ETV Bharat / state

ईटीवी भारत से बोले राहुल गांधी- पीएम मोदी जहां जाएंगे नफरत फैलाएंगे - west bengal dispute

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस मुद्दों की बात कर रही है. कांग्रेस बेरोजगारी, कर्जमाफी, किसानों की हालत, न्याय योजना, राफेल और अंबानी की बात की है जबकि मोदी केवल आम, बादल और रडार की बात कर रहे हैं.

राहुल गांधी से खास बातचीत.
author img

By

Published : May 17, 2019, 4:08 PM IST

Updated : May 17, 2019, 7:33 PM IST

सोलन: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के चुनाव के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी हिमाचल प्रदेश के सोलन में रैली करने पहुंचे. रैली के बाद राहुल गांधी ने मंच से उतरकर ईटीवी भारत से सवालों का बेबाकी से जवाब दिया. राहुल ने साफ कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जहां भी जाएंगे केवल नफरत ही फैलाएंगे जबकि कांग्रेस का हथियार हमेशा से ही प्यार रहा है.

पढ़ें-- 'मोदी से पूछा जाता है कि आप आम कैसे खाते हैं? कुर्ता कैसे पहनते हैं?'

ईटीवी भारत के सवाल, राहुल गांधी के जवाब-

सवाल- 23 मई को आपके एग्जाम का रिजल्ट है, कुछ घबराहट है आपको?
जवाब- कोई घबराहट नहीं है. मजा आ रहा है. मैंने अपना काम पूरी ईमानदारी से किया है. जनता मालिक है जो वो चाहेगी मैं उसे मानूंगा. पूरा दम लगाकर, अपनी पूरी शक्ति से मैंने काम किया है, अब जो रिजल्ट आएगा वो आएगा.

पढ़ें-- जब राहुल गांधी ने जनता से लगवाया 'चौकीदार...' का नारा

सवाल- ऐसे क्या कारण हैं कि आपको इतना आत्मविश्वास है कि कांग्रेस जीतेगी और आपको बहुमत मिलेगा?

जवाब- दरअसल, मोदी जी ने तीन-चार बड़े वादे किये थे. बेरोजगारी की समस्या को हल करना, किसान की समस्या, भ्रष्टाचार से लड़ाई और अर्थव्यवस्था में सुधार. ये उनके वादे थे, जिसपर वो कुछ कर नहीं पाए. इनपर बात करने की बजाय नरेंद्र मोदी आम खाने की बात कर रहे हैं कि आम कैसे खाया जाता है.

इसी बीच मीडिया से नाराजगी जाहिर करते हुए राहुल ने शिकायत की कि मीडिया उनसे सही सवाल पूछती है और मोदी जी से पूछा जाता है कि आप आम कैसे खाते हैं? आपने कुर्ता क्यों काटा? आप कैसे कपड़े पहनते हो? मोदी जी रडार के बारे में बताइए. उन्होंने कहा कि मीडिया को पीएम मोदी से भी कड़े सवाल करने चाहिए. पीएम मोदी से एक प्रेस कांफ्रेंस करवा लीजिए. इसी बीच माहौल को हल्का करते हुये ईटीवी भारत ब्यूरो चीफ किरणकांत शर्मा ने आखिर राहुल गांधी से पूछ ही लिया कि पिछले दिनों उनको समोसे खाने वाला वीडियो काफी वायरल हुआ था. इस बात पर राहुल मुस्कुराए और पूछा कि क्या वो वीडियो सभी को अच्छा लगा...

सवाल- बीजेपी-कांग्रेस क्यों नहीं कर रही मुद्दों की बात
जवाब- राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस मुद्दों की बात कर रही है. मैंने बेरोजगारी, कर्जमाफी, किसानों की हालत, न्याय योजना, राफेल और अंबानी की बात की है. पीएम मोदी कभी आम खाने की बात करेंगे. कभी मेरे परिवार पर आक्रमण करेंगे, कभी मुझे गाली देंगे, कभी वो बदलों की बात करेंगे. उन्हें कंफ्यूजन है, क्योंकि मोदी को कांग्रेस पार्टी ने घेर लिया है वो चुनाव हारने जा रहे हैं. उनके दिल में घबराहट है, मैं समझता हूं...मेरे दिल में उनके लिए कोई नफरत नहीं है. जो भी नरेंद्र मोदी मेरी ओर फेकेंगे...चाहे कचरा फेकेंगे, गंध फेकेंगे लेकिन मैं उनको प्यार दूंगा...गले मिलकर प्यार दूंगा..

