय कर दी हैं.

यह भी पढ़ें-शहर को दिखे चकाचक दिखाने के लिए देहरादून नगर निगम कर रहा ये काम

जल्द ही गुप्तकाशी से केदारनाथ के लिए और हेमकुंड साहिब के लिए हेली सेवा का किराया तय कर दिया जाएगा. गौरतलब है कि पिछले साल की तुलना में इस साल हेली सेवा का किराया कम हुआ है. पिछले साल फाटा से केदारनाथ तक का किराया 2,399 रुपये प्रति व्यक्ति था जबकि इस, साल 2,360 रुपये प्रति व्यक्ति किराया रखा गया है. वहीं, जल्द ही चारधाम सेवा के लिए ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू हो जाएगी.

देहरादून: चारधाम यात्रा अप्रैल महीने से शुरू हो रही है. चार धाम यात्रा को देखते हुए उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी ने हेलीकॉप्टर के माध्यम से केदारनाथ जाने वाले यात्रियों के लिए किराए की दरें तय कर दी हैं.फाटा से केदारनाथ जाने के लिए श्रद्धालुओं को 2,360 रुपये प्रति व्यक्ति और सिरसी से केदारनाथ के लिए 2,349 रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है.

बता दें कि चारधाम यात्रा सीजन को देखते हुए उड्डयन विभाग ने हेली सेवाओ के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी थी. लिहाजा सोमवार को उड्डयन विभाग ने 9 हेली एविएशन को टेंडर आवंटित कर दिया है. ऐसे में इस बार फाटा, सिरसी, गुप्तकाशी से केदारनाथ के लिए हेलीसेवा संचालित की जाएंगी. हालांकि, फाटा और सिरसी से केदारनाथ तक हेली सेवा के लिए किराए की दरें भी तय कर दी हैं.

यह भी पढ़ें-शहर को दिखे चकाचक दिखाने के लिए देहरादून नगर निगम कर रहा ये काम

जल्द ही गुप्तकाशी से केदारनाथ के लिए और हेमकुंड साहिब के लिए हेली सेवा का किराया तय कर दिया जाएगा. गौरतलब है कि पिछले साल की तुलना में इस साल हेली सेवा का किराया कम हुआ है. पिछले साल फाटा से केदारनाथ तक का किराया 2,399 रुपये प्रति व्यक्ति था जबकि इस, साल 2,360 रुपये प्रति व्यक्ति किराया रखा गया है. वहीं, जल्द ही चारधाम सेवा के लिए ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू हो जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.