ETV Bharat / state

कोरोनाः सतपाल महाराज की पत्नी अमृता रावत का एम्स ऋषिकेश में चल रहा इलाज, हालत में सुधार

उत्तराखंड की पूर्व मंत्री और कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी अमृता रावत को ऋषिकेश एम्स के कोविड वार्ड में भर्ती किया गया है. फिलहाल उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है. जबकि, एक महिला को भी भर्ती किया गया है.

amrita rawat
अमृता रावत का इलाज
author img

By

Published : May 31, 2020, 8:51 PM IST

ऋषिकेशः कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी और पूर्व मंत्री अमृता रावत का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें ऋषिकेश एम्स में भर्ती किया गया है. उन्हें अस्पताल के सी-ब्लॉक स्थित कोविड एरिया में रखा गया है. जहां पर डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य पर निगरानी बनाए हुए है. उधर, एम्स में कोविड टेस्टिंग कराने वाले दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.

गौर हो कि, बीते शनिवार को पूर्व मंत्री अमृता रावत का स्वास्थ्य खराब होने पर देहरादून में कोविड टेस्ट किया गया था. जहां उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी. लिहाजा, उन्हें रविवार की सुबह एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर उनका इलाज जारी है.

पूर्व कैबिनेट मंत्री अमृता रावत की हालत में सुधार.

ये भी पढ़ेंः EXCLUSIVE: कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज सहित पूरा परिवार और दर्जनों भक्त कोरोना पॉजिटिव

एम्स हॉस्पिटल अफेयर्स डीन यूबी मिश्रा ने बताया कि अमृता रावत के इलाज में डॉक्टर जुटे हुए हैं. अमृता रावत का टेस्ट किया गया, लेकिन अभी उनमें कोई सिम्टम्स नहीं आया है. उनकी हालत में सुधार है. उनके साथ एक और महिला भी हैं, जिनके सैंपल की भी जांच की जा रही है.

वहीं, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और उनके दो बेटे- बहुएं भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. एक बेटे की रिपोर्ट पर संशय है, इसलिए उनका दोबारा सैंपल लिया जाएगा. साथ ही उनके स्टाफ के 17 लोग पॉजिटिव मिले हैं और 6 की दोबारा से जांच की जाएगी. वहीं 12 स्टाफ की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

ऋषिकेशः कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी और पूर्व मंत्री अमृता रावत का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें ऋषिकेश एम्स में भर्ती किया गया है. उन्हें अस्पताल के सी-ब्लॉक स्थित कोविड एरिया में रखा गया है. जहां पर डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य पर निगरानी बनाए हुए है. उधर, एम्स में कोविड टेस्टिंग कराने वाले दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.

गौर हो कि, बीते शनिवार को पूर्व मंत्री अमृता रावत का स्वास्थ्य खराब होने पर देहरादून में कोविड टेस्ट किया गया था. जहां उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी. लिहाजा, उन्हें रविवार की सुबह एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर उनका इलाज जारी है.

पूर्व कैबिनेट मंत्री अमृता रावत की हालत में सुधार.

ये भी पढ़ेंः EXCLUSIVE: कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज सहित पूरा परिवार और दर्जनों भक्त कोरोना पॉजिटिव

एम्स हॉस्पिटल अफेयर्स डीन यूबी मिश्रा ने बताया कि अमृता रावत के इलाज में डॉक्टर जुटे हुए हैं. अमृता रावत का टेस्ट किया गया, लेकिन अभी उनमें कोई सिम्टम्स नहीं आया है. उनकी हालत में सुधार है. उनके साथ एक और महिला भी हैं, जिनके सैंपल की भी जांच की जा रही है.

वहीं, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और उनके दो बेटे- बहुएं भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. एक बेटे की रिपोर्ट पर संशय है, इसलिए उनका दोबारा सैंपल लिया जाएगा. साथ ही उनके स्टाफ के 17 लोग पॉजिटिव मिले हैं और 6 की दोबारा से जांच की जाएगी. वहीं 12 स्टाफ की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.