पढ़ें-- ईटीवी भारत से बोले राहुल गांधी- पीएम मोदी जहां जाएंगे नफरत फैलाएंगे

सवाल- आपको लगता है कि राष्ट्रभक्ति पर चुनाव जीता जा सकता है?
जवाब- हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था नरेंद्र मोदी ने नष्ट की है, क्या ये देशभक्ति का काम है. हिंदुस्तान की सबसे बड़ी शक्ति अर्थव्यवस्था है...क्या नोटबंदी, जीएसटी 'गब्बर सिंह टैक्स' देशभक्ति का काम था? हिंदुस्तान के लघु उद्योगों को खत्म करना देभक्ति का काम था? पुलवामा हमले पर कांग्रेस ने कहा था कि हम इसका राजनीतिक इस्तेमाल नहीं करेंगे... आपको याद होगा देशभक्त नरेंद्र मोदी मुंबई हमले के वक्त बाहर खड़े होकर भी राजनीति कर रहे थे. बीजेपी अब हमले का राजनीतिक फायदा उठाना चाहती थी. हम ये काम नहीं करते हैं.

सवाल- सत्ता में आने पर मेहुल चौकसी जैसे लोगों के लिए क्या फार्मूला है?
जवाब- हां, हमारे पास फार्मूला है, उसका नाम 'न्याय' है. न्याय होगा...मोदी ने राफेल में 30 हजार करोड़ चोरी करके अंबानी को दिए. इस दौरान इंटरव्यू के बीच राहुल गांधी ने लोगों से 'चौकीदार' वाले नारे लगवाए. उन्होंने कहा कि हमने मोदी से चार सवाल पूछे. पहला अंबानी को 30 हजार रुपये क्यों दिए? फ्रांस का राष्ट्रपति क्यों कह रहे हैं कि मोदी ने कहा कि अनिल अंबानी को प्रोजेक्ट देना है. नरेंद्र मोदी ने हिंदुस्तान में हवाई जहाज क्यों नहीं बनवाया? मोदी ने एचएएल से प्रोजेक्ट क्यों छिना?

इस बीच पीएम मोदी पर तंज कसते हुये राहुल ने कहा कि लोकसभा में डेढ़ घंटा 'चौकीदार' ने भाषण दिया. जैसे मैं आंख में आंख मिला रहा हूं ,वो ऐसे नहीं कर पाए, मोदी आंख में आंख नहीं मिला पाए.

आखिरी सवाल- जो बंगाल में हो रहा है उसे कैसे देखते हैं आप?

जवाब- जहां भी नरेंद्र मोदी जाते हैं वो नफरत फैलाते हैं.

सोलन: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के चुनाव के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी हिमाचल प्रदेश के सोलन में रैली करने पहुंचे. रैली के बाद राहुल गांधी ने मंच से उतरकर ईटीवी भारत से सवालों का बेबाकी से जवाब दिया. राहुल ने साफ कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जहां भी जाएंगे केवल नफरत ही फैलाएंगे जबकि कांग्रेस का हथियार हमेशा से ही प्यार रहा है.

पढ़ें-- 'मोदी से पूछा जाता है कि आप आम कैसे खाते हैं? कुर्ता कैसे पहनते हैं?'

ईटीवी भारत के सवाल, राहुल गांधी के जवाब-

सवाल- 23 मई को आपके एग्जाम का रिजल्ट है, कुछ घबराहट है आपको?
जवाब- कोई घबराहट नहीं है. मजा आ रहा है. मैंने अपना काम पूरी ईमानदारी से किया है. जनता मालिक है जो वो चाहेगी मैं उसे मानूंगा. पूरा दम लगाकर, अपनी पूरी शक्ति से मैंने काम किया है, अब जो रिजल्ट आएगा वो आएगा.

पढ़ें-- जब राहुल गांधी ने जनता से लगवाया 'चौकीदार...' का नारा

सवाल- ऐसे क्या कारण हैं कि आपको इतना आत्मविश्वास है कि कांग्रेस जीतेगी और आपको बहुमत मिलेगा?

जवाब- दरअसल, मोदी जी ने तीन-चार बड़े वादे किये थे. बेरोजगारी की समस्या को हल करना, किसान की समस्या, भ्रष्टाचार से लड़ाई और अर्थव्यवस्था में सुधार. ये उनके वादे थे, जिसपर वो कुछ कर नहीं पाए. इनपर बात करने की बजाय नरेंद्र मोदी आम खाने की बात कर रहे हैं कि आम कैसे खाया जाता है.

