ETV Bharat / state

पूर्व सैनिकों ने की धामी को CM बनाने की मांग, बोले- सैनिक का बेटे होने के नाते समझते हैं हमारा दर्द

author img

By

Published : Mar 13, 2022, 9:25 PM IST

देहरादून में इलेक्ट्रॉनिक एंड मैकेनिकल इंजीनियरिंग कोर सेवानिवृत्त गैर राजनीतिक सैनिक संस्था ने होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान पूर्व सैनिकों ने उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी को एक बार फिर से सीएम बनाने की मांग की.

Ex servicemen raised demand to make Pushkar Dhami once again CM
पूर्व सैनिकों ने की धामी को CM बनाने की मांग

देहरादून: उत्तराखंड में चुनावी परिणाम आने के साथ ही होली की धूम शुरू हो गई है. जिससे पूर्व सैनिक भी अछूते नहीं हैं. इसी कड़ी में देहरादून के एक निजी वेडिंग प्वाइंट में इलेक्ट्रॉनिक एंड मैकेनिकल इंजीनियरिंग कोर सेवानिवृत्त गैर राजनीतिक सैनिक संस्था ने होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया है. इस मौके पर पूर्व सैनिकों ने पुष्कर सिंह धामी को सीएम बनाने की मांग की.

होली मिलन समारोह में पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों ने एक दूसरे को पुष्प और चंदन टीका लगाकर होली समारोह मनाया. इस अवसर पर ईएमई कोर सेवानिवृत्त गैर राजनीतिक सैनिक संस्था के संस्थापक आरएन असवाल ने कहा प्रदेश में पूर्व सैनिकों को भी राजनीतिक प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए. ताकि उनकी समस्याओं का समाधान हो सके. प्रदेश को एक और मुख्यमंत्री मिलने जा रहा है, जिसकी कवायद जोर शोर से चल रही है.

ये भी पढ़ें: जीत का अजीबो-गरीब जश्न, गणेश जोशी के स्वागत में निकाली एंबुलेंस रैली

उन्होंने कहा हम यह चाहते हैं कि पुष्कर धामी को दोबारा मुख्यमंत्री के रूप में चुना जाए. क्योंकि वह पूर्व सैनिक के बेटे हैं और सैनिक की बातों को और उनके सम्मान को बहुत अच्छी तरह से समझते हैं. ऐसे में हम सब उनको अपना समर्थन देते हैं. जिस तरीके से पुष्कर धामी ने अपने नेतृत्व में भाजपा को सत्ता में वापसी कराई है, ऐसे में उन्हें एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनने का मौका दिया जाना चाहिए. क्योंकि मुख्यमंत्री रहते हुए वह सैनिकों के हितों के लिए कार्य कर रहे थे और वह सैनिक परिवार से भी आते हैं.

देहरादून: उत्तराखंड में चुनावी परिणाम आने के साथ ही होली की धूम शुरू हो गई है. जिससे पूर्व सैनिक भी अछूते नहीं हैं. इसी कड़ी में देहरादून के एक निजी वेडिंग प्वाइंट में इलेक्ट्रॉनिक एंड मैकेनिकल इंजीनियरिंग कोर सेवानिवृत्त गैर राजनीतिक सैनिक संस्था ने होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया है. इस मौके पर पूर्व सैनिकों ने पुष्कर सिंह धामी को सीएम बनाने की मांग की.

होली मिलन समारोह में पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों ने एक दूसरे को पुष्प और चंदन टीका लगाकर होली समारोह मनाया. इस अवसर पर ईएमई कोर सेवानिवृत्त गैर राजनीतिक सैनिक संस्था के संस्थापक आरएन असवाल ने कहा प्रदेश में पूर्व सैनिकों को भी राजनीतिक प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए. ताकि उनकी समस्याओं का समाधान हो सके. प्रदेश को एक और मुख्यमंत्री मिलने जा रहा है, जिसकी कवायद जोर शोर से चल रही है.

ये भी पढ़ें: जीत का अजीबो-गरीब जश्न, गणेश जोशी के स्वागत में निकाली एंबुलेंस रैली

उन्होंने कहा हम यह चाहते हैं कि पुष्कर धामी को दोबारा मुख्यमंत्री के रूप में चुना जाए. क्योंकि वह पूर्व सैनिक के बेटे हैं और सैनिक की बातों को और उनके सम्मान को बहुत अच्छी तरह से समझते हैं. ऐसे में हम सब उनको अपना समर्थन देते हैं. जिस तरीके से पुष्कर धामी ने अपने नेतृत्व में भाजपा को सत्ता में वापसी कराई है, ऐसे में उन्हें एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनने का मौका दिया जाना चाहिए. क्योंकि मुख्यमंत्री रहते हुए वह सैनिकों के हितों के लिए कार्य कर रहे थे और वह सैनिक परिवार से भी आते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.