ETV Bharat / state

उत्तराखंड के 4 जिलों में बनेगा बच्चों के लिए फैब्रिकेटेड कोविड अस्पताल - फैब्रिकेटेड कोविड अस्पताल

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और चंपावत जिले में फैब्रिकेटेड कोविड अस्पताल बनाने जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने चारों जिलों के जिलाधिकारियों से प्रस्ताव मांगा है.

dehradu n
देहरादून
author img

By

Published : May 17, 2021, 5:29 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य विभाग उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और चंपावत जिले में फैब्रिकेटेड कोविड अस्पताल बनाने की तैयारी करने जा रहा है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने चारों जिलों के जिलाधिकारियों से प्रस्ताव मांगा है. जिसे एक बार फिर केंद्र सरकार को भेजा जाएगा. हालांकि कुमाऊं मंडल के मरीजों का सर्वाधिक भार हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल पर ही रहता है, लेकिन इस अस्पताल में बच्चों के लिए बेड की संख्या काफी कम है.

4 जिलों में बनेगा बच्चों के लिए फैब्रिकेटेड कोविड अस्पताल

सुशीला तिवारी अस्पताल में बच्चों के लिए 60 बेड का वॉर्ड है. 20 के करीब SNCU (स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट) है. यही नहीं, महिला अस्पताल हल्द्वानी में 12 बेड का PICU (पैडक्टिक इंटेंसिव केयर यूनिट) है. इसके साथ ही DRDO की ओर से 500 बेड का फैब्रिकेटेड अस्पताल बन रहा है. जिसमे 75 ऑक्सीजन और 50 आईसीयू बेड बच्चों के लिए होंगे. निजी अस्पतालों में केएचआरसी में 8 बेड का एनआईसीयू (नवजात गहन चिकित्सा इकाई) है, जबकि सेंट्रल अस्पताल में 5 बेड का PICU (पैडक्टिक इंटेंसिव केयर यूनिट) और 5 बेड का एनआईसीयू है. साथ ही बच्चों के लिए दो वेंटीलेटर है.

4 जिलों में 112 बच्चे संक्रमित

प्रदेश के इन 4 जिलों उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और चंपावत में अभी तक 112 बच्चे कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. हालांकि, इन 112 बच्चों में नवजात शिशु के साथ ही 2 साल के बच्चे भी शामिल हैं. ऐसे में सरकार कोशिश कर रही है कि जिन जिलों में बच्चों के संक्रमित होने के मामले सामने आ रहे हैं, उन जिलों में फैब्रिकेटेड अस्पताल बनाए जाए. ताकि कोरोना संक्रमित बच्चों को, बाकी कोरोना संक्रमित मरीजों से अलग रखा जा सके.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में वैक्सीन खत्म, 20 मई तक नहीं हो सकेगा टीकाकरण

शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि छोटे बच्चों के लिए अलग से हॉस्पिटल बनाने के लिए कार्यक्रम चल रहा है. जिससे इन छोटे बच्चों को अन्य कोरोना संक्रमित मरीजों से ना सिर्फ अलग रखा जा सके, बल्कि उनके स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देते हुए उन्हें इस संक्रमण से जल्द से जल्द बाहर निकाला जा सके.

CMO और DM को निर्देश

स्वास्थ्य महानिदेशक डॉक्टर तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि सभी सीएमओ और जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि चारों जिलों में फैब्रिकेटेड अस्पताल बनाया जाना है, जिसको लेकर इसका प्रस्ताव तुरंत शासन को भेजें. नैनीताल सीएमओ डॉ. भागीरथ जोशी ने बताया की तीसरी लहर के मद्देनजर नैनीताल स्वास्थ्य विभाग भी बच्चों के लिए फैब्रिकेटेड अस्पताल का प्रस्ताव तैयार कर रहा है, जो शासन को भेजेगा.

देहरादूनः उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य विभाग उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और चंपावत जिले में फैब्रिकेटेड कोविड अस्पताल बनाने की तैयारी करने जा रहा है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने चारों जिलों के जिलाधिकारियों से प्रस्ताव मांगा है. जिसे एक बार फिर केंद्र सरकार को भेजा जाएगा. हालांकि कुमाऊं मंडल के मरीजों का सर्वाधिक भार हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल पर ही रहता है, लेकिन इस अस्पताल में बच्चों के लिए बेड की संख्या काफी कम है.

4 जिलों में बनेगा बच्चों के लिए फैब्रिकेटेड कोविड अस्पताल

सुशीला तिवारी अस्पताल में बच्चों के लिए 60 बेड का वॉर्ड है. 20 के करीब SNCU (स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट) है. यही नहीं, महिला अस्पताल हल्द्वानी में 12 बेड का PICU (पैडक्टिक इंटेंसिव केयर यूनिट) है. इसके साथ ही DRDO की ओर से 500 बेड का फैब्रिकेटेड अस्पताल बन रहा है. जिसमे 75 ऑक्सीजन और 50 आईसीयू बेड बच्चों के लिए होंगे. निजी अस्पतालों में केएचआरसी में 8 बेड का एनआईसीयू (नवजात गहन चिकित्सा इकाई) है, जबकि सेंट्रल अस्पताल में 5 बेड का PICU (पैडक्टिक इंटेंसिव केयर यूनिट) और 5 बेड का एनआईसीयू है. साथ ही बच्चों के लिए दो वेंटीलेटर है.

4 जिलों में 112 बच्चे संक्रमित

प्रदेश के इन 4 जिलों उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और चंपावत में अभी तक 112 बच्चे कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. हालांकि, इन 112 बच्चों में नवजात शिशु के साथ ही 2 साल के बच्चे भी शामिल हैं. ऐसे में सरकार कोशिश कर रही है कि जिन जिलों में बच्चों के संक्रमित होने के मामले सामने आ रहे हैं, उन जिलों में फैब्रिकेटेड अस्पताल बनाए जाए. ताकि कोरोना संक्रमित बच्चों को, बाकी कोरोना संक्रमित मरीजों से अलग रखा जा सके.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में वैक्सीन खत्म, 20 मई तक नहीं हो सकेगा टीकाकरण

शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि छोटे बच्चों के लिए अलग से हॉस्पिटल बनाने के लिए कार्यक्रम चल रहा है. जिससे इन छोटे बच्चों को अन्य कोरोना संक्रमित मरीजों से ना सिर्फ अलग रखा जा सके, बल्कि उनके स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देते हुए उन्हें इस संक्रमण से जल्द से जल्द बाहर निकाला जा सके.

CMO और DM को निर्देश

स्वास्थ्य महानिदेशक डॉक्टर तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि सभी सीएमओ और जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि चारों जिलों में फैब्रिकेटेड अस्पताल बनाया जाना है, जिसको लेकर इसका प्रस्ताव तुरंत शासन को भेजें. नैनीताल सीएमओ डॉ. भागीरथ जोशी ने बताया की तीसरी लहर के मद्देनजर नैनीताल स्वास्थ्य विभाग भी बच्चों के लिए फैब्रिकेटेड अस्पताल का प्रस्ताव तैयार कर रहा है, जो शासन को भेजेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.