ETV Bharat / state

उत्तराखंड में दम तोड़ रहीं इमरजेंसी सेवाएं, ज्यादातर सरकारी एंबुलेंस की हालत खस्ता - trivendra rawat

उत्तराखंड में दम तोड़ती इमरजेंसी सेवाओं की जानें हकीकत.

उत्तरखंड में दम तोड़ रहीं इमरजेंसी सेवाएं
author img

By

Published : Feb 24, 2019, 10:46 PM IST

Updated : Feb 24, 2019, 11:58 PM IST

देहरादून: त्रिवेंद्र सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व बदलाव के दावे अक्सर करती है लेकिन इसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही है. प्रदेश में जीवनदायिनी इमरजेंसी सर्विस दम तोड़ रही है. हालात ये है कि 90 फीसदी से ज्यादा एंबुलेंस अलग-अलग कारणों के चलते उत्तराखंड में काम नहीं कर रहे हैं. वहीं गर्भवतियों के लिए चलाए जाने वाली खुशियों की सवारी का भी यही हाल है.

खस्ताहाल 108 एम्बुलेंस की खस्ताहाल 108 एम्बुलेंस


राज्य सरकार ने साल 2019-20 के बजट सत्र के दौरान चिकित्सा के क्षेत्र में कई बड़ी उपलब्धियां गिनाई. लेकिन साल 2010 में मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा शुरू की गई 108 सर्विस की हालात दिनों दिन बद से बदतर होती जा रही हैं. आलम यह है कि इमरजेंसी सर्विस के नाम चलाने के लिए उत्तराखंड में केवल प्राइवेट सेक्टर ही एक मात्र विकल्प है.


ये है हकीकत

  • देहरादून Unit - टेक्निकल प्रॉब्लम के चलते दोनों शिफ्ट बंद हैं
  • देहरादून Demo Unit - केवल छोटे रास्ते वाले केस के लिए चलेगी
  • देहरादून Unit 5 - फ्यूल न होने के कारण और टेक्निकल प्रॉब्लम के चलते दोनों शिफ्ट बंद हैं.
  • जाखन Unit - केवल शॉर्ट केस के लिए चलेगी
  • राजपुर Unit - टेक्निकल प्रॉब्लम के कारण बंद
  • डोइवाला Unit - फ्यूल न होने के कारण दोनों शिफ्ट बन्द.
  • रायवाला Unit - फ्यूल न होने के कारण दोनों शिफ्ट बन्द.
  • ISBT Unit - लोकेशन बंद.
  • मसूरी Unit - डे शिफ्ट में फ्यूल नहीं है और नाइट शिफ्ट छुट्टी पर है.
  • प्रेम नगर Unit- केवल शॉर्ट केस के लिए चलेगी. फ्यूल भी कम है.
  • सहसपुर Unit- दोनों शिफ्ट बन्द. टायर की जरूरत है.
  • विकास नगर Unit- फ्यूल न होने के कारण दोनों शिफ्ट बंद.
  • सहिया Unit- फ्यूल न होने के कारण दोनों शिफ्ट बंद.
  • प्रेम नगर LFT Unit - मेंटेनेंस पर है.
  • दून LFT Unit1- मेंटेनेंस पर है.
  • दून LFT Unit 2- मेंटेनेंस पर है.
  • खुशियों की सवारी की जमीनी हकीकत
  • सहिया KKS - फ्यूल न होने के कारण बंद.
  • विकास नगर KKS 1 - टेक्निकल प्रॉब्लम के चलते बंद.
  • विकास नगर KKS 2 - फ्यूल न होने के कारण बंद.
  • सहसपुर KKS - केवल शॉर्ट केस के लिए चलेगी.
  • प्रेम नगर KKS - केवल शॉर्ट केस के लिए चलेगी.
  • दून KKS1 - फ्यूल न होने के कारण बंद.
  • दून KKS2 - फ्यूल न होने के कारण बंद. स्टाफ छुट्टी पर.
  • दून KKS3 - फ्यूल न होने के कारण बंद.
  • डोइवाला KKS - टेक्निकल प्रॉब्लम के कारण बंद है.
  • ऋषिकेश KKS1 - फ्यूल न होने के कारण बंद. स्टाफ छुट्टी पर.
  • ऋषिकेश KKS 2 - फ्यूल न होने के कारण बंद, स्टाफ छुट्टी पर.
undefined

