ऋषिकेश: अंकिता भंडारी के माता-पिता अपनी बेटी को न्याय मिलने में हो रही देरी से नाराज हैं. परिजन चाहते हैं कि इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जाए. उन्होंने बेटी अंकिता (ANKITA BHANDARI MURDER CASE) को न्याय दिलाने के लिए आरोपियों के नार्को टेस्ट कराने की भी सरकार से मांग (Ankita killers demand narco test) की. उनका साफ कहना है कि जब तक उनकी बेटी को न्याय नहीं मिलेगा, वह हर संभव कानूनी लड़ाई लड़ते रहेंगे. वहीं, ऋषिकेश में अंकिता को न्याय दिलाने के मकसद से चल रहे अनशन के दौरान शकुंतला रावत को जबरदस्ती उठाने पर भी अंकिता के परिजन प्रशासन से खफा दिखे.
दरअसल, नैनीताल हाईकोर्ट से वापस श्रीकोट (पौड़ी) घर जाने के दौरान अंकिता के पिता वीरेंद्र सिंह भंडारी और माता सोनी देवी ऋषिकेश स्थित कोयल घाटी में पिछले 41 दिन से चल रहे धरना स्थल पर पहुंचे थे. यहां उन्होंने बेटी को न्याय दिलाने के लिए अनशन करने वाली मातृशक्ति का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि बेटी को न्याय दिलाने में लगातार देरी होती हुई दिखाई दे रही है. सरकार उनकी मांग पर भी ध्यान देने को तैयार नहीं है.
अंकिता के पिता का कहना है कि एसआईटी की जांच भले ही सरकार करा रही है, लेकिन उन्हें एसआईटी की जांच पर भरोसा नहीं है. उन्होंने कहा कि जब वह लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं तो सरकार दूध का दूध और पानी का पानी करने के लिए सीबीआई की जांच कराने के लिए क्यों तैयार नहीं है. ऐसे में सरकार के निष्पक्ष जांच के दावे पर भी प्रश्नचिन्ह लग रहा है. अब अंकिता के परिजन बेटी को न्याय दिलाने के लिए सरकार से मामले की सीबीआई जांच चाहते हैं. अंकिता के पिता का ये भी कहना है कि सरकार गिरफ्तार हुए अंकिता के हत्यारोपियों पुलकित आर्य, सौरभ और अंकित का नार्को टेस्ट भी करवाए.
ये भी पढ़ेंः लड़की पक्ष ने नाबालिग को बालिग बताकर किया निकाह, दोनों पक्ष पहुंचे थाने, पढ़ें पूरी खबर
अंकिता के पिता वीरेंद्र सिंह भंडारी ने उनकी बेटी को न्याय दिलाने के लिए लगातार धरना प्रदर्शन और अनशन कर रहे लोगों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि यह लड़ाई केवल उनकी बेटी की नहीं बल्कि पूरे उत्तराखंड की बेटियों को सुरक्षा दिलाने की है. आज उनकी बेटी के साथ अन्याय हुआ है, कल किसी दूसरी बेटी के साथ ऐसी घटना न हो इसके लिए अंकिता को न्याय मिलना बेहद जरूरी है और सजा भी ऐसी होनी चाहिए कि इस प्रकार के कृत्य करने वालों की रूह वारदात करने से पहले कांप जाएं.
गौर हो कि, पौड़ी जिले के यमकेश्वर में स्थित वनंत्रा रिजॉर्ट में 19 वर्षीय अंकिता भंडारी बतौर रिसेप्शनिस्ट काम करती थी. 18 सितंबर 2022 की रात वो रिजॉर्ट से अचानक लापता हो गई थी. अंकिता की गुमशुदगी के मामले में 23 सितंबर को पुलिस ने रिजॉर्ट के मालिक समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था. आरोपियों की निशानदेही पर ही पुलिस ने 24 सितंबर को अंकिता का शव नहर से बरामद किया था. इस मामले में पुलकित आर्य, सौरभ और अंकित गिरफ्तार हैं.