देहरादून: त्रिवेंद्र सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व बदलाव के दावे अक्सर करती है लेकिन इसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही है. प्रदेश में जीवनदायिनी इमरजेंसी सर्विस दम तोड़ रही है. हालात ये है कि 90 फीसदी से ज्यादा एंबुलेंस अलग-अलग कारणों के चलते उत्तराखंड में काम नहीं कर रहे हैं. वहीं गर्भवतियों के लिए चलाए जाने वाली खुशियों की सवारी का भी यही हाल है.
राज्य सरकार ने साल 2019-20 के बजट सत्र के दौरान चिकित्सा के क्षेत्र में कई बड़ी उपलब्धियां गिनाई. लेकिन साल 2010 में मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा शुरू की गई 108 सर्विस की हालात दिनों दिन बद से बदतर होती जा रही हैं. आलम यह है कि इमरजेंसी सर्विस के नाम चलाने के लिए उत्तराखंड में केवल प्राइवेट सेक्टर ही एक मात्र विकल्प है.
ये है हकीकत
- देहरादून Unit - टेक्निकल प्रॉब्लम के चलते दोनों शिफ्ट बंद हैं
- देहरादून Demo Unit - केवल छोटे रास्ते वाले केस के लिए चलेगी
- देहरादून Unit 5 - फ्यूल न होने के कारण और टेक्निकल प्रॉब्लम के चलते दोनों शिफ्ट बंद हैं.
- जाखन Unit - केवल शॉर्ट केस के लिए चलेगी
- राजपुर Unit - टेक्निकल प्रॉब्लम के कारण बंद
- डोइवाला Unit - फ्यूल न होने के कारण दोनों शिफ्ट बन्द.
- रायवाला Unit - फ्यूल न होने के कारण दोनों शिफ्ट बन्द.
- ISBT Unit - लोकेशन बंद.
- मसूरी Unit - डे शिफ्ट में फ्यूल नहीं है और नाइट शिफ्ट छुट्टी पर है.
- प्रेम नगर Unit- केवल शॉर्ट केस के लिए चलेगी. फ्यूल भी कम है.
- सहसपुर Unit- दोनों शिफ्ट बन्द. टायर की जरूरत है.
- विकास नगर Unit- फ्यूल न होने के कारण दोनों शिफ्ट बंद.
- सहिया Unit- फ्यूल न होने के कारण दोनों शिफ्ट बंद.
- प्रेम नगर LFT Unit - मेंटेनेंस पर है.
- दून LFT Unit1- मेंटेनेंस पर है.
- दून LFT Unit 2- मेंटेनेंस पर है.
- खुशियों की सवारी की जमीनी हकीकत
- सहिया KKS - फ्यूल न होने के कारण बंद.
- विकास नगर KKS 1 - टेक्निकल प्रॉब्लम के चलते बंद.
- विकास नगर KKS 2 - फ्यूल न होने के कारण बंद.
- सहसपुर KKS - केवल शॉर्ट केस के लिए चलेगी.
- प्रेम नगर KKS - केवल शॉर्ट केस के लिए चलेगी.
- दून KKS1 - फ्यूल न होने के कारण बंद.
- दून KKS2 - फ्यूल न होने के कारण बंद. स्टाफ छुट्टी पर.
- दून KKS3 - फ्यूल न होने के कारण बंद.
- डोइवाला KKS - टेक्निकल प्रॉब्लम के कारण बंद है.
- ऋषिकेश KKS1 - फ्यूल न होने के कारण बंद. स्टाफ छुट्टी पर.
- ऋषिकेश KKS 2 - फ्यूल न होने के कारण बंद, स्टाफ छुट्टी पर.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
108 इमरजेंसी सर्विसेज के प्रबंधक मनीष टिंकू का कहना है कि उनका अनुबंध 7 मार्च को खत्म हो रहा है. सरकार ने टेंडर किसी दूसरी कंपनी को दे चुकी है. उन्होंने बताया कि 30 से 35 प्रतिशत एंबुलेंस पिछले दिनों इसलिए नहीं चल पायी क्योंकि फंड की काफी ज्यादा परेशानी है. मनीष टिंकू ने बताया कि अब कोई भी पंप डीजल उधार नहीं दे रहे हैं इसलिए गाड़ी संचालन में परेशानी हो रही है. लेकिन जल्द ही सरकार फंड रिलीज कर देगी और गाड़ियां पहले की तरह ही चलने लग जाएंगी.