नई दिल्ली/देहरादून: सुंदरलाल बहुगुणा न सिर्फ उत्तराखंड बल्कि देश भर में पर्यावरण को लेकर किए गए अपने कार्यों के लिए जाने जाते हैं. सुंदरलाल बहुगुणा चिपको आंदोलन के प्रणेता रहे हैं. 21 मई 2021 को सुंदरलाल बहुगुणा का निधन हो गया था. इस मशहूर पर्यावरणविद को सम्मान देने के लिए दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज उनके शिलापट्ट का अनावरण किया.
इस अवसर पर सुंदरलाल बहुगुणा के परिजन भी मौजूद रहे. कार्यक्रम के बाद ईटीवी भारत ने उनके बेटे राजीव नयन बहुगुणा और बेटी मधु पाठक से बातचीत की. पिता को मिले सम्मान के लिए राजीव नयन बहुगुणा ने दिल्ली सरकार का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार राजनेताओं की नहीं, लोक नेताओं की सरकार है और ये जो काम कर रहे हैं, उससे एक तरह से सुंदरलाल बहुगुणा का काम आगे बढ़ रहा है.
आपको बता दें कि अगले साल उत्तराखंड में विधानसभा के चुनाव हैं, जहां आम आदमी पार्टी भी पूरी तैयारी में जुटी है. इससे ठीक पहले सुंदरलाल बहुगुणा के शिलापट्ट के दिल्ली विधानसभा में अनावरण को सियासी नजरिए से भी देखा जा रहा है. हालांकि राजीव नयन बहुगुणा ने इसे खारिज किया और कहा कि अगर आम आदमी पार्टी इसका राजनीतिक फायदा उठाना चाह रही है, तो अन्य लोग भी क्यों नहीं उठा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 'सुंदरलाल बहुगुणा को मिले भारत रत्न', उत्तराखंड को लेकर केजरीवाल का मास्टर स्ट्रोक
क्या सुंदरलाल बहुगुणा का परिवार अब राजनीति में आएगा. इस सवाल पर राजीव नयन बहुगुणा ने कहा कि मेरे पिता भी राजनीति में थे मैं भी कुछ समय राजनीति में रहा हूं और मेरा मानना है कुछ लोगों को सक्रिय राजनीति छोड़कर चौकीदार की भूमिका निभानी चाहिए. उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने की किसी भी तरह की आकांक्षा नहीं है. मैं चुनावी राजनीति से दूर हूं, लेकिन आम आदमी पार्टी संगठन के प्रति मेरा सॉफ्ट कॉर्नर है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा में लगा पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा के नाम का शिलापट्ट
सुंदरलाल बहुगुणा की बेटी और राजीव नयन बहुगुणा की बहन मधु पाठक ने भी राजनीति में आने की बात को सिरे से खारिज किया. उन्होंने कहा कि मेरे पिता ने बहुत पहले ही राजनीति छोड़ दी थी. मेरी मां ने उनसे शादी के लिए शर्त यह रखी थी कि वे फिर राजनीति में नहीं आएंगे. इसलिए अब मेरे परिवार का राजनीति में जाने का कोई मतलब नहीं है. मधु पाठक ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने मेरे पिता के कार्यों को पहचाना और सम्मान दिया, इसके लिए उनका धन्यवाद.
ये भी पढ़ें: विख्यात पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा का निधन, पीएम मोदी बोले- देश का स्मारक ढह गया
बता दें कि मशहूर पर्यावरणविद और पद्म विभूषण से सम्मानित सुंदरलाल बहुगुणा के शिलापट्ट का अनावरण गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा परिसर में किया. विधानसभा में सदन के भीतर भी सुंदरलाल बहुगुणा की एक तस्वीर लगाई गई थी, जिस पर मुख्यमंत्री सहित उपमुख्यमंत्री और दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने पुष्पार्पण किया.