ETV Bharat / state

दुबई से लौटे महाराज, बोले- जल्द आएगा अरब से इन्वेस्टमेंट, चारधाम यात्रा पर कही ये बात - Chardham Yatra 2022

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज (Tourism Minister Satpal Maharaj) दुबई दौरे से वापस आ चुके हैं. दुबई से लौटने के बाद सतपाल महाराज से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि दुबई के इन्वेस्टर्स ने उत्तराखंड में इन्वेस्टमेंट की इच्छा जाहिर की है. साथ ही उन्होंने विपक्ष के आरोपों पर भी पलटवार किया है.

Satpal Maharaj
सतपाल महाराज
author img

By

Published : May 16, 2022, 2:12 PM IST

Updated : May 16, 2022, 5:09 PM IST

देहरादून: प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज दुबई में 9 से 12 मई तक चले अरब ट्रैवल मार्ट (Arabian Travel Market 2022) में हिस्सा लेकर उत्तराखंड आ गए हैं. आज सुबह कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज वापस देहरादून पहुंचे. इस मौके पर ईटीवी भारत ने सतपाल महाराज से एक्सक्लूसिव बातचीत की. सतपाल महाराज ने ईटीवी भारत को बताया कि उन्हें दुबई में इंटरनेशनल ट्रैवल मार्ट में भारत का नेतृत्व करने का मौका मिला. इस दौरान उन्होंने भारत और खास तौर से उत्तराखंड में पर्यटन के कई नए अवसरों को लेकर चर्चा की.

केदारनाथ में होगा इन्वेस्टमेंट: पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि ट्रैवल मार्ट में उन्होंने उत्तराखंड का प्रेजेंटेशन दिया गया, जिसे देखने के बाद इन्वेस्टर्स उत्तराखंड के प्रति काफी प्रभावित नजर आए. सतपाल महाराज ने कहा कि केदारनाथ जैसी जगहों पर इन्वेस्ट करने के लिए अंतरराष्ट्रीय इन्वेस्टर काफी ज्यादा इच्छुक हैं. इन्वेस्टर केदारनाथ धाम में अपना भोजनालय खोलना चाहते हैं, जिसके लिए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने इन्वेस्टर के आवेदन भी लिए हैं.

उत्तराखंड में आएगा जल्द अरब का इन्वेस्टमेंट- सतपाल महाराज

उन्होंने कहा कि टिहरी झील को देखकर दुबई के लोग बेहद आकर्षित नजर आए. ऐसे में ट्रैवल मार्ट में इन्वेस्टर्स ने टिहरी झील से आबूधाबी की दूरी कम करने के लिए अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की जरूरत महसूस की. सतपाल महाराज ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनने से यहां से दो फ्लाइट सीधे आबूधाबी के लिए जाएंगी, जिसके बाद उत्तराखंड में अंतरराष्ट्रीय पर्यटन अपने अगले आयाम पर जाएगा.
पढ़ें- चारधाम यात्रा: 'दर्शन कराओ या प्राण ले लो', ऋषिकेश में छलका हैदराबाद के तीर्थयात्रियों का दर्द

आलोचकों को सतपाल महाराज ने दिया जवाब: सतपाल महाराज ने ईटीवी भारत के माध्यम से विपक्ष के तमाम सवालों का जवाब दिया है. सतपाल महाराज ने कहा कि उनका दुबई दौरा पहले से निर्धारित था. केदारनाथ में यात्रा बेहद सुचारू रूप से चल रही है. इसके साथ ही यात्रा में हो रही मौतों पर भी महाराज ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि उच्च हिमालयी क्षेत्र में जाने से पहले यात्रा पर आने वाले लोगों को अपने स्वास्थ्य को समझना होगा. उन्होंने कहा कि केदारनाथ बदरीनाथ सहित चारों धामों में जाने से पहले यात्रियों को पहले अपने शरीर को जगह के हिसाब से ढालना होगा. उन्होंने कहा कि यात्रा को केयरिंग कैपेसिटी के हिसाब से चलाया जा रहा है.

देहरादून: प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज दुबई में 9 से 12 मई तक चले अरब ट्रैवल मार्ट (Arabian Travel Market 2022) में हिस्सा लेकर उत्तराखंड आ गए हैं. आज सुबह कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज वापस देहरादून पहुंचे. इस मौके पर ईटीवी भारत ने सतपाल महाराज से एक्सक्लूसिव बातचीत की. सतपाल महाराज ने ईटीवी भारत को बताया कि उन्हें दुबई में इंटरनेशनल ट्रैवल मार्ट में भारत का नेतृत्व करने का मौका मिला. इस दौरान उन्होंने भारत और खास तौर से उत्तराखंड में पर्यटन के कई नए अवसरों को लेकर चर्चा की.

केदारनाथ में होगा इन्वेस्टमेंट: पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि ट्रैवल मार्ट में उन्होंने उत्तराखंड का प्रेजेंटेशन दिया गया, जिसे देखने के बाद इन्वेस्टर्स उत्तराखंड के प्रति काफी प्रभावित नजर आए. सतपाल महाराज ने कहा कि केदारनाथ जैसी जगहों पर इन्वेस्ट करने के लिए अंतरराष्ट्रीय इन्वेस्टर काफी ज्यादा इच्छुक हैं. इन्वेस्टर केदारनाथ धाम में अपना भोजनालय खोलना चाहते हैं, जिसके लिए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने इन्वेस्टर के आवेदन भी लिए हैं.

उत्तराखंड में आएगा जल्द अरब का इन्वेस्टमेंट- सतपाल महाराज

उन्होंने कहा कि टिहरी झील को देखकर दुबई के लोग बेहद आकर्षित नजर आए. ऐसे में ट्रैवल मार्ट में इन्वेस्टर्स ने टिहरी झील से आबूधाबी की दूरी कम करने के लिए अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की जरूरत महसूस की. सतपाल महाराज ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनने से यहां से दो फ्लाइट सीधे आबूधाबी के लिए जाएंगी, जिसके बाद उत्तराखंड में अंतरराष्ट्रीय पर्यटन अपने अगले आयाम पर जाएगा.
पढ़ें- चारधाम यात्रा: 'दर्शन कराओ या प्राण ले लो', ऋषिकेश में छलका हैदराबाद के तीर्थयात्रियों का दर्द

आलोचकों को सतपाल महाराज ने दिया जवाब: सतपाल महाराज ने ईटीवी भारत के माध्यम से विपक्ष के तमाम सवालों का जवाब दिया है. सतपाल महाराज ने कहा कि उनका दुबई दौरा पहले से निर्धारित था. केदारनाथ में यात्रा बेहद सुचारू रूप से चल रही है. इसके साथ ही यात्रा में हो रही मौतों पर भी महाराज ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि उच्च हिमालयी क्षेत्र में जाने से पहले यात्रा पर आने वाले लोगों को अपने स्वास्थ्य को समझना होगा. उन्होंने कहा कि केदारनाथ बदरीनाथ सहित चारों धामों में जाने से पहले यात्रियों को पहले अपने शरीर को जगह के हिसाब से ढालना होगा. उन्होंने कहा कि यात्रा को केयरिंग कैपेसिटी के हिसाब से चलाया जा रहा है.

Last Updated : May 16, 2022, 5:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.