इसी बीच मीडिया से नाराजगी जाहिर करते हुए राहुल ने शिकायत की कि मीडिया उनसे सही सवाल पूछती है और मोदी जी से पूछा जाता है कि आप आम कैसे खाते हैं? आपने कुर्ता क्यों काटा? आप कैसे कपड़े पहनते हो? मोदी जी रडार के बारे में बताइए. उन्होंने कहा कि मीडिया को पीएम मोदी से भी कड़े सवाल करने चाहिए. पीएम मोदी से एक प्रेस कांफ्रेंस करवा लीजिए. इसी बीच माहौल को हल्का करते हुये ईटीवी भारत ब्यूरो चीफ किरणकांत शर्मा ने आखिर राहुल गांधी से पूछ ही लिया कि पिछले दिनों उनको समोसे खाने वाला वीडियो काफी वायरल हुआ था. इस बात पर राहुल मुस्कुराए और पूछा कि क्या वो वीडियो सभी को अच्छा लगा...

सवाल- बीजेपी-कांग्रेस क्यों नहीं कर रही मुद्दों की बात
जवाब- राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस मुद्दों की बात कर रही है. मैंने बेरोजगारी, कर्जमाफी, किसानों की हालत, न्याय योजना, राफेल और अंबानी की बात की है. पीएम मोदी कभी आम खाने की बात करेंगे. कभी मेरे परिवार पर आक्रमण करेंगे, कभी मुझे गाली देंगे, कभी वो बदलों की बात करेंगे. उन्हें कंफ्यूजन है, क्योंकि मोदी को कांग्रेस पार्टी ने घेर लिया है वो चुनाव हारने जा रहे हैं. उनके दिल में घबराहट है, मैं समझता हूं...मेरे दिल में उनके लिए कोई नफरत नहीं है. जो भी नरेंद्र मोदी मेरी ओर फेकेंगे...चाहे कचरा फेकेंगे, गंध फेकेंगे लेकिन मैं उनको प्यार दूंगा...गले मिलकर प्यार दूंगा..

पढ़ें-- ईटीवी भारत से बोले राहुल गांधी- पीएम मोदी जहां जाएंगे नफरत फैलाएंगे

सवाल- आपको लगता है कि राष्ट्रभक्ति पर चुनाव जीता जा सकता है?
जवाब- हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था नरेंद्र मोदी ने नष्ट की है, क्या ये देशभक्ति का काम है. हिंदुस्तान की सबसे बड़ी शक्ति अर्थव्यवस्था है...क्या नोटबंदी, जीएसटी 'गब्बर सिंह टैक्स' देशभक्ति का काम था? हिंदुस्तान के लघु उद्योगों को खत्म करना देभक्ति का काम था? पुलवामा हमले पर कांग्रेस ने कहा था कि हम इसका राजनीतिक इस्तेमाल नहीं करेंगे... आपको याद होगा देशभक्त नरेंद्र मोदी मुंबई हमले के वक्त बाहर खड़े होकर भी राजनीति कर रहे थे. बीजेपी अब हमले का राजनीतिक फायदा उठाना चाहती थी. हम ये काम नहीं करते हैं.

सवाल- सत्ता में आने पर मेहुल चौकसी जैसे लोगों के लिए क्या फार्मूला है?
जवाब- हां, हमारे पास फार्मूला है, उसका नाम 'न्याय' है. न्याय होगा...मोदी ने राफेल में 30 हजार करोड़ चोरी करके अंबानी को दिए. इस दौरान इंटरव्यू के बीच राहुल गांधी ने लोगों से 'चौकीदार' वाले नारे लगवाए. उन्होंने कहा कि हमने मोदी से चार सवाल पूछे. पहला अंबानी को 30 हजार रुपये क्यों दिए? फ्रांस का राष्ट्रपति क्यों कह रहे हैं कि मोदी ने कहा कि अनिल अंबानी को प्रोजेक्ट देना है. नरेंद्र मोदी ने हिंदुस्तान में हवाई जहाज क्यों नहीं बनवाया? मोदी ने एचएएल से प्रोजेक्ट क्यों छिना?

इस बीच पीएम मोदी पर तंज कसते हुये राहुल ने कहा कि लोकसभा में डेढ़ घंटा 'चौकीदार' ने भाषण दिया. जैसे मैं आंख में आंख मिला रहा हूं ,वो ऐसे नहीं कर पाए, मोदी आंख में आंख नहीं मिला पाए.

आखिरी सवाल- जो बंगाल में हो रहा है उसे कैसे देखते हैं आप?

जवाब- जहां भी नरेंद्र मोदी जाते हैं वो नफरत फैलाते हैं.

