ऋषिकेश: नई आबकारी नीति के तहत तीर्थनगरी ऋषिकेश में आबकारी विभाग की ओर से खोले गए तीन शराब के डिपार्टमेंटल स्टोर के खिलाफ जन विरोध पिछले एक महीने से जारी है. इस विरोध के कारण इन सभी शराब डिपार्टमेंटल स्टोर पर बंदी का संकट मंडराने लगा है. आबकारी विभाग की ओर से इन स्टोर के लाइसेंस धारकों को नोटिस जारी किया गया है. विभाग ने नोटिस के जरिए एक सप्ताह के भीतर जवाब देने को कहा गया है. संतोषजनक जवाब ना मिलने पर लाइसेंस निरस्त करने की चेतावनी दी गई है.
आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट ने बताया कि ऋषिकेश के शैल विहार, देहरादून रोड और निर्मल बाग पशुलोक क्षेत्र में पवन सिंह निवासी एमडीडीए कॉलोनी डालनवाला देहरादून को अंग्रेजी शराब बिक्री के डिपार्टमेंटल स्टोर का लाइसेंस जारी किया गया है. इसी तरह माल देवता रायपुर देहरादून निवासी गणेश रावत को वीरभद्र ऋषिकेश में डिपार्टमेंटल स्टोर का लाइसेंस दिया गया है. इन तीनों ही स्टोर के लाइसेंसधारकों को विभाग की ओर से नोटिस जारी किया गया है.
ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश में तेज हुआ शराब डिपार्टमेंटल स्टोर का विरोध, प्रदर्शनकारियों ने बोला हल्ला
प्रेरणा बिष्ट ने बताया कि नोटिस जारी कर कहा गया है कि आपके शराब डिपार्टमेंटल स्टोर के खिलाफ स्थानीय लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. नोटिस में कहा गया है कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्यों न आपके डिपार्टमेंटल स्टोर के लाइसेंस को निरस्त कर दिया जाए? उक्त संदर्भ में 7 दिन के भीतर अपना जवाब दें. नोटिस में ये भी कहा गया है कि संतोषजनक उत्तर ना मिलने पर उच्चाधिकारी की ओर से लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी.