ETV Bharat / state

ऋषभ पंत की एक झलक पाने अस्पताल पहुंचे युवा, अब VIP भी नहीं कर पाएंगे मुलाकात - ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट

उत्तराखंड के रुड़की में सड़क हादसे में घायल हुए क्रिकेटर ऋषभ पंत का इलाज चल रहा है. उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस अस्पताल ही पहुंच रहे हैं. ऐसे ही कुछ युवाओं से ईटीवी भारत की टीम ने बातचीत की. इस दौरान युवाओं ने बताया कि वो ऋषभ पंत के जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं.

Fans Reached Hospital for Met to Rishabh Pant
ऋषभ पंत से मुलाकात
author img

By

Published : Dec 31, 2022, 9:37 PM IST

Updated : Dec 31, 2022, 10:00 PM IST

ऋषभ पंत की एक झलक पाने अस्पताल पहुंच रहे युवा.

देहरादूनः क्रिकेटर ऋषभ पंत का देहरादून के मैक्स अस्पताल में इलाज जारी है तो वहीं दूसरी तरफ देश उनके जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ कर रहा है. ऐसे ही कुछ युवा प्रशंसक अस्पताल में आ पहुंचे और ऋषभ की एक झलक देखने के लिए बेताब दिखे. उधर, दूसरी तरफ ऋषभ पंत से मिलने वालों का तांता लगा रहा. लिहाजा, डॉक्टरों ने भी ऋषभ से राजनेताओं और दूसरे वीआईपी से मुलाकात न करने की सलाह दी है. ताकि उनके स्वास्थ्य में तेजी से इंप्रूवमेंट हो सके.

देशभर के लोग क्रिकेटर ऋषभ पंत के जल्द से जल्द ठीक होने और मैदान में वापस लौटने की दुआ कर रहे हैं. ऋषभ पंत के प्रशंसक उनके इस तरह दुर्घटना में घायल होने से बेहद दुखी हैं और इसका नजारा देहरादून के मैक्स अस्पताल में भी दिखा. जहां कुछ युवा अस्पताल में ही आ पहुंचे और ऋषभ की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे.

ईटीवी भारत से बातचीत में युवाओं ने कहा कि जब से उन्होंने ऋषभ पंत की कार दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सुनी है, तब से वे उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं और उन्हें एक बार फिर मैदान में जल्द से जल्द देखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वो अस्पताल उनकी एक झलक देखने के लिए आए हैं, वो कोशिश करेंगे कि रिसेप्शन से एक बार मिल सके.

वहीं, दूसरी तरफ ऋषभ पंत को करीब 40 घंटे से ज्यादा का समय हो चुका है. अब भी उनका इलाज जारी है. इस दौरान बड़ी संख्या में राजनेता और दूसरे तमाम लोग अस्पताल पहुंचकर ऋषभ पंत से मिल रहे हैं और उनका हाल-चाल जान रहे हैं. बड़ी संख्या में आ रहे लोगों को देखते हुए अब डॉक्टरों ने सुझाव दिया है कि ऋषभ से ज्यादा लोगों को न मिलने दिया जाए. ऐसे में माना जा रहा है कि अब तमाम वीवीआईपी ऋषभ पंत से अस्पताल में नहीं मिल पाएंगे.
ये भी पढ़ेंः जब शिखर धवन ने ऋषभ पंत से कहा था 'गाड़ी आराम से चलाया कर', वीडियो वायरल

बता दें कि क्रिकेटर ऋषभ पंत 30 दिसंबर तड़के दिल्ली से रुड़की अपने घर के लिए निकले थे, तभी रुड़की के पास नारसन में उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई फिर पलटी खाकर सड़क के दूसरी तरफ पहुंच गई. इस दौरान कार में आग भी लग गई थी. आग लगी कार में से ऋषभ पंत बड़ी मुश्किल से बाहर आए. इस हादसे का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता कि कार की रफ्तार कितनी तेज थी.

