देहरादून: दुबई वापस भेजे गये सेमवाल गांव के कमलेश भट्ट का शव आज रात एक बजे अबु धाबी से भारत पहुंचेगा. कमलेश के परिजन लगातार उसके शव को कैसे घर तक पहुंचाया जाए, इसके लिए चिंतित थे. इस बीच परिजनों ने दिल्ली से शव को देहरादून लाने के लिए ईटीवी भारत पर मदद की गुहार लगाई. जिसके बाद कई दानदाताओं ने आगे आकर मदद करने का भरोसा जताया है.
दुबई में कमलेश भट्ट की मौत पर न केवल केंद्र सरकार में अधिकारियों की हीलाहवाली रही बल्कि त्रिवेंद्र सरकार भी इस मामले में चिर निंद्रा में दिखाई दी. प्रवासी उत्तराखंडियों को एक के बाद एक संदेश देने वाले सीएम त्रिवेंद्र सिंह की तरफ से कोई खास पहल नही की गई, लेकिन जैसे ही कमलेश के परिजनों ने मदद की गुहार लगाई तो कई लोग स्वेच्छा से आगे आते दिखाई दिए हैं.
पढ़ें- त्रिवेंद्र सरकार ने कमलेश के परिवार को दी राहत, शव लाने के लिए एंबुलेंस भेजेगी सरकार
देहरादून के एक युवा हिम्मत बिष्ट ने भी परिजनों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. हिम्मत ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि वो कमलेश के परिजनों की हर संभव मदद करेगा. हिम्मत ने कहा कि कमलेश का शव दिल्ली एयरपोर्ट से उत्तराखंड लाने के लिए भी वह पूरी तरह से तैयार हैं.
हालांकि सरकार ने भी देर से ही सही लेकिन इस मामले का संज्ञान लेते हुए कमलेश के शव को लाने की व्यवस्था करने की बात कह दी है. उधर हिम्मत जैसे कई लोग हैं जो कमलेश के परिजनों की मदद के लिए सम्पर्क साध रहे हैं.