ऋषिकेश: जीवनी माई रोड स्थित एक प्राइवेट क्लीनिक में गर्भवती की जान डॉक्टर की लापरवाही से चली गई. पीड़ित परिवार ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. मामले में सरकारी अस्पताल की टीम ने जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि कुम्हारवाड़ा निवासी एक गर्भवती को प्रसव के लिए जीवनी माई रोड स्थित एक प्राइवेट क्लीनिक में लाया गया. महिला ने ऑपरेशन से बच्चे को जन्म दिया, जिसके बाद प्रसूता की हालत बिगड़ गई. परिजनों ने आरोप लगाया डॉक्टर ने महिला को भर्ती कर लिया, लेकिन इलाज में लापरवाही बरती. ऑपरेशन से बच्चा होने के बाद महिला का स्वास्थ्य बिगड़ने लगा. बावजूद इसके डॉक्टर ने दर्द से कराह रही महिला का न तो उचित उपचार किया, न ही उसे रेफर करने की जहमत उठाई.
ये भी पढ़ें: सरकार के विधायक बने लाला, झूठे वादे करने वाले नेताओं को मारो जूते: धन्नै
तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने हंगामा किया. तब जाकर महिला को जौलीग्रांट स्थित हिमालयन अस्पताल रेफर किया गया. हिमालयन अस्पताल में डॉक्टरों ने महिला की हालत को नाजुक बताते हुए भर्ती कर लिया. कुछ घंटे तक इलाज होने के बाद महिला ने दम तोड़ दिया. परिजन अब लापरवाही बरतने वाली प्राइवेट डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
परिजनों ने ऋषिकेश कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं, सरकारी अस्पताल के मैनेजर डॉ. वरुण टीम के साथ पीड़ित परिवार के घर पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवार से मामले की पूरी जानकारी हासिल की. साथ ही आश्वासन दिया कि मामले में जल्द से जल्द रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेजी जाएगी, ताकि दोषी डॉक्टर के खिलाफ एक्शन लिया जा सके.