देहरादून: राजधानी में कुछ शरारती तत्व जान-बूझकर सोशल मीडिया पर भ्रम की स्थिति उत्पन्न कर रहे हैं. शरारती तत्व फर्जी मैसेज के जरिए शनिवार रविवार बंदी के जरिए दुकानें बंद होने की जानकारी फैला रहे हैं. व्यापार मंडल के पदाधिकारी सुनील मैसोन ने मैसेजे को फर्जी करार देते हुए कहा कि वायरल मैसेज आधारहीन है. दुकानें बंद करने का कोई प्रस्ताव नहीं है.
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का बड़ा बयान, लव जिहाद के नाम पर सांप्रदायिकता बर्दाश्त नहीं
व्यापारी अपने स्तर से सुराक्षात्मक उपायों का दुकानें चला रहे हैं. ऐसे में जिसका दून उद्योग व्यापार मंडल फर्जी मैसेज का खंडन करता है. त्योहारी सीजन से पहले दून उघोग व्यापार मंडल की ओर से की गई तीन शनिवार, रविवार बंदी के मैसेज को कुछ शरारती तत्व अब फैला रहे हैं. दून व्यापार मंडल ने बंदी की खबरों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है.