Intro:Body:

ईटीवी भारत से राहुल गांधी ने कहा- 'पीएम मोदी जहां जाएंगे नफरत फैलाएंगे'

सोलन: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के चुनाव के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी हिमाचल प्रदेश के सोलान में रैली करने पहुंचे. रैली के बाद राहुल गांधी ने मंच से उतरकर ईटीवी भारत से सवालों का बेबाकी से जवाब दिया. साथ ही उन्होंने 23 मई को आगामी लोकसभा चुनाव परिणाम के दिन जीत का दावा किया है.

बंगाल हिंसा पर क्या कहना है आपका?

राहुल गांधी ने कहा कि जहां भी मोदी जाएंगे वहां नफरत फैलाएंगे.... 

रिजल्ट को लेकर घबराहट है?

राहुल गांधी ने कहा कि मैंने अपना काम पूरा ईमानदारी से किया है. अब जो रिजल्ट आएगा वो आएगा. उन्होंने कहा कि बहुत मजा आ रहा है. जो जनता कहेगी वो मानेंगे. पीएम मोदी पर वार करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी ने बेरोजगारी, किसान और कई मुद्दों पर बडे़ वादे किए थे, लेकिन इन पर मोदी सरकार कुछ नहीं करा है. आजकल पीएम मोदी आम खाने की बात कर रहे हैं.

मीडिया से नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि मीडिया मुझसे सही सवाल पूछती है...मोदी जी से पूछा जाता है कि आप आम कैसे खाते हैं? मोदी जी रडार के बारे में बताइए. उन्होंने कहा कि मीडिया को पीएम मोदी से कड़े सवाल करने चाहिए. पीएम मोदी से एक प्रेस कांफ्रेंस करवा लीजिए.



बीजेपी कांग्रेस नहीं कर रहीं मुद्दों की बात

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस मुद्दों की बात कर रही है. मैंने बेरोजगारी, कर्जमाफी, किसानों की हालत, न्याय योजना, राफेल और अंबानी की बात की है. पीएम मोदी कभी आम खाने की बात करेंगे. कभी मेरे परिवार को गाली देंगे, कभी वो बदलों की बात करेंगे.  कंफ्यूजन है, क्योंकि मोदी को कांग्रेस पार्टी ने घेर लिया है वो चुनाव हारने जा रहे हैं. उनके दिल में घबराहट है, मैं समझता हूं... मेरे दिल में उनके लिए कोई नफरत नहीं है. जो भी नरेंद्र मोदी मेरी ओर फेकेंगे..कचड़ा फेकेंगे,,गंध फेकेंगे लेकिन मैं उनको प्यार दूंगा... गले मिलकर प्यार दूंगा..

राष्ट्रभक्ति पर चुनाव जीता जा सकता है

हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था मोदी ने नष्ट की है. ये देशभक्ति का काम नहीं है. हिंदुस्तान की सबसे बड़ी शक्ति अर्थव्यवस्था है... क्या नोटबंदी जीएसटी देशभक्ति का काम था... हिंदुस्तान के लघु उद्योगों को खत्म करना देभक्ति का काम था...पुलवामा हमले पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कहा था कि पुलवामा हमले का हम राजनीतिक इस्तेमाल नहीं करेंगे...आपको याद होगा देशभक्त नरेंद्र मोदी मुंबई हमले के वक्त बाहर खड़े होकर राजनीति कर रहे थे. बीजेपी अब हमले का राजनीतिक फायदा उठाना चाहती थी. हम ये काम नहीं करते हैं.

सत्ता में आने पर मेहुल चौकसी जैसे लोगों के लिए क्या फार्मुला है...

उन्होंने कहा कि  हमारे पास फार्मूला है, उसका नाम 'न्याय' है. न्याय होगा...मोदी ने राफेल में 30 हजार करोड़ चोरी करके अंबानी को दिए. इस दौरान इंटरव्यू के बीच राहुल गांधी ने लोगों से चौकीदार चोर है के नारे लगवाए. उन्होंने कहा कि हमने मोदी से चार सवाल पूछे. पहला अंबानी को 30 हजार रुपये क्यों दिए? फ्रांस का राष्ट्रपति क्यों कह रहा है कि मोदी ने कहा कि अनिल अंबानी को प्रोजेक्ट देना है.  नरेंद्र मोदी ने हिंदुस्तान में हवाई जहाज क्यों नहीं बनवाया. मोदी ने एचएएल से प्रोजेक्ट क्यों छिना? लोकसभा में डेढ़ घंटा चौकीदार ने भाषण दिया. मोदी आंख में आंख नहीं मिला पाए. 


Conclusion:
Last Updated : May 17, 2019, 7:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.