ETV Bharat / state

ठगी का शिकार हुआ किशोर, मिट्टी से भरा पावर बैंक थमाकर रफूचक्कर हुआ फेरी वाला - ऋषिकेश न्यूज

ऋषिकेश में एक किशोर ठगी का शिकार हुआ है. एक फेरी वाले ने एक किशोर को मिट्टी से भरा हुआ पावर बैंक थमाकर रफूचक्कर हो गया. किशोर को ठगी का एहसास होता तब हुआ जब उनके पावर बैंक को चार्ज पर लगाया.

ऋषिकेश में किशोर ठगी का शिकार
author img

By

Published : Mar 15, 2019, 7:23 PM IST

ऋषिकेशः तीर्थनगरी में एक किशोर से ठगी का मामला सामने आया है. यहां एक किशोर ने फेरी वाले से एक पावर बैंक खरीदा. आनन-फानन में किशोर ने अपना मोबाइल चार्जिंग में लगाया तो मोबाइल चार्ज नहीं हुआ. जिसके बाद पावर बैंक को खोलकर देखा तो उसके होश उड़ गए. पावर बैंक में मिट्टी भरी हुई थी. जबतक किशोर को ठगी का एहसास होता तबतक फेरीवाला फरार हो चुका था. वहीं, अभी तक पीड़ित ने पुलिस को इस मामले से अवगत नहीं कराया है.


जानकारी के मुताबिक, हरिद्वार-ऋषिकेश बाईपास पर एक भोजनालय के बाहर चाय की दुकान पर काम करने वाले एक किशोर ठगी का शिकार हुआ है. पीड़ित किशोर गौरीशंकर ने बताया कि एक फेरी वाला सस्ते दामों पर कुछ पावर बैंक बेच रहा था. झांसे में आकर किशोर और आसपास मौजूद कुछ यात्रियों ने फेरी वाले से पावर बैंक खरीदे. यात्री पावर बैंक लेकर अपने गंतव्य को निकल गए. वहीं, किशोर ने अपना मोबाइल चार्ज पर लगाया, लेकिन मोबाइल चार्ज नहीं हुआ.

जानकारी देता पीड़ित.


किशोर ने बताया कि मोबाइल चार्ज न होने पर उसने पावर बैंक को खोला तो, उसमें गीली मिट्टी भरी हुई थी. जिसके बाद मौके पर आस पास फेरी वाले की तलाश शुरू की, लेकिन तबतक फेरी वाला वहां से रफूचक्कर हो चुका था. वहीं, भोजनालय के स्वामी ने बताया कि फेरी वाले के खिलाफ पुलिस से शिकायत की जाएगी.

ऋषिकेशः तीर्थनगरी में एक किशोर से ठगी का मामला सामने आया है. यहां एक किशोर ने फेरी वाले से एक पावर बैंक खरीदा. आनन-फानन में किशोर ने अपना मोबाइल चार्जिंग में लगाया तो मोबाइल चार्ज नहीं हुआ. जिसके बाद पावर बैंक को खोलकर देखा तो उसके होश उड़ गए. पावर बैंक में मिट्टी भरी हुई थी. जबतक किशोर को ठगी का एहसास होता तबतक फेरीवाला फरार हो चुका था. वहीं, अभी तक पीड़ित ने पुलिस को इस मामले से अवगत नहीं कराया है.


जानकारी के मुताबिक, हरिद्वार-ऋषिकेश बाईपास पर एक भोजनालय के बाहर चाय की दुकान पर काम करने वाले एक किशोर ठगी का शिकार हुआ है. पीड़ित किशोर गौरीशंकर ने बताया कि एक फेरी वाला सस्ते दामों पर कुछ पावर बैंक बेच रहा था. झांसे में आकर किशोर और आसपास मौजूद कुछ यात्रियों ने फेरी वाले से पावर बैंक खरीदे. यात्री पावर बैंक लेकर अपने गंतव्य को निकल गए. वहीं, किशोर ने अपना मोबाइल चार्ज पर लगाया, लेकिन मोबाइल चार्ज नहीं हुआ.

जानकारी देता पीड़ित.


किशोर ने बताया कि मोबाइल चार्ज न होने पर उसने पावर बैंक को खोला तो, उसमें गीली मिट्टी भरी हुई थी. जिसके बाद मौके पर आस पास फेरी वाले की तलाश शुरू की, लेकिन तबतक फेरी वाला वहां से रफूचक्कर हो चुका था. वहीं, भोजनालय के स्वामी ने बताया कि फेरी वाले के खिलाफ पुलिस से शिकायत की जाएगी.

Intro:ऋषिकेश-चाय की दुकान पर काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले किशोर के साथ हरिद्वार ऋषिकेश बाईपास पर एक फेरी वाला ठगी कर फरार हो गया,किशोर ने जब अपना मोबाइल चार्ज किया तो मोबाइल चार्ज नही हुआ जिसके बाद पावर बैंक को खोलकर देखा तो उसके होश उड़ गए।


Body:वी/ओ--आज कल फेरी कर सामान बेचने वाले कई लोग भोले भाले लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना रहे हैं मामला बीते रोज बृहस्पतिवार का है हरिद्वार ऋषिकेश बाईपास पर एक भोजनालय के बाहर चाय की दुकान पर काम वाले के साथ ठगी का मामला सामने आया है,गौरीशंकर नाम के किशोर ने बताया कि एक फेरी करने वाला कुछ पावर बैंक लेकर पंहुचा और सस्ते दाम पर पॉवर बैंक देने की बात कही जिसके बाद गौरीशंकर ने एक पवार बैंक खरीदा साथ वहां पर मौजूद कुछ यात्रियों ने भी फेरी वाले से पॉवर बैंक खरीदा यात्री पॉवर बैंक लेकर अपने गंतव्य को निकल गए लेकिन चाय की दुकान चलाने वाले गौरीशंकर ने अपना मोबाइल चार्ज पर लगाया लेकिन मोबाइल चार्ज होने के बजाय मोबाइल पूरी तर्ज से डिस्चार्ज हो गया,


Conclusion:वी/ओ-मोबाइल चार्ज न होने पर जब पॉवर बैंक को जब खोला तो उसमें गीली मिट्टी भरी हुई थी,जिसके बाद तुरंत आस पास फेरी वाले कि तलाश शुरू की गई लेकिन फेरी वाला वहां रफूचक्कर हो चुका था,भोजनालय के स्वामी ने बताया कि अब फेरी वाले के खिलाफ पुलिस से शिकायत की जाएगी।

बाईट--गौरीशंकर(पीड़ित)
बाईट--गणेश शर्मा(भोजनालय स्वामी)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.