ETV Bharat / state

देहरादून में फर्जी पुलिस बन स्पा सेंटर में घुसा युवक, महिला से की बदसलूकी, गिरफ्तार

देहरादून में एक शातिर फर्जी पुलिसकर्मी बनकर स्पा सेंटर में घुस गया. इतना ही नहीं आरोपी ने महिला से छेड़खानी भी की और 8500 रुपए भी ले गया. जाते-जाते स्पा सेंटर में कार्यरत युवक-युवतियों को धमका भी गया. जिसे अब पुलिस ने दबोच लिया है.

Fake policeman Arrested
फर्जी पुलिसकर्मी गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 23, 2022, 4:01 PM IST

देहरादून: आखिरकार फर्जी पुलिसवाला बनकर स्पा सेंटर में अवैध वसूली करने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. आरोपी को बसंत विहार पुलिस ने 24 घंटे के भीतर श्यामपुर से दबोचा है. आरोपी ने स्पा सेंटर में महिला से बदसलूकी की थी. जिसके बाद वो फरार हो गया था. फिलहाल, पुलिस आरोपी की आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.

दरअसल, न्यू पटेलनगर विशाल मेगा मार्ट निवासी एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें महिला ने बताया कि 20 अगस्त को हरीश नाम का एक व्यक्ति पुलिसवाला बनकर जीएमएस रोड पर स्थित उनके स्पा सेंटर ब्लू स्टार आया था. जहां उसने स्पा सेंटर में काम करने वाले लड़कियों और लड़कों के साथ गाली-गलौज की थी.

इतना ही नहीं आरोपी ने सभी लोगों को धमकाया भी. जिसके बाद आरोपी ने पीड़िता को जबरदस्ती अपनी स्कूटी में बैठाया. पीड़िता को आरोप है कि आरोपी ने उसके साथ छेड़खानी (Misbehave with Woman in Spa Center) भी की. साथ ही उसके पास से 8500 रुपए छीनकर भी ले गया. वहीं, पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया.

ये भी पढ़ेंः नाबालिग से रेप का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, मसूरी के होटल में घटना को दिया था अंजाम

बसंत विहार थाना प्रभारी होशियार सिंह ने बताया कि आरोपी की गिफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने स्पा सेंटर और मुख्य सड़क पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर एक आरोपी की तस्वीर सामने आई. इस तस्वीर के आधार पर पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ की. पूछताछ के दौरान आरोपी का नाम हरीश गिरि होने का पता चला.

वहीं, पुलिस को पता चला कि आरोपी हरीश श्यामपुर के ठाकुरपुर में प्रॉविजन स्टोर वाली गली में किराए के मकान पर रहता है. जिसके बाद पुलिस ने मकान पर दबिश दी और आरोपी को धर दबोचा (Fake policeman Arrested). जिसे पुलिस ने न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है. साथ ही आरोपी के आपराधिक इतिहास के संबंध में जिले के अन्य थानों से जानकारी भी जुटाई जा रही है.

देहरादून: आखिरकार फर्जी पुलिसवाला बनकर स्पा सेंटर में अवैध वसूली करने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. आरोपी को बसंत विहार पुलिस ने 24 घंटे के भीतर श्यामपुर से दबोचा है. आरोपी ने स्पा सेंटर में महिला से बदसलूकी की थी. जिसके बाद वो फरार हो गया था. फिलहाल, पुलिस आरोपी की आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.

दरअसल, न्यू पटेलनगर विशाल मेगा मार्ट निवासी एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें महिला ने बताया कि 20 अगस्त को हरीश नाम का एक व्यक्ति पुलिसवाला बनकर जीएमएस रोड पर स्थित उनके स्पा सेंटर ब्लू स्टार आया था. जहां उसने स्पा सेंटर में काम करने वाले लड़कियों और लड़कों के साथ गाली-गलौज की थी.

इतना ही नहीं आरोपी ने सभी लोगों को धमकाया भी. जिसके बाद आरोपी ने पीड़िता को जबरदस्ती अपनी स्कूटी में बैठाया. पीड़िता को आरोप है कि आरोपी ने उसके साथ छेड़खानी (Misbehave with Woman in Spa Center) भी की. साथ ही उसके पास से 8500 रुपए छीनकर भी ले गया. वहीं, पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया.

ये भी पढ़ेंः नाबालिग से रेप का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, मसूरी के होटल में घटना को दिया था अंजाम

बसंत विहार थाना प्रभारी होशियार सिंह ने बताया कि आरोपी की गिफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने स्पा सेंटर और मुख्य सड़क पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर एक आरोपी की तस्वीर सामने आई. इस तस्वीर के आधार पर पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ की. पूछताछ के दौरान आरोपी का नाम हरीश गिरि होने का पता चला.

वहीं, पुलिस को पता चला कि आरोपी हरीश श्यामपुर के ठाकुरपुर में प्रॉविजन स्टोर वाली गली में किराए के मकान पर रहता है. जिसके बाद पुलिस ने मकान पर दबिश दी और आरोपी को धर दबोचा (Fake policeman Arrested). जिसे पुलिस ने न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है. साथ ही आरोपी के आपराधिक इतिहास के संबंध में जिले के अन्य थानों से जानकारी भी जुटाई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.