देहरादूनः आबकारी विभाग 12 अक्टूबर तक देहरादून और हरिद्वार में शराब तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाएगा. इस मामले में आबकारी आयुक्त प्रदीप कुमार ने लिखित आदेश जारी कर दिए हैं. इस विशेष अभियान के दौरान आबकारी विभाग की टीम अवैध रूप से शराब निकालने वाले अड्डों को नष्ट करने के साथ ही होटल, रेस्टोरेंट, बस स्टेशन व रेलवे स्टेशन जैसे तमाम जगहों पर अवैध शराब बिक्री के स्थानों पर छापेमारी करेगी.
आबकारी विभाग की विशेष टीम द्वारा शराब नशा तस्करों पर विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई करने के संबंध में प्रतिदिन की रिपोर्ट तैयार की जाएगी. दैनिक कार्रवाई की रिपोर्ट आबकारी कमिश्नर कार्यालय में प्रस्तुत करने के साथ ही गढ़वाल मंडल के व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं.
- अवैध रूप से शराब तैयार करने वाले अड्डों में छापेमारी कर उन्हें नष्ट करना.
- रेलवे व बस स्टेशन के साथ-साथ रेस्टोरेंट, ईट भट्टों और तमाम उन स्थानों पर जहां अवैध रूप से शराब पिलाई जा रही है, वहां सघन चेकिंग और छापेमारी कर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
- देहरादून-हरिद्वार जनपद में नशीली पदार्थों की बिक्री, सड़क और लिंक रोड के किनारे नशा तस्करी करने वाले अपराधियों की धरपकड़ पकड़ कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ेंः कोरोना मृत्यु दर पर सीएम त्रिवेंद्र का बयान, कहा- इसलिए हो रही ज्यादा मौत
- हरिद्वार और देहरादून जनपद में नारकोटिक्स के अवैध बिक्री वाले अड्डों पर छापेमारी कर तस्करों की धरपकड़ की जाएगी.
- नदियों व झीलों के साथ-साथ जंगल के किनारे व पिकनिक स्थलों पर शिकायत के आधार पर छापेमारी कर अवैध रूप से नशा करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.
- अन्तरराज्यीय सीमा में नशा तस्करों की धरपकड़ के लिए प्रभावी चेकिंग छापेमारी कर विशेष कार्रवाई की जाएगी.
- अधिकृत आबकारी दुकानों के अतिरिक्त अवैध शराब की बिक्री स्थलों में छापेमारी कर समूल नष्ट करने की कार्रवाई की जाएगी.