ETV Bharat / state

देहरादून में ओवर रेट में बेची जा रही थी शराब, आबकारी विभाग ने 4 दुकानों का किया चालान

देहरादून में ओवर रेट में शराब की बिक्री करने पर आबकारी विभाग ने 4 दुकानों का चालान किया है. विभाग की कार्रवाई के दौरान दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा है. यह कार्रवाई आबकारी विभाग ने डीएम के निर्देश के बाद किया है.

over rating of liquor in Dehradun
ओवर रेट में शराब
author img

By

Published : May 16, 2022, 10:41 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में शराब और बीयर की दुकानों में ओवर रेटिंग की शिकायतें मिलनी आम हो गई है. देहरादून में भी शराब की ओवर रेटिंग जारी है. इसी कड़ी में जिलाधिकारी के निर्देश पर आबकारी विभाग की टीम ने शराब की दुकानों में छापेमारी की. इस दौरान टीम ने कई दुकानदारों को ओवर रेट में शराब बेचते हुए रंगे हाथ पकड़ा. जिस पर टीम चार दुकानों का चालान किया है.

दरअसल, देहरादून में ओवर रेट में शराब (Wine) और बीयर (Beer) बेची जा रही थी. जिसकी शिकायत जिलाधिकारी आर राजेश कुमार के पास भी पहुंची. जिसका संज्ञान लेते हुए उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी को शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग रोकने के निर्देश दिए. डीएम से निर्देश मिलने के बाद ही आबकारी विभाग जागा है.

ये भी पढ़ेंः जाम छलकाने में उत्तराखंड सबसे अव्वल! महिलाओं में बढ़ रहा मोटापा

इसी कड़ी में आबकारी विभाग की टीम ने विदेशी शराब की दुकान कांवली रोड, जीएमएस रोड, ट्रांसपोर्ट नगर और बीयर की दुकान सुभाष नगर में निरीक्षण किया. इन दुकानों पर ओवर रेटिंग (over rating of liquor in Dehradun) पाए जाने पर सभी चारों दुकानों का चालान किया. आबकारी के निरीक्षण से दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा.

देहरादून जिलाधिकारी आर राजेश कुमार (Dehradun DM R Rajesh Kumar) ने बताया कि जिले में शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सभी आबकारी निरीक्षकों से अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई करने को कहा गया है.

देहरादूनः उत्तराखंड में शराब और बीयर की दुकानों में ओवर रेटिंग की शिकायतें मिलनी आम हो गई है. देहरादून में भी शराब की ओवर रेटिंग जारी है. इसी कड़ी में जिलाधिकारी के निर्देश पर आबकारी विभाग की टीम ने शराब की दुकानों में छापेमारी की. इस दौरान टीम ने कई दुकानदारों को ओवर रेट में शराब बेचते हुए रंगे हाथ पकड़ा. जिस पर टीम चार दुकानों का चालान किया है.

दरअसल, देहरादून में ओवर रेट में शराब (Wine) और बीयर (Beer) बेची जा रही थी. जिसकी शिकायत जिलाधिकारी आर राजेश कुमार के पास भी पहुंची. जिसका संज्ञान लेते हुए उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी को शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग रोकने के निर्देश दिए. डीएम से निर्देश मिलने के बाद ही आबकारी विभाग जागा है.

ये भी पढ़ेंः जाम छलकाने में उत्तराखंड सबसे अव्वल! महिलाओं में बढ़ रहा मोटापा

इसी कड़ी में आबकारी विभाग की टीम ने विदेशी शराब की दुकान कांवली रोड, जीएमएस रोड, ट्रांसपोर्ट नगर और बीयर की दुकान सुभाष नगर में निरीक्षण किया. इन दुकानों पर ओवर रेटिंग (over rating of liquor in Dehradun) पाए जाने पर सभी चारों दुकानों का चालान किया. आबकारी के निरीक्षण से दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा.

देहरादून जिलाधिकारी आर राजेश कुमार (Dehradun DM R Rajesh Kumar) ने बताया कि जिले में शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सभी आबकारी निरीक्षकों से अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई करने को कहा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.