गौर हो कि भारतीय क्रिकेट टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Cricketer Rishabh Pant) का परिवार मूलरूप से पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट तहसील का रहने वाला है. वर्तमान समय में ऋषभ पंत का परिवार रुड़की के अशोक नगर ढंढेरा में रहता है. यहीं से पंत ने क्रिकेट के गुर सीखे और क्रिकेट की दुनिया में शिखर तक पहुंचे.

ऋषभ पंत की एक झलक पाने अस्पताल पहुंच रहे युवा.

देहरादूनः क्रिकेटर ऋषभ पंत का देहरादून के मैक्स अस्पताल में इलाज जारी है तो वहीं दूसरी तरफ देश उनके जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ कर रहा है. ऐसे ही कुछ युवा प्रशंसक अस्पताल में आ पहुंचे और ऋषभ की एक झलक देखने के लिए बेताब दिखे. उधर, दूसरी तरफ ऋषभ पंत से मिलने वालों का तांता लगा रहा. लिहाजा, डॉक्टरों ने भी ऋषभ से राजनेताओं और दूसरे वीआईपी से मुलाकात न करने की सलाह दी है. ताकि उनके स्वास्थ्य में तेजी से इंप्रूवमेंट हो सके.

देशभर के लोग क्रिकेटर ऋषभ पंत के जल्द से जल्द ठीक होने और मैदान में वापस लौटने की दुआ कर रहे हैं. ऋषभ पंत के प्रशंसक उनके इस तरह दुर्घटना में घायल होने से बेहद दुखी हैं और इसका नजारा देहरादून के मैक्स अस्पताल में भी दिखा. जहां कुछ युवा अस्पताल में ही आ पहुंचे और ऋषभ की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे.

ईटीवी भारत से बातचीत में युवाओं ने कहा कि जब से उन्होंने ऋषभ पंत की कार दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सुनी है, तब से वे उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं और उन्हें एक बार फिर मैदान में जल्द से जल्द देखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वो अस्पताल उनकी एक झलक देखने के लिए आए हैं, वो कोशिश करेंगे कि रिसेप्शन से एक बार मिल सके.

वहीं, दूसरी तरफ ऋषभ पंत को करीब 40 घंटे से ज्यादा का समय हो चुका है. अब भी उनका इलाज जारी है. इस दौरान बड़ी संख्या में राजनेता और दूसरे तमाम लोग अस्पताल पहुंचकर ऋषभ पंत से मिल रहे हैं और उनका हाल-चाल जान रहे हैं. बड़ी संख्या में आ रहे लोगों को देखते हुए अब डॉक्टरों ने सुझाव दिया है कि ऋषभ से ज्यादा लोगों को न मिलने दिया जाए. ऐसे में माना जा रहा है कि अब तमाम वीवीआईपी ऋषभ पंत से अस्पताल में नहीं मिल पाएंगे.
ये भी पढ़ेंः जब शिखर धवन ने ऋषभ पंत से कहा था 'गाड़ी आराम से चलाया कर', वीडियो वायरल

बता दें कि क्रिकेटर ऋषभ पंत 30 दिसंबर तड़के दिल्ली से रुड़की अपने घर के लिए निकले थे, तभी रुड़की के पास नारसन में उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई फिर पलटी खाकर सड़क के दूसरी तरफ पहुंच गई. इस दौरान कार में आग भी लग गई थी. आग लगी कार में से ऋषभ पंत बड़ी मुश्किल से बाहर आए. इस हादसे का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता कि कार की रफ्तार कितनी तेज थी.

गौर हो कि भारतीय क्रिकेट टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Cricketer Rishabh Pant) का परिवार मूलरूप से पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट तहसील का रहने वाला है. वर्तमान समय में ऋषभ पंत का परिवार रुड़की के अशोक नगर ढंढेरा में रहता है. यहीं से पंत ने क्रिकेट के गुर सीखे और क्रिकेट की दुनिया में शिखर तक पहुंचे.

Last Updated : Dec 31, 2022, 10:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.