108 इमरजेंसी सर्विसेज के प्रबंधक मनीष टिंकू का कहना है कि उनका अनुबंध 7 मार्च को खत्म हो रहा है. सरकार ने टेंडर किसी दूसरी कंपनी को दे चुकी है. उन्होंने बताया कि 30 से 35 प्रतिशत एंबुलेंस पिछले दिनों इसलिए नहीं चल पायी क्योंकि फंड की काफी ज्यादा परेशानी है. मनीष टिंकू ने बताया कि अब कोई भी पंप डीजल उधार नहीं दे रहे हैं इसलिए गाड़ी संचालन में परेशानी हो रही है. लेकिन जल्द ही सरकार फंड रिलीज कर देगी और गाड़ियां पहले की तरह ही चलने लग जाएंगी.

देहरादून: त्रिवेंद्र सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व बदलाव के दावे अक्सर करती है लेकिन इसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही है. प्रदेश में जीवनदायिनी इमरजेंसी सर्विस दम तोड़ रही है. हालात ये है कि 90 फीसदी से ज्यादा एंबुलेंस अलग-अलग कारणों के चलते उत्तराखंड में काम नहीं कर रहे हैं. वहीं गर्भवतियों के लिए चलाए जाने वाली खुशियों की सवारी का भी यही हाल है.

खस्ताहाल 108 एम्बुलेंस की खस्ताहाल 108 एम्बुलेंस


राज्य सरकार ने साल 2019-20 के बजट सत्र के दौरान चिकित्सा के क्षेत्र में कई बड़ी उपलब्धियां गिनाई. लेकिन साल 2010 में मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा शुरू की गई 108 सर्विस की हालात दिनों दिन बद से बदतर होती जा रही हैं. आलम यह है कि इमरजेंसी सर्विस के नाम चलाने के लिए उत्तराखंड में केवल प्राइवेट सेक्टर ही एक मात्र विकल्प है.


ये है हकीकत

  • देहरादून Unit - टेक्निकल प्रॉब्लम के चलते दोनों शिफ्ट बंद हैं
  • देहरादून Demo Unit - केवल छोटे रास्ते वाले केस के लिए चलेगी
  • देहरादून Unit 5 - फ्यूल न होने के कारण और टेक्निकल प्रॉब्लम के चलते दोनों शिफ्ट बंद हैं.
  • जाखन Unit - केवल शॉर्ट केस के लिए चलेगी
  • राजपुर Unit - टेक्निकल प्रॉब्लम के कारण बंद
  • डोइवाला Unit - फ्यूल न होने के कारण दोनों शिफ्ट बन्द.
  • रायवाला Unit - फ्यूल न होने के कारण दोनों शिफ्ट बन्द.
  • ISBT Unit - लोकेशन बंद.
  • मसूरी Unit - डे शिफ्ट में फ्यूल नहीं है और नाइट शिफ्ट छुट्टी पर है.
  • प्रेम नगर Unit- केवल शॉर्ट केस के लिए चलेगी. फ्यूल भी कम है.
  • सहसपुर Unit- दोनों शिफ्ट बन्द. टायर की जरूरत है.
  • विकास नगर Unit- फ्यूल न होने के कारण दोनों शिफ्ट बंद.
  • सहिया Unit- फ्यूल न होने के कारण दोनों शिफ्ट बंद.
  • प्रेम नगर LFT Unit - मेंटेनेंस पर है.
  • दून LFT Unit1- मेंटेनेंस पर है.
  • दून LFT Unit 2- मेंटेनेंस पर है.
  • खुशियों की सवारी की जमीनी हकीकत
  • सहिया KKS - फ्यूल न होने के कारण बंद.
  • विकास नगर KKS 1 - टेक्निकल प्रॉब्लम के चलते बंद.
  • विकास नगर KKS 2 - फ्यूल न होने के कारण बंद.
  • सहसपुर KKS - केवल शॉर्ट केस के लिए चलेगी.
  • प्रेम नगर KKS - केवल शॉर्ट केस के लिए चलेगी.
  • दून KKS1 - फ्यूल न होने के कारण बंद.
  • दून KKS2 - फ्यूल न होने के कारण बंद. स्टाफ छुट्टी पर.
  • दून KKS3 - फ्यूल न होने के कारण बंद.
  • डोइवाला KKS - टेक्निकल प्रॉब्लम के कारण बंद है.
  • ऋषिकेश KKS1 - फ्यूल न होने के कारण बंद. स्टाफ छुट्टी पर.
  • ऋषिकेश KKS 2 - फ्यूल न होने के कारण बंद, स्टाफ छुट्टी पर.
undefined

