ETV Bharat / state

देहरादून: रेस्टोरेंट में छापेमारी, बिना लाइसेंस बेची जा रही थी शराब - देहरादून रेस्टोरेंट में छापा समाचार

देहरादून में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी प्रवर्तन विभाग ने राजपुर रोड पर स्थित ब्लैक पर्ल रेस्टोरेंट में छापा मारा. छापेमारी के दौरान पाया गया कि रेस्टोरेंट संचालक बिना लाइसेंस के शराब बेच रहा था.

dehradun raid in restaurant news
रेस्टोरेंट में छापेमारी.
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 2:16 PM IST

देहरादून: आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत गुरुवार रात आबकारी प्रवर्तन विभाग ने राजपुर रोड पर स्थित एक रेस्टोरेंट में छापा मारा. चेकिंग के दौरान मौके से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई. रेस्टोरेंट के बाहर बार का बोर्ड तो है, लेकिन रेस्टोरेंट संचालक ने बार का लाइसेंस नहीं लिया था और रेस्टोरेंट संचालक बिना लाइसेंस के ग्राहकों को शराब पिलाने का काम कर रहा था.

आबकारी विभाग द्वारा 6 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत राजपुर रोड पर स्थित ब्लैक पर्ल रेस्टोरेंट आबकारी प्रवर्तन की टीम ने कुछ लोगों को ग्राहक बनाकर रेस्टोरेंट में भेजा और शराब का ऑर्डर करने के बाद ग्राहकों को शराब परोसी गई. कुछ देर बाद ही प्रवर्तन टीम भी रेस्टोरेंट आ गई और रेस्टोरेंट की तलाशी लेने के बाद मौके से 20 बोतल अंग्रेजी शराब और 25 बीयर की केन बरामद की गई.

यह भी पढे़ं-देहरादून में ऑनलाइन सट्टे का कारोबार चरम पर, पुलिस के लिए बड़ी चुनौती

आबकारी प्रवर्तन विभाग के मनोज उपाध्यय ने बताया कि पिछले कई महीनों से रेस्टोरेंट की शिकायत आ रही थी और रेस्टोरेंट संचालक ने रेस्टोरेंट के बाहर बार बोर्ड लगा रखा है, लेकिन रेस्टोरेंट संचालक के पास बार का लाइसेंस नहीं है. प्रवर्तन की टीम ने रेस्टोरेंट के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रशासन को सूचित किया है.

देहरादून: आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत गुरुवार रात आबकारी प्रवर्तन विभाग ने राजपुर रोड पर स्थित एक रेस्टोरेंट में छापा मारा. चेकिंग के दौरान मौके से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई. रेस्टोरेंट के बाहर बार का बोर्ड तो है, लेकिन रेस्टोरेंट संचालक ने बार का लाइसेंस नहीं लिया था और रेस्टोरेंट संचालक बिना लाइसेंस के ग्राहकों को शराब पिलाने का काम कर रहा था.

आबकारी विभाग द्वारा 6 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत राजपुर रोड पर स्थित ब्लैक पर्ल रेस्टोरेंट आबकारी प्रवर्तन की टीम ने कुछ लोगों को ग्राहक बनाकर रेस्टोरेंट में भेजा और शराब का ऑर्डर करने के बाद ग्राहकों को शराब परोसी गई. कुछ देर बाद ही प्रवर्तन टीम भी रेस्टोरेंट आ गई और रेस्टोरेंट की तलाशी लेने के बाद मौके से 20 बोतल अंग्रेजी शराब और 25 बीयर की केन बरामद की गई.

यह भी पढे़ं-देहरादून में ऑनलाइन सट्टे का कारोबार चरम पर, पुलिस के लिए बड़ी चुनौती

आबकारी प्रवर्तन विभाग के मनोज उपाध्यय ने बताया कि पिछले कई महीनों से रेस्टोरेंट की शिकायत आ रही थी और रेस्टोरेंट संचालक ने रेस्टोरेंट के बाहर बार बोर्ड लगा रखा है, लेकिन रेस्टोरेंट संचालक के पास बार का लाइसेंस नहीं है. प्रवर्तन की टीम ने रेस्टोरेंट के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रशासन को सूचित किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.