108 इमरजेंसी सर्विसेज के प्रबंधक मनीष टिंकू का कहना है कि उनका अनुबंध 7 मार्च को खत्म हो रहा है. सरकार ने टेंडर किसी दूसरी कंपनी को दे चुकी है. उन्होंने बताया कि 30 से 35 प्रतिशत एंबुलेंस पिछले दिनों इसलिए नहीं चल पायी क्योंकि फंड की काफी ज्यादा परेशानी है. मनीष टिंकू ने बताया कि अब कोई भी पंप डीजल उधार नहीं दे रहे हैं इसलिए गाड़ी संचालन में परेशानी हो रही है. लेकिन जल्द ही सरकार फंड रिलीज कर देगी और गाड़ियां पहले की तरह ही चलने लग जाएंगी.

Intro:एंकर- एक तरफ उत्तराखंड में बीजेपी की त्रिवेंद्र सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व बदलाव की बात करती है तो वहीं पूर्व में रही बीजेपी बीजेपी सरकार द्वारा शुरू की गयी 108 इमरजेंसी सर्विस आज दम तोड़ रही है। हालात ये हैं कि पूरे प्रदेश में इस वक्त 90 फीसदी से ज्यादा 108 एमरजेंसी एम्बुलेंस अलग अलग कारणों के चलते काम नही कर रही है तो वही नवजात शिशुओं के लिए चलाए जाने वाली खुशियों की सवारी का भी यही हाल है।


Body:हाल ही में राज्य सरकार ने वर्ष 2019-20 का बजट पेश किया है और इस बजट में बार-बार चिकित्सा स्वास्थ्य का जिक्र सरकार ने किया है यही नही चिकित्सा के क्षेत्र में कई बड़ी उपलब्धियां भी सरकार लगातार अपने नाम गिनाती आयी है। लेकिन 2010 बीजेपी सरकार में बतौर मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा शुरू की गई 108 सर्विस के हालात आज बद से बदतर हो चले हैं। आलम यह है की एमरजेंसी सर्विस के नाम पर उत्तराखंड में केवल प्राइवेट सेक्टर ही एक मात्र विकल्प नजर आता है। 108 इमेरजेंसीय सर्विस को लेकर सरकार बार-बार झूठे आश्वासन देती है, झूठी जानकारियां भी आवाम को परोसी जाती है। लेकिन आज हम आपको 108 इमरजेंसी एंबुलेंस का वह असल सच बताने जा रहे हैं जो आपको स्वास्थ्य विभाग का कोई भी अधिकारी कभी नहीं बताएगा। पहले हम आपको जमीनी हकीकत बताएंगे फिर आपको विभागीय अधिकारी का बयान भी सुनाएंगे। सूबे में चल रही 108 इमरजेंसी सर्विस के हालात क्या है इसकी बानगी आप हमारी इस रिपोर्ट के जरिए लगाइए। मौजूदा वक्त में राज्य के जबसे ज्यादा संसाधन वाले जिले देहरादून में आज 108 इमरजेंसी सर्विस की स्थिति क्या है हम आपको बताते हैं। भले ही अधिकारी कितना ही झूठ बोल दे और कितनी ही गलत जानकारी दे लेकिन हमने 108 विभाग सभी मौके पर जाकर यह जानकारियां जुटाई है---- 1- City 1 Unit- टेक्निकल प्रॉब्लम के चलते दोनों स्विफ्ट बंद है। 2- Demo Unit- केवल शॉर्ट केस के लिए चलेगी। 3- City 5 Unit- फ्यूल ना होने के कारण और टेक्निकल प्रॉब्लम के चलते दोनों शिफ्ट बंद। 4- जाखन Unit- केवल शॉर्ट केस के लिए चलेगी। 6- राजपुर Unit- टेक्निकल प्रॉब्लम के कारण बंद। 7- डोईवाला Unit- फ्यूल ना होने के कारण दोनों शिफ्ट बन्द। 8- रायवाला Unit- फ्यूल ना होने के कारण दोनों शिफ्ट बन्द। 9- आईएसबीटी Unit- लोकेशन बंद । 10- मसूरी Unit- डे शिफ्ट में फ्यूल नही है और नाइट शिफ्ट छुट्टी पर है। 11- प्रेम नगरUnit- केवल शॉर्ट केस के लिए चलेगी,फ्यूल कम है। 12- सहसपुर Unit- दोनों शिफ्ट बन्द, टायर की रिक्वायरमेंट। 13-विकास नगर Unit- फ्यूल ना होने के कारण दोनों शिफ्ट बन्द। 14- सहिया Unit- फ्यूल ना होने के कारण दोनों शिफ्ट बन्द। डे शिफ्ट स्टाफ छुट्टी पर है। 15- प्रेम नगर LFT Unit- मेंटेनेंस पर है। 16- दून LFT1Unit1- मेंटेनेंस पर है। 17- दून LFTUnit 2- मेंटेनेंस पर है। वहीं अब खुशियों की सवारी की जमीनी हकीकत क्या है वह भी सुनिए--- 1- सहिया KKS - फ्यूल ना होने के कारण बन्द। 2- विकास नगर KKS 1 - टेक्निकल प्रॉब्लम के चलते बन्द 3- विकास नगर KKS 2- फ्यूल ना होने के कारण बन्द। 4- सहसपुर KKS- केवल शॉर्ट केस के लिए चलेगी। 5- प्रेम नगर KKS- केवल शॉर्ट केस के लिए चलेगी। 6- दून KKS1 - फ्यूल ना होने के कारण बन्द। 7- दून KKS2 - फ्यूल ना होने के कारण बन्द, स्टाफ छुट्टी पर। 8- दून KKS3 - फ्यूल ना होने के कारण बन्द। 9- डोईवाला KKS - टेक्निकल प्रॉब्लम के कारण बंद है 10- ऋषिकेश KKS1 - फ्यूल ना होने के कारण बन्द, स्टाफ छुट्टी पर। 11- ऋषिकेश KKS2 - फ्यूल ना होने के कारण बन्द, स्टाफ छुट्टी पर। लेकिन अब अधिकारी क्या कहते वो भी सुन लीजिए--- बाइट- मनीष टिंकू, प्रबन्धक 108 इमेरजेंसी सर्विसेज


Conclusion:उस दौर में जहां सरकार एयर एंबुलेंस की बात करती है ये आंकड़े हमने आपको उस जिले के बताए हैं जिस जिले में उत्तराखंड के सियासतदान बसते हैं। लिहाजा इसके जिले में सरकारी मशीनरी भी अन्य जिलों के अपेक्षा दोगुनी रफ्तार से दौड़ती है। लेकिन इसके बावजूद भी 108 इमरजेंसी एंबुलेंस कितनी तेज दौड़ रही है इसका अंदाजा आप इस रिपोर्ट से लगा सकते हैं। ऐसे में एक बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या केवल राजनीतिक प्रतिस्पर्धा ने आज 108 एंबुलेंस एंबुलेंस की चाल को धीमा किया है या फिर सरकार को राज्य में इस तरह की किसी सर्विस की दरकार ही नहीं है। हरहाल सरकार का कहना है कि जल्द ही 108 इमरजेंसी सर्विस को बाहर कर दिया जाएगा लेकिन यह कब होगा यह कोई नहीं जानता।
Last Updated : Feb 24, 2019